Bihar Police

Bihar Police Vacancy 2023 |Exam Date| New Update, 21,391 Police Post

Bihar Police Vacancy 2023 – 2024 ( बिहार पुलिस वैकेंसी 2023 इन हिंदी) 21391 Police Post के लिए न्यू नोटिफिकेशन (New Update ) जारी कर दिया गया है। इस की पूरी जानकारी हम आप की सरल भाषा Hindi में देने जा रहे है।

इसके इलावा आप को bihar police Constable vacancy 2023 exam date के बारे में भी जानकारी देंगे। जानने ेलिए अंत तक बने रहे।

हम आप को बता दे की बिहार पुलिस कांस्टबल के लिए जून माह में 21391 वैकेंसी (2023 ) निकली गई थी। जिसका exam रद कर दिया गया है।

अब यह परीक्षा दुबारा कराई जा रही है।

Cleck Here – Bihar Police Constable Vacancy Notification PDF

Contents

Bihar Police Vacancy 2023- 2024 Exam Date

बिहार पुलिस के ओफिसिअल वेबसाइट पर विस्तार से बताया गया है,जिसका लिंक हम नीचे दे रहे है। आप यह नोटिफिकेशन पढ़ सकते है।

Click Here – Official Website https://www.csbc.bih.nic.in/

Bihar Police Constable Exam Date 2023 -24 :- बिहार पुलिस विभाग द्वारा notification pdf for Bihar Police Recruitment 2023 जारी कर दिया गया है।

जिन उम्मीदवारो ने विहार पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी फॉर्म भरा था।
और वह अभी तक bihar police constable exam date 2023 का इन्तजार कर रहे।

उन्हे बता दे की अभी तक बिहार Central Selection Board of Constables (CSBC) द्वारा एग्जाम डेट का कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।

उम्मीद करते है की जल्द ही Bihar Police Constable Exam Date 2023 -24 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाऐगा।

आप की जानकारी के लिए बता दे की यह एग्जाम नंम्बर – दिसम्बर में होना था।

परन्तु पेपर lackage के कारण bihar police constable exam पोस्टपोंड कर दिया गया था जब तक आगे नोटिफिकेशन जारी नहीं किया जाता है।

Read More –Droga kaise Bane

 

Read More : → Bihar Police  Kaise Bane  ⇒ Vacancy 21391

Bihar Police Constable Vacancy 2023 -24 के लिए Education Qualification – शिक्षा (पढ़ाई )

  • Bihar Police Constable me Bharti होने के लिए शिक्षा 10 + 2 पास रखी गई है।
  • 10 +2 क्लास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना चाहिए।
  • यदि आप ने बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड से शास्त्री अंग्रेजी
  • या फिर आचार्य अंग्रेजी रहित प्रमाण पत्र
  • या फिर राज्य के मद्रास बोर्ड से मौलवी का प्रमाण पत्र हासिल किया है तो भी आप इस पद के लिए आवेदन कर सकते है

बिहार Police Constable Vacnacy Age Limit 2024 बिहार पुलिस आयु सीमा –

Bihar Police Vacancy 2024 में भर्ती के लिए आयु सीमा अलग-अलग श्रेणियों के लिए भिन्न है।

क्योंकि इसमें श्रेणियों के अनुसार उम्र में छूट दी गई है।

अलग-अलग श्रेणियों के अनुसार उम्र सीमा निम्नलिखित अनुसार है :-

01.01.2023 तक आप की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।

 Constable Bharti 2024 Age limit for General Category – अनारक्षित श्रेणी

  • General Category महिला एव पुरष उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।

Bihar Police Vacancy 2024 Age limit for EBC Category – अत्यंत अन्य पिछड़ा वर्ग

  • EBC (अन्य पिछड़ा वर्ग) के उम्मीदवारों की आयु सीमा छूट होती है।
  • आयु में 2 वर्ष की छूट मिलती है
  • मतलब आवेदक की आयु 18 से 27 वर्ष होनी चाहिए।

बिहार पुलिस कांस्टेबल  Bharti 2024 Age limit for SC / ST Category – अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जनजाति

  • अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जनजाति कैंडिडेट को 5 साल की छूट मिलती है।
  • यानि आवेदक की उम्र 18 से 30 साल तक होनी चाहिए।

Table – बिहार पुलिस पुरष Age limit

Cateogry ( Male)

Age Limit ( उम्र )

General

18 से 25 वर्ष

EBC

18 से 27 वर्ष

SC / ST

18 से 30 साल

Table – बिहार पुलिस महिला Age limit

Category (Female)

Age Limit (Years)

General

18 से 25

EBC

18 से 27

SC/ST

18 से 30

 Bihar Police Vacancy 2024 ke liye Height – बिहार पुलिस हाइट 2024

बिहार पुलिस कांस्टेबल में भर्ती होने के लिए पुरषों और महिलाओं की height मापदड़ अलग अलग राखी गई है ।
जो निम्नलिखित अनुसार है :-

