Delhi Police

Delhi Police Constable Kaise Bane | Salary | Syllabus

हेलो दस्तो , इस आर्टिकल ” Delhi Police Constable कैसे बनते है “में आप का स्वागत है।

आज के युग में सरकारी नौकरी पाना बहुत मुश्किल हो गया क्योकि हर क्षेत्र में कॉम्पटिशन बहुत हो गया है। हर तरफ लम्बी -लम्बी कतारे देखी जा सकती है।

क्या आप सोचते है की ऐसे में नौकरी मिल सकती है ?
मेरे हिसाब से तो नहीं।
फिर कैसे ?
इस का एक ही हल है , पहले इसकी जानकारी हासिल करना ,
उसके बाद तैयारी करना।

इसलिए हम आप को दिल्ली पुलिस विभाग की एक सरकारी नौकरी दिल्ली Delhi Police Constable के बारे में deep ( detail ) जानकारी देने जा रहे है। इस आर्टिकल ” Delhi Police Constable कैसे बनते है ” में आप जानोगे की दिल्ली पुलिस में भर्ती होने के लिए Qualification , Age Limit , चयन परिक्रिया क्या होती है आदि।

इसके इलावा Delhi Police Constable ki Salary कितनी होती है ? लिखित परीक्षा के लिए syllabus क्या होता है ?

चलो , शुरू करते है।

Contents

(1) Delhi Police Constable kaise bane ( दिल्ली पुलिस कांस्टेबल कैसे बने )

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए आप को पहले दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा पास करना होगा जो परीक्षा SSC द्वारा आयोजित की जाती है।

  • सबसे पहले आप को 12th क्लास पास करना होगा।
  •  इसके बाद दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के लिए आवेदन करे।
  • आवेदन हेतु आप SSC की वेबसाइट ssc.nic .in पर ऑनलाइन कर सकते है।
  • दिल्ली पुलिस समय समय पर कांस्टेबल की भर्ती के लिए notification जारी करती है।
  • जब दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की भर्ती की vacancy निकले ,ऑनलाइन applly करे।
  •  आवदेन करने के बाद कम्प्यूटेर बेस लिखित परीक्षा दे।
  • कम्प्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा 100 अंको का और 90min का समय मिलता है।
  • फिजिकल टेस्ट दे।
  • फिजिकल टेस्ट पास करने के बाद मेडिकल होता है।
  •  मेडिकल में सफल होने के बाद ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है
  • ट्रेनिंग पूरी होते ही आप delhi police constable पद ज्वाइन कर लेते है।

आगे इसको और डिटेल में समझेंगे।

Read More – Delhi police Head Constable kaise Bane

(2) Delhi Police Constable ke Liye Eligibilty (दिल्ली पुलिस कांस्टेबल योग्यता )


दिल्ली पुलिस कांस्टेबल में भर्ती होने के लिए आप में निम्नलिखित योग्यताएँ होनी चाहिए।

1. दिल्ली पुलिस कांस्टेबल Ke Liye Shiksa (दिल्ली पुलिस कांस्टेबल शैक्षिक योग्यता )

  • Delhi Police Constable में भर्ती होने के लिए पहले आप को 10th की परीक्षा पास करनी होगी।
  • फिर आप को 12th क्लास पास करनी होगी।
  • 12th में 50 % अंक होना अनिवर्य है।
  • आप 12th की परीक्षा किसी भी स्ट्रीम जैसे कॉमर्स ,आर्ट्स आदि में पास कर सकते है।

2 . Delhi Police Constable Age Limit ( दिल्ली पुलिस में भर्ती होने के लिए आयु सीमा )

  • दिल्ली पुलिस में आवेदन करने के लिए आप की उम्र 18 से 25 साल होनी चाहिए।

(1) Delhi Police Constable Age Limit For Male

  •  दिल्ली पुलिस कांस्टेबल में भर्ती होने के लिए आप की आयु (उम्र ) 18 से 25 साल होनी चाहिए।

(2)दिल्ली Police Constable Age Limit for Obc ( Male & Female )

  •  इसमें obc आवेदकों को उम्र में छूट मिलती है।
  • Obc उम्मीदवार को 3 साल की छूट मिलती है।
  •  इस तरह obc उम्मीदवार की उम्र (Age ) 18 से 28 वर्ष तक होनी चाहिए।

