Rajasthan Police

जानिए Rajasthan police constable salary In Hindi 2024 | Training| Per month 5 -10 years

नमस्कार दोस्तों ,आप का Policeinindia. Com में स्वागत है। इस आर्टिकल ,”Rajasthan police constable salary In Hindi” के माध्यम से हम आप को राजस्थान पुलिस कांस्टेबल सैलरी , During Training, salary per month, after 7th pay commission, 5 years , 10 years के बारे में विस्तार में जानकारी देने जा रहे है।
इसलिए आर्टिकल पूरा पढ़े।

क्या आप Rajasthan Police Constable में अपना career बनाना चाहते है ?

यदि आप एक स्टूडेंट है तो अभी आप को police constable salary के वारे में जनना बहुत जरूरी है।

जब आप को राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के वेतन के बारे में जानकारी होगी तो आप अपने लिए सही जॉब की तलाश कर सकते हो।

तो चलो जानते है की Rajasthan police constable Ki Salary Kitni Hoti Hai ?

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल किसे कहते है ?

पुलिस कांस्टेबल पुलिस विभाग में सबसे छोटा पद होता है, जिसे सिपाही भी कहा जाता है। इसके ऊपर हेड कांस्टेबल ,SI (Sub Inspector ) होते है।

इसका मुख्य काम थाने में होता है।

इसके इलावा राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की ड्यूटी मेले , पब्लिक स्थान ,एलक्शन आदि में लगाई जाती है।

During Training – Rajasthan Police Constable Ki Salary During Training Kitni Hoti Hai ?

जो उम्मीदवार Rajasthan Police Constable चयन प्रक्रिया पास कर लेते है उन्हें ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है।

जैसा की आप जानते ही की राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की ट्रेनिंग 2 साल की होती है। इसमें आप को पुलिस फाॅर्स के सारे कायदे कानून सिखाया जाता है।

ऐसी दौरान Rajasthan Police Constable  रुपए दी जाती है।

ट्रेनिंग पूरी करने के बाद आप की वेतन में बृद्धि कर दी जाती है।

अब जानते है राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की बेसिक वेतन कितनी होती है ?

Read More – Rajasthan Police Constable Kaise Bane

Basic Salary – Rajasthan police constable Ki salary Kitni hoti hai ( राजस्थान पुलिस कांस्टेबल वेतन (सैलरी )

पुलिस कांस्टेबल की शुरआती सैलरी बहुत कम होती है। सिपाही को प्रशिक्षण के दौरान मैट्रिक्स लेवल 5 में शामिल होने के बाद 14600 रुपये वेतन दिया जाता है

परिक्षण समाप्त होने के बाद Rajasthan police constable Ki salary 5200 – 20,200 रुपए दिया जाता है।

वेतन के साथ साथ भत्ते और अन्य लाभ दिया जाता है।

जिसमे निम्नलिखित भत्ते और लाभ शामिल है।

  • महगाई भत्ता
  • भविष्य निधि
  • चिकित्सकीय सुविधाएं
  • पेंशन
  • मकान किराया भत्ता आदि।

Read more – Rajasthan police Constable Age Limit

Per Month – Rajasthan Police Constable Salary Per Month (In Hand )

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल को pay Matrix Level 5. के बाद 23000 रुपए प्रति माह वेतन के साथ साथ सरकारी सारे लाभ दिया जाता है।

यदि हम Rajasthan Police Constable Salary in Hand की बात करे तो कांस्टेबल को सारे भत्ते मिला कर 26000 से 27000 रुपए per Month Salary दी जाती है।

Rajasthan police constable salary after 5 years,10 years

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का वेतन 5 साल ,10 साल बाद कई कारको पर निर्भर करती है।

पुलिस फाॅर्स में 5 वर्ष 10 वर्ष की सेवा करने के बाद का वेतन आप की कार्यकुशलता पर निर्भर करती है।