 

बिहार पुलिस  Constable ke liye  हाइट 2023 – 2024 For Male

  • Gernal /Obc वर्ग उम्मीदवार की Height कम से कम 165 cm होनी चाहिए।
  • मतलब 5 feet 5 in होनी चाहिए

Bihar Police Vacancy 2023 –  2024 ke liye Height EBC /SC /ST

  • EBC /SC /ST वर्ग के उम्मीदवार की height 160 cm होना अनिवर्य है

बिहार पुलिस कांस्टेबल2024 के लिए हाइट For Girls G /OBC /SC

EBC /Gen /Sc /St सभी वर्गों की महिलाओं के लिए न्यूनतम Height 155 cm होनी चाहिए।

बिहार पुलिस कांस्टेबल वैकंसी 2024 ke Liye Chest – छाती ( सिर्फ पुरषों के लिए )

बिहार पुलिस भर्ती पुरषों के लिए छाती का माप इस प्रकार है।

  • General/ BC /EBC वर्गों के आवेदकों लिए न्यूनतम छाती का माप बिना फुलाये 81 cm और फुलाने पर 86 cm है।
  • ST /SC वर्गों के आवेदकों के लिए न्यूनतम छाती का माप बिना फुलाये 79 cm और फुलाने पर 84 cm है |

|
Note: फुलाने के बाद छाती का माप में कम से कम 5 cm का अंतर होना लाजमी है।

Note महिलाओं की का छाती का माप नहीं होता है |

Bihar Police Vacancy 2023 – 2024 शारीरिक योग्यता / दक्षता टेस्ट (Bihar Police Physical Efficiency Test For Girls & Boys )

आप की शारीरिक योग्यता का परीक्षण करने के लिए तीन प्रकार के खेलों का आयोजन किया जायगा 1 )दौड़, 2 )गोला फेंक,3 ) ऊँची कूद) जिसके आधार पर आपकी शारीरिक दक्षता यानि योग्यता (Physical Efficiency) मापी जाएगी।

यदि आपको बिहार पुलिस कांस्टेबल में भर्ती होना चाहते हो तो आपको इन तीनो खेलो में सफलता प्राप्त करनी पड़ेगी ।

यह Physical Efficiency Test कुल 100 मार्क्स का होगा है जिसमे की दौड़ के लिए 50 अंक मिलेंगे और गोला और ऊँची कूद के लिए 25-25 अंक मिलेंगे ।
जो निम्नलिखित अनुसार है :

 बिहार पुलिस कांस्टेबल 2024 के लिए दौड़ – पुरषों ( Bihar Police Running for Male )

1.6 km की दौड़ 6 मिनट में पूरी करनी होगी और पूरी करने के बाद ही 50 अंक मिलेंगे। इसके इलावा

  • यदि आप दौड़ 5 मिनट से 5 मिनट 20 सेकंड तक पूरी कर लेते हो तो आप को 40 मार्कस मिलेंगे ।
  •  दौड़ 5 मिनट 20 सेकंड से अधिक एवं 5 मिनट 40 सेकंड तक पूरी कर लेते हो तो आप को को 30 अंक मिलेंगे।
  • दौड़ 5 मिनट 40 सेकंड से अधिक एवं 6 मिनट तक पूरी करते है तो पर आप को 20 अंक मिलेंगे।

बिहार पुलिस महिला कांस्टेबल के लिए दौड़ ( Bihar Police Mahila Constable Running  Time)

1 km दौड़ 5min

  • 4 मिनट से कम समय में दौड़ पूरी करने पर महिलाओं को 50 अंक मिलेंगे ।
  • 4 मिनट से 4 मिनट 20 सेकंड तक दौड़ पूरी करते हो तो पर आप को 40 मार्कस मिलेंगे।
  • 4 मिनट 20 सेकंड से अधिक एवं 4 मिनट 40 सेकंड तक दौड़ पूरी करते है तो 30 अंक मिलेंगे।
  • 4 मिनट 40 सेकंड से अधिक एवं 5 मिनट तक दौड़ पूरी करते है तो 20 अंक मिलेंगे

 Gola फेकना अंक 25 – पुरषों के लिए

पुरषो के लिए 16pond वजन का गोला काम से कम 16 फीट दुरी तक फेंकना होगा।

  • 16 फीट से 17 फीट तक गोला फेकते है तो 09 अंक मिलेंगे है।
  • 17 फीट से ज्यादा एवं 18 फीट तक गोला फेकने पर 13 अंक मिलेंगे
  • 18 फीट से ज्यादा एवं 19 फीट तक गोला फेक ने पर 17 अंक दिए जाएगे ।
  • 19 फीट से ज्यादा एवं 20 फीट तक गोला फेकते है तो 21 अंक मिलेंगे
  • 20 फीट से ज्यादा गोला फेकने पर 25 अंक मिलेंगे ।
  • 16 फीट से कम दुरी तक गोला फेंकने पर कोई अंक नहीं दिया जाएगा ।