(3) दिल्ली पुलिस कांस्टेबल  Age Limit for SC / ST

  •  SC / ST उमीदवारों को इसमें 5 साल की
    मिलती है।
  • इस तरह SC / ST उम्मीदवार की उम्र (Age ) 18 से 30 वर्ष तक होनी चाहिए।

3. Delhi Police Constable Height For Male & Female


Delhi Police Constable में भर्ती होने के लिए पुरषों और महिलाओं की हाइट का मापदड़ अलग अलग होती है।

(1) दिल्ली Police Constable Height for Male – पुरष

  • दिल्ली पुलिस कांस्टेबल में join होने के लिए आप की height कम से क़म 170cm होनी चाहिए।

(2) Delhi Police Constable Height for Female (Girls )

  • दिल्ली पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए महिलाओं की height 157cm होनी चाहिए

Read More –

 

(3) What is the eligibility for delhi police Constable In Hindi

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए निम्नलिखित मुख्य योग्ताएं होने चाहिए।

  •  उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास होना अनिवार्य है
  • आवदेक इंडिया का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए।
  •  obc /sc /st वालो उम्मीदवारो को उम्र में छूट मिलती है।
  •  obc वालो उम्मीदवारो को 3 साल की छूट मिलती है।
  • यानि obc उम्मीदवार की उम्र 18 से 28 साल तक होनी चाहिए।
  •  sc /st उम्मीदवारो को 5 साल की छूट मिलती है
  • यानि sc /st उम्मीदवारो की उम्र 18 से 30 साल तक होनी चाहिए।
  •  पुरषों की height 170 cm होनी चाहिए।
  • महिलाओं की Height 157 cm होना अनिवार्य है।
  • पुरषों की छाती 78 cm होना अनिवार्य है।
  • महिलाओं के लिए छाती का माप नहीं होता है।
  • उम्मीदवार के पास LMV (मोटरसाइकिल और कार) चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस (D/L) होना अनिवार्य है।

(4)दिल्ली पुलिस कांस्टेबल  Selection Process – चयन प्रिक्रिया

(Delhi police Constable in Hindi )


दिल्ली कांस्टेबल भर्ती प्रिक्रिया भी दूसरे भर्ती जैसे ही होती है।,पर इस में पहले कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा होती है।

यह परीक्षा आप भारत के कैसे भी कोने से दे सकते हो पर फिजिकल और madical टेस्ट आप को दिल्ली में ही देना होगा।

यदि आप का भी सपना दिल्ली पोलिस में भर्ती होने का है तो आप का भी सपना पूरा हो सकता है बस थोड़ी मेहनत और लग्न की जरूरत है।

चलो , जानते है की Delhi police constable me kaise bharti hote है , यानि की चयन प्रिक्रिया क्या होती है।


दिल्ली पुलिस कांस्टेबल  me kaise bharti hote – step by step

दिल्ली पुलिस में भर्ती होने के लिए आप को निम्नलिखित स्टेप फॉलो करना होगा।

  • शिक्षा पूरी करे
  • दिल्ली पुलिस कांस्टेबल पद के लिए आवदेन करे।
  • लिखित परीक्षा पास करे।
  • फिजिकल टेस्ट पास करे।
  • मेडिकल टेस्ट पास करे।
  •  डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशं
  • ट्रेनिंग

 

1.शिक्षा पूरी करे – :

  • दिल्ली पुलिस कांस्टेबल में भर्ती होने के लिए पहले आप को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से माध्यमिक शिक्षा पूरी करनी होगी।
  • आप माध्यमिक शिक्षा किसी भी स्ट्रीम जैसे आर्ट्स ,साइंस ,कॉमर्स से कर सकते है पर माध्यमिक में कम से कम 50 % अंक होने चाहिए। sc /st वर्ग के उम्मीदवारो को छूट मिल सकती है।

2.दिल्ली पुलिस कांस्टेबल पद के लिए आवदेन करे – :

  • जब आप 12th class पास कर लेते हो तो अब आप को दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के लिए आवदेन करना होगा।
  • हर साल दिल्ली पुलिस की vecanceyies निकलती है , आवेदन करे।

3.लिखित परीक्षा पास करे -:

  • यह दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा का पहला चरण होता है और यह  चयन प्रिक्रिया का महत्वपूर्ण भाग होता है।
  • यह परीक्षा SSC द्वारा आयोजित की जाती है जो कम्प्यूटर आधारित ऑनलाइन होती है।
  • इसमें कुल 100 प्रशन 100 अंको के होते है और 90 min का समय दिया जाता है। सारे प्रशन ऑब्जेक्टिव टाइप्स होते है।