मै इसके बारे में एक सामन्य विचार साँजा कर सकता हु।

आप का वेतनमान के संशोधन और पदोन्नति पर भी निर्भर करता है।

Summary – राजस्थान पुलिस कांस्टेबल वेतन after 7th pay commission,

दोस्तों , इस आर्टिकल,” Rajasthan police constable salary In Hindi” के माध्यम से हमने आप को पुलिस कांस्टेबल के वारे विस्तार से बता दिया है।
इसमें हमने आप को

Rajasthan Police Constable Vetan, During Training, per month, after 7th pay commission, 5 years, 10 years के बारे में बिस्तर से बता दिया है।

उम्मीद करते है की आप को सैलरी संबंद्धित सारी जानकारी मिल गई होगी।

इस के अलाबा आप के मन में राजस्थान पुलिस कांस्टेबल संबंधित कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते है।

जल्द ही हमारे टीम द्वारा आप के पश्नों के जबाव दे दिया जायगा।

धन्यबाद

FAQs – राजस्थान पुलिस कांस्टेबल  वेतन

Q1 – राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का न्यूनतम वेतन कितना है?

Ans – यादि आप का सलेक्शन राजस्थान पुलिस कांस्टेबल में हो जाता है तो आप को ट्रेनिंग के लिए भेजा जाऐगा।

ट्रेनिंग के दुरान राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का न्यूनतम वेतन 7वां सीपीसी प्रारंभिक मूल वेतन – INR 21,700/- होता है।

ट्रेनिंग पूरी करने के बाद कांस्टेबल की सैलरी INR 30,000/- – INR 40,000 कर दी जाती है।

Q2 – एक कांस्टेबल कितना कमाता है?

Ans – पुलिस कांस्टेबल भर्ती होने के वाद स्टार्टिंग में 21,700 रुपये(बेसिक पे) और ट्रेनिंग पूरी करने पर INR 30,000/- – INR 40,000 कमाता है।

इसके इलावा सरकारी भत्ते जैसे महगई भत्ता आदि अनेक भत्ते कमाई के रूप प्राप्त होते है।

Q3 – पुलिस में हवलदार की सैलरी कितनी होती है? (the salary of havildar in rajasthan?)

Ans – राजस्थान पुलिस में एसएससी हवलदार को 7वें वेतन आयोग के अनुसार बेसिक 18,000 प्रति माह सैलरी दी जाती। है

इस के आलावा सरकारी भत्ते दिया जाता है।

Q 4 – राजस्थान पुलिस कांस्टेबल कैसे बनते हैं?

Ans – राजस्थान पुलिस कांस्टेबल में भर्ती लिए पहले आप को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12भी कक्षा पास करनी होगी।

उसके बाद आप राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के लिए आवेदन कर सकते है।

राजस्थान पुलिस का चुनाव लिखित परीक्षा ,शारीरक परीक्षा और मेडिकल प्रकिरिया द्वारा किया जाता है।

Q5 – पुलिस की नौकरी कितने साल तक की होती है?

Ans – राजस्थान पुलिस में पुलिस की नौकरी की अवधि पद के आधार पर अलग-अलग होती है।

यदि पुलिस कांस्टेबल पद की अवधि की बात करे तो इस की नौकरी 25 साल तक होती है।

इसके बाद उसे सेवामुक्त कर दिया जाता है।

हाँ लेकिन यदि कांस्टेबल शारीरिक और मानसिक रूप से फिट है तो उसे 58 वर्ष की आयु तक सेवा करने का अवसर मिल सकता है।

 

 

 

Sudama

नमस्कार दोस्तों मै सुदामा मंडल police in india का सस्थापक इस website पर हार्दिक स्वागत करता हूँ। मै हर दिन पुलिस से संबन्धित जैसे police kaise bane , पुलिस के लिए शिक्षा ,सलेक्शन प्रोसेस आदि की जानकारी सरल भाषा हिन्दी में शेयर करता हूँ। आप पुलिस भर्ती से संबन्धित नई नई जानकारी के लिए हर रोज इस website में visit कर सकते है।

One thought on “जानिए Rajasthan police constable salary In Hindi 2024 | Training| Per month 5 -10 years

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!