About Us

About Us For Policeinindia .Com

नमस्कार दोस्तों ,आप का policeinindia . com में स्वागत है।
मेरा नाम सुदामा मंडल है ,मै हिन्दी में पोस्ट ग्रेजुएट हूँ। इसके इलावा ग्रेजुएशन के दौरान NCC (National Cadet Corps) के तीनों Grade A , B ,C के सार्टिफिकेट हासिल कर चूका हूँ।

मै पिछले 13 सालों से बच्चों को पुलिस में भर्ती होने के लिए कोचिंग भी दे रहा हूँ। मै शुरू से डेयरी लिखता आ रहा हूँ। मुझे लिखना बहुत पसंद है।

Website बनाने का उदेश्य

हमारा उदेश्य Policeinindia . Com वेबसाइट के माध्यम से पुलिस में भर्ती होने वाले विद्यार्थियो को सही और सटीक जानकारी उनकी अपनी भाषा हिन्दी में प्रदान करना है।

इस वेबसाइट के माध्यम से हम विद्यार्थियो को राज्य के पुलिस में भर्ती होने ले लिए सभी परीक्षायों के सिलेबस ,परीक्षा पैटर्न, पुलिस भर्ती चयन प्रकिरिया ,पुलिस से संबंधित सवालों के वारे में जानकारी सांझा करेगे।

भाषा

मै भारतीय हूँ और मेरी भाषा हिन्दी है। मैंने हिन्दी भाषा में ग्रेजुएशन की है, जिस के कारण मुझे हिन्दी भाषा में अच्छी पकड़ और समझ है। हमने इस वेबसाइट को हिन्दी भाषा में बनाई है ,क्योकि भारत में ज्यादातर हिन्दी भाषा बोली जाती है और विद्यार्थियो को हिन्दी भाषा समझना आसान होता है।

इसलिए Policeinindia वेबसाइट में दी जाने वाली जानकारी हिन्दी में ही होगी।

Blogging सफर

पुलिस में भर्ती की तैयारी के समय मुझे सही जानकारी प्राप्त करने में बहुत मुसीबतों का सामना करना पड़ा और जो जानकारी मुझे मिलती थी वो भी इंग्लिश भाषा एव अधूरी जानकारी मिलती थी,जिसे मुझे समझने में बहुत समस्या आती थी।

लिखने की मेरी रूचि ,पुलिस भर्ती की कोचिंग देने के बाद प्राप्त अनुभव और पुलिस में भर्ती होने के लिए तैयारी के समय आ रही कठनाइयों को देखते हुए policeinindia .com website बनाने की प्रेरणा मिली।

इस वेबसाइट के माध्यम से हम विद्यार्थियो को उनके आवश्यकता की सारी जानकारी सरल हिन्दी भाषा में देंगे जिससे विद्यार्थियो की पुलिस में भर्ती होने के लिए तैयारी में सहायता प्राप्त हो सके और वह पुलिस में भर्ती हो सके ,देश की सेवा कर सके।

सम्पर्क कर सकते है

इस वेबसाइट policeinindia.com को अधिकतम सत्तर तक उपयोगी बनाने के लिए हम निरंतर प्रयास करते रहेंगे,जिसके लिए हमे आप के सुझावों की जरूरत पड़ेगी।

आप के पास किसी तरह का सुझाव हो या साहयता के लिए निम्नलिखत Emil ,phone number से संपर्क कर सकते है।

Email – Sudamam176@gmil. com

Phone –  +91 8699576389

WhatsApp – +91 8699576389

error: Content is protected !!