Uncategorized

Ankita sharma ips Officer | Height | Age | Biography in hindi

नमस्कार दोस्तों , Ankita Sharma ips Officer जीवन परिचय आर्टिकल में आप का स्वागत है। इस आर्टिकल में आप छत्तीगढ़ की पहली आईपीएस अफसर के बारे में जानोगे।

अंकिता शर्मा छत्तीसगढ़ की पहली महिला है जो आईपीएस ऑफिसर बनी।

Ankita Sharma की जीवन परिचय के बारे में विस्तार में जानेगे।

IPS Ankita Sharma का जीवन परिचय

अंकिता शर्मा का जीवन परिचय : अंकिता आईपीएस बनने के लिए बहुत मेहनत की थी l उसने एक इंटरव्यू में बताया की वह 20 घंटे पढ़ती थी।

सोने के लिए सिर्फ 4 घंटे ही मिलते थे।

शर्मा UPSC की परीक्षा में दो बार असफल हुई पर उसने फिर भी हिमत नहीं हारी। उसने दुबारा फिर प्रयास किया और तीसरे अटेम्प्ट में पास हो गई

Ankita Sharma का जन्म (Ankita Sharma Ips Officer date of birth)

अंकिता का जन्म 5 April 1992 को Durg, Chhattisgarh, India हुआ था। इनके पिता जी एक businessman है जिसका नाम Rakesh Sharma है और माता का नाम Savita Sharma, है जो एक ग्रहनी है।
अंकिता शर्मा शादीशुदा है और उनकी एक बेटी है।

उसने अपनी पढ़ाई दुर्ग के लोकल स्कूल से हासिल की।

Read More – IPS Officer Kaise Bane

IPS Ankita Sharma Age

जैसा की हमने ऊपर बताया है की अंकिता का जन्म 5 अप्रैल 1992 में हुआ था।

इसके हिसाब से Ankita Sharma की Age 2023 तक 31 वर्ष हो चुकी है।

IPS Ankita Sharma Ki Height Kitni Hai ?

आईपीएस (IPS ) अफसर Ankita ki Height -165cm / 1.65meters / 5″5 है।

 Ankita Sharma IPS Husband Name

अंकिता शर्मा आईपीएस अफसर बनने के बाद शादी की। यह शादी Chhattisgarh के रीती रिवाज अनुसार हुआ।

IPS Ankita Sharma Husband Name Vivekananda Shukla है ,जो आर्मी में मजेर पद पर अपनी सेवा निवा रहे है।
इस समय उनके Husband की पोस्टिंग Mumbai. में है।

Read More – IPS Full Form In Hindi

Ankita Sharma ka career kya hai?

अंकिता शर्मा ने अपनी शुरू की पढ़ाई अपने गाँव के लोकल स्कूल से हासिल की।

और ग्रेजुएशन Swami Vivekanand Technical University से हासिल की।

जब अंकिता ने UPSC परीक्षा की तैयारी शुरू की उस समय उसकी आयु 22 वर्ष थी। दो बार UPSC परीक्षा दी पर सफल न हो सकी।

दो बार असफल होने के बाबजूद उसने हिमत नहीं हारी और फिर प्रयास किया।

इस बार UPSC परीक्षा पास करने में सफल रही। और Chhattisgarh राज्य की पहली आईपीएस अफसर बनी

Summary – IPS Ankita Sharma

दोस्तों हमने इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप को IPS  Officer Ankita Sharma के जीवन के बारे में विस्तार से बता दिया है। इसमें में आप को अंकिता शर्मा का Age , Height ,Father, mother ,Husband name के वारे में विस्तार से बता दिया है।

उम्मीद करते है की आप को अंकिता शर्मा और उसके परिवार वारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी।

यदि जानकारी आप को अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों में शेयर करना न भूले।

धन्यवाद

FAQs -Ankita Sharma Biography

Q 1 – आईपीएस अंकिता शर्मा का पति कौन है?

Ans – IPS अंकिता शर्मा का पति का नाम विवेकानंद शुक्ला है, वह आर्मी में मजेर पद पर तैनात है और उनकी पोस्टिनिंग मुंबई में है।

Q2 – क्या अंकिता शर्मा की शादी हो चुकी है?

Ans – हाँ , अंकिता की शादी हो चुकी है.

Q3 – भारत के सबसे कम उम्र के आईपीएस कौन है?

Ans – यदि भारत में सबसे कम उम्र के आईपीएस अधिकारी की बात करे तो ,सफीन हसन IPS अधिकारी है।

Sudama

नमस्कार दोस्तों मै सुदामा मंडल police in india का सस्थापक इस website पर हार्दिक स्वागत करता हूँ। मै हर दिन पुलिस से संबन्धित जैसे police kaise bane , पुलिस के लिए शिक्षा ,सलेक्शन प्रोसेस आदि की जानकारी सरल भाषा हिन्दी में शेयर करता हूँ। आप पुलिस भर्ती से संबन्धित नई नई जानकारी के लिए हर रोज इस website में visit कर सकते है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!