गोला फेंकना – अंक 25 – महिलाओं के लिए

महिलाओं को 12 pond वजन का गोला कम से कम 12 फिट की दुरी तक होगा।

  • 12 फीट से 13 फीट तक गोला फेकने पर 09 अंक मिलेंगे ।
  • 13 फीट से ज्यादा एवं 14 फीट तक गोला फेकते है तो 13 अंक मिलेंगे ।
  • 14 फीट से ज्यादा एवं 15 फीट तक गोला फेकने पर 17 अंक दिए जाएगे।
  • 15 फीट से ज्यादा एवं 16 फीट तक गोला फेकने पर 21 अंक मिलेंगे।
  • 16 फीट से ज्यादा गोला फेकने पर 25 मार्कस दिए जाएगें ।
  • 12 फीट से कम दुरी तक फेंकने पर कोई अंक नहीं मिलेगा।

Bihar Police Bharti 2024 ke Liye High Jump/ऊँची कूद For Girls & Boys

पुरषो और महिलाओं के लिए ऊँची कूद/ High Jump मापदड़ अलग अलग होंगे ।

High Jump for Male – न्यूनतम ऊंचाई 4 फीट

ऊँची कूद में पुरषो के लिए कम से कम उचाई 4 फिट होगी और 25 अंक मिलेंगे ।

  • 4 फीट की ऊंची कूद लगाने पर 13 अंक दिए जाएगे ।
  • 4 फीट 4 इंच की ऊंची कूद लगाने पर 17 अंक मिलेंगे ।
  • 4 फीट 8 इंच की ऊंची कूदने पर 21 अंक मिलेंगे ।
  • 5 फीट की ऊंची कूद लगाने पर 25 अंक दिए जाएगे।
  • 4 फीट से कम कूदने वाले उम्मीदवारो कोई अंक नहीं मिलेगा।

High Jump for Girls – न्यूनतम ऊंचाई 3 फीट

ऊँची कूद में महिलाओं के लिए कम से कम उचाई 4 फिट होगी और 25 अंक मिलेंगे ।

  • 3 फीट की ऊंची कूद करने पर 13 अंक
  • 3 फीट 4 इंच की ऊंची कूद पर 17 अंक
  • 3 फीट 8 इंच की ऊंची कूद पर 21 अंक
  • 4 फीट की ऊंची कूद पर 25 अंक
  • 3 फीट से कम कूदने पर कोई अंक नहीं मिलेगा ।

बिहार पुलिस कांस्टेबल शरीरक परिक्षण (Bihar Police Constable Medical Test)

बिहार पुलिस कांस्टेबल में भर्ती होने के लिए आप को शारीरिक रूप स्वस्थ होना होगा ।

Madical Test में आप के आँखों की जाँच और ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट एवं हकलाहट की जांच की जाएगी ।

बिहार पुलिस कांस्टेबल मेडिकल टेस्ट नीचे बताये हुए इन महत्वपूर्ण मानदंडों पर आधारित होती है ।

 

  • आप की आंख 6/6 की होनी चाहिए ।
  • आप को लसिक सर्जरी की अनुमति नहीं होगी ।
  • आप को रंगों को पहचान करना आना चाहिए, रंग दृष्टिहीनता नहीं होना चाहिए।
  • घुटने, सपाट पैर, वैरिकाज़ नस या आँखों में भेंगापन, आदि की समस्या नहीं होनी चाहिए।
  • हाइड्रोसील, बवासीर की परशानी है तो आपको मेडिकल में फेल कर दिया जाएगा।
  • आप का वजन उम्र और लंबाई के हिसाब से सही होना चाहिए ।
  • सुनने में किसी भी प्रकार की दिकत नहीं होनी चाहिए।
  • किसी प्रकार की कोई बड़ी लाइलाज बीमारी नहीं होनी चाहिए।

Bihar Police Bharti 2024 Selection Process in Hindi – बिहार पुलिस कांस्टेबल चयन प्रिक्रिया

बिहार पुलिस कांस्टेबल 2023 में भर्ती होने के लिए आप को पहले अपनी पढ़ाई पूरी करनी होगी यानि 12th क्लास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड जैसे दिल्ली बोर्ड , Up board . बिहार बोर्ड से पूरी कर ली है तो आप पुलिस कांस्टेबल के लिए आवेदन कर सकते है ।