4 . फिजिकल टेस्ट पास करे -:

  • लिखित परीक्षा पास करने के बाद आप को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है जिसमे आप को 1600 m की दौड़ 8 min में पूरी करनी होती है।
  • इस के इलावा आप की ऊचाई 170 cm होनी चाहिए और heigh jump और long jump शामिल है।

5.मेडिकल टेस्ट पास करे – :

  • यदि आप आप फिजिकल टेस्ट में सही पाए जाते हो तो फिर आप का मेडिकल टेस्ट होता है जिसमे आप का ब्लड टेस्ट और urin टेस्ट होता है।
  • इसके अलाबा आँखों का टेस्ट होता है।

6.डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन -:

  • पूरी प्रिक्रिया होने के बाद आप के जरूरी कागज़ात जैसे कास्ट सर्टिफिकेट ,रेजिडेंट सर्टिफिकेट अदि की जाँच होती है।

7 . ट्रेनिंग –

  • यह दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती का last चरण होता है।
  • यदि आप को दिल्ली पुलिस कांस्टेबल पद के लिए चुन लिया जाता है तो आप को ट्रेनिंग के लिए पुलिस अकडेमी भेज दिया जाता है।

ट्रेनिंग पूरी होते ही आप दिल्ली पुलिस कांस्टेबल बन जाते है।

(5)Delhi Police Constable Syllabus in Hindi (दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस )

Delhi Police constable Syllabus in Hindi:- दोस्तों , किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए ,उसका सिलेबस जानना बहुत जरूरी होता है ,क्योकि यदि हमे परीक्षा सिलेबस पता होगा तो हम सही दिशा में मेहनत कर सकते है।

इस लिए हम यहां पर Delhi Police Constable Syllabus in Hindi में बताने जा रहे है। ऐसे ध्यान से पढ़े क्यों की यदि आप दिल्ली पुलिस कांस्टेबल में भर्ती होना चाहते है तो आप को यह परीक्षा पास करना ही होगा।

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल पाठ्यक्रम में रीजनिंग ,एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेट एप्टीट्यूड, कंप्यूटर अवेयरनेस से 100 सवाल पूछे पूछे जाते है जो 100 अंकों के होते है ।

यह लिखित परीक्षा एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है जिसमें सामान्य ज्ञान, तर्क क्षमता, संख्यात्मक क्षमता और कंप्यूटर जागरूकता जैसे वर्गों से वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जा सकते है।

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल टॉपिक wise सिलेबस इस प्रकार है – :

1. General Awareness – Delhi Police Constable Syllabus in Hindi

सिलेबस के इस भाग में देश और विदेश में हो रही ताजी घटनाओं पर प्रशन पूछे जाते है।

(1 )जीवविज्ञान (2 )भारतीय इतिहास (3 )विश्व का भूगोल (4 )विश्व संगठन (5 )भारतीय संस्कृति (6 )सामयिकी (7 )इतिहास (8 )भारतीय अर्थव्यवस्था (9 )प्रौद्योगिकी(10 )दिन और साल (11 )भारतीय राजनीति (12 )सम्मान और पुरस्कार (13 )सामान्य विज्ञान (14 )भारतीय भूगोल (15 )किताबें और लेखक
(16 )बुनियादी सामान्य ज्ञान (17 ) भौतिक विज्ञान (18 )प्रसिद्ध व्यक्तित्व (19 )आविष्कार (20 )भारत में प्रसिद्ध स्थान (21 )खेल

2. Reasoning Ability- Delhi Police Constable Syllabus Reasoning Ability

इस भाग के प्रश्न विभिन्न प्रकार के पैटर्न और स्थितियों पर आधारित होते है । अपनी तैयारी शुरू करने के लिए आप को नीचे दिए गए विषयों पर ध्यान देना चाहिए।

(1 )कोडिंग-डिकोडिंग (2 )तार्किक अनुक्रम परीक्षण (3 )बैठने की व्यवस्था (4 )खून के रिश्ते (5 )डेटा पर्याप्तता (6 )गणितीय संचालन (7 )स्थिति प्रतिक्रिया परीक्षण (8 )नंबर (9 )रैंकिंग और समय अनुक्रम परीक्षण (10 )डायरेक्शन सेंस टेस्ट (11 )वर्णमाला परीक्ष (12 )अंकगणितीय संचालन (13 )मशीन इनपुट (14 )असमानता (15 )वर्गीकरण (16 )तार्किक वेन आरेख (17 )पहेली परीक्षण (18 )अनुक्रमिक आउटपुट ट्रेसिंग (19 )संख्या श्रृंखला (20 )पात्रता परीक्षा (21 )समानता (22 )दावा और कारण (23 )युक्तिवाक्य ( 24 )लापता वर्ण सम्मिलित करना