बिहार पुलिस कांस्टेबल सिलेक्शन प्रोसेस निम्नलिखित चरणों में पूरी होती है।

  • आवेदन करना
  • लिखित परीक्षा पास करना
  • फिजिकल टेस्ट पास करना
  • मेडिकल टेस्ट
  • document verification,

1. आवेदन करना :

बिहार पुलिस की वेकन्सी आने वाली है इसके लिए आप CSBC की आधिकारिक Official Website ← (यहाँ पर click करे ) पर नजर रखे।
जिसे ही Vacancy आये आवेदन कर दे।

आवेदन करने के बाद आप एडमिन कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

2. लिखित परीक्षा पास करना :

आवेदन करने के बाद आप को बिहार पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा।

  • परीक्षा पेपर 100 अंको का होगा और 100 ही प्रश्न होंगे।
  • सारे प्रश्न ओब्जेक्टिब टाइप्स के होंगे
  • प्रश्न पत्र हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
  • यह एग्जाम क्वालीफाइंग एग्जाम होगा
  • Bihar Police Constable Syallabus  

3 फिजिकल टेस्ट  :

फिजिकल टेस्ट उन उम्मीदवारो का ही होगा जीनोने लिखित परीक्षा पास किया है।
यह टेस्ट भी 100 अंकों होता है जिसमे

  • दौड़ के – 50 अंक मिलते है
  • गोला फेकना – 25 अंक
  • Heigh jump – 25 अंक

Note – फिजिकल टेस्ट का detailed विवरण ऊपर दे दिया है।

4 . मेडिकल टेस्ट :

फिसिकल टेस्ट पास करने के बाद आप का मेडिकल टेस्ट होगा।
जिसका detailed विवरण पहले ही ऊपर दे दिया है।

5. Document verification :

मेडिकल टेस्ट पास करने के बाद आप  के जरूरी कागजात की जाँच होगी।
निम्नलिखित सारे डॉक्यूमेंट आप पास होने चाहिए।

  • 7 – 8 पासपोर्ट साइज फोटो कॉपी
  • आवेदन पत्र की प्रिंट कॉपी
  • एडमिन कार्ड
  • मेडिकल टेस्ट प्रवेश पत्र
  • आधार कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • 10th क्लास प्रमाण पत्र
  • 12 th क्लास का Original
  • प्रमाण पत्र
  • बिहार राज्य के स्थायी निवासी होनेसबंधित प्रमाण पत्र जाती
  • और आयु प्रमाण-पत्र आदि

6. Training :

उपरोक्त सभी प्रिक्रिया को पास करने के बाद आप को ट्रैंनिंग की लिए पुलिस अकडेमी भेज दिया जाएगा।

ट्रेनिंग समाप्त करने के बाद आप बिहार पुलिस कांस्टेबल में शामिल हो जाओगे।

Bihar police ki Tarayi kaise kare – Easy steps

पुलिस में भर्ती होने लिए लिए पुरषो और महिलाओं के पास एक सुनहरा मौका है। जैसा की आप जानते ही है बिहार पुलिस vaccancy 2023 में 21,700 पदों के लिए लगभग 20 lakh उमीदवार बिहार पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा में भाग ले रहे है।

ऐसी स्तिथि में तैयारी का बहुत महत्व है। यदि आप की अच्छी tayari होगी तो ही आप Bihar पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा पास कर सकते है।

तो अब सवाल आता है की आप घर बैठे , Bihar Police Constable Exam ki Tayari kaise kare बिहार पुलिस की तैयारी कैसे करे?

जानने के लिए ब्लू Words पर click kare

 

Conclusion :बिहार पुलिस कांस्टेबल वैकंसी

हमे उम्मीद है ,आप को Bihar Police Vacancy 2023 – 2024 सबन्धित न्यू अपडेट ,Exam Date के बारे में सभी जानकारी मिल गई होगी।

Bihar Police Constable Recruitment 2024 ,

Education Qualification – शिक्षा (पढ़ाई ), बिहार पुलिस आयु सीमा Selection Process in Hindi – बिहार पुलिस कांस्टेबल चयन प्रिक्रिया के वारे में विस्तार से बता दिया है।

अब आप को सारी जानकारी मिल गई है। आप के पास समय बहुत कम है।
आज ही अपनी तैयारी शुरू कर दो।
यदि ये जानकारी आप के लिए usefull हो तो अपने दोस्तों को भी शेयर करे।

 

Sudama

नमस्कार दोस्तों मै सुदामा मंडल police in india का सस्थापक इस website पर हार्दिक स्वागत करता हूँ। मै हर दिन पुलिस से संबन्धित जैसे police kaise bane , पुलिस के लिए शिक्षा ,सलेक्शन प्रोसेस आदि की जानकारी सरल भाषा हिन्दी में शेयर करता हूँ। आप पुलिस भर्ती से संबन्धित नई नई जानकारी के लिए हर रोज इस website में visit कर सकते है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!