3. Quantitative Aptitude – Delhi Police Constable Syllabus Quantitative Aptitude

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस के अनुसार निन्मलिखित विषयों से संबंधित प्रशन पूछे जाते है।


(1 )चक्रवृद्धि ब्याज (2 )आयतन और सतह क्षेत्र (3 )बीजगणित (4 )बैंकर की छूट (5 )श्रृंखला नियम (6 )सांख्यिकीय चार्ट (7 )लाभ और हानि (8 )वृत्त (9 )समय और कार्य (10 )क्षेत्र (11 )क्रमपरिवर्तन और संयोजन (12 )मिश्रण का आरोप (13 )त्रिकोणमिति (14 )हिस्टोग्राम (15 )नावें और धाराएँ (16)उम्र पर समस्याएं (17 )ट्रेनों में समस्या (18 )संख्याओं का HCF और LCM) (19 )त्रिकोण (20 )टेबल और ग्राफ का उपयोग (21 )साधारण ब्याज (22 )वृत्त (23 )समय और दूरी (24 )सही छूट (25 )दशमलव (26 )भाग (27 )नंबरों पर समस्याएं (28 )क्षेत्रमिति (29 )प्रतिशत (30 )अनुपात और अनुपात (31 )औसत (32 )ऊंचाई और दूरियां (33 )नंबरों पर संचालन ( 34 )सरलीकरण (35 )स्टॉक और शेयर (36 )पंचांग (37 )संख्या प्रणाली (38 )घड़ियों (39 )पाइप और सिस्टर्न (40 )साझेदारी (41 )मौलिक

 

4. Computer Knowledge – Delhi Police Constable Syllabus Computer Knowledge

आप को कंप्यूटर के बारे में बुनियादी ज्ञान होना अनिवार्य है और इस खंड के लिए दिल्ली पुलिस कांस्टेबल पाठ्यक्रम निम्नलिखित है -:

(1 )MS Excel (2 )Function and Formulas (3 )Opening and Closing Documents (4 )Elements of Word Processing (5 )Communication
(6 )Elements of Spread Sheet (7 )Chats, Video conferencing, e-Banking, etc (8 )WWW and Web Browsers (9 )Services on the Internet, (10 )Editing of Cells (11 )Formatting the text and its presentation features (12) Websites, Blogs (13 ) Basics of E-mail (14 )Web (15 )Browsing Software (16 )Sending/ receiving of Emails and its related functions (17 )Text Creation (18 )Search Engines (19 )URL, HTTP, FTP, Word Processing Basics

निष्कर्ष (Conclusion): Delhi Police Constable in Hindi

दस्तो ,तो हमने इस लेख Delhi Police Constable in Hindi में जाना , Delhi Police Constable कैसे बनते है ? Delhi Police Constable kaise bane ( दिल्ली पुलिस कांस्टेबल कैसे बने ) ? Delhi Police Ke Liye Shiksa, Age limit ,Height आदि

और Delhi Police Constable Syllabus in Hindi (दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सिलेबस ) जो एक महत्वपूर्ण भाग होता है। इसलिए आप को लिखित परीक्षा की तरफ ज्यादा ध्यान देना होगा।

तो हम आशा करते है की आप को दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल कैसे बनते है की पूरी जानकारी मिल गई है। आप यह जानकारी कैसे लगी कमेंट बॉक्स में बताए। हां यदि आप का कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।

धन्यबाद

Sudama

नमस्कार दोस्तों मै सुदामा मंडल police in india का सस्थापक इस website पर हार्दिक स्वागत करता हूँ। मै हर दिन पुलिस से संबन्धित जैसे police kaise bane , पुलिस के लिए शिक्षा ,सलेक्शन प्रोसेस आदि की जानकारी सरल भाषा हिन्दी में शेयर करता हूँ। आप पुलिस भर्ती से संबन्धित नई नई जानकारी के लिए हर रोज इस website में visit कर सकते है।

6 thoughts on “Delhi Police Constable Kaise Bane | Salary | Syllabus

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!