police

DGP Kaise Bane Puri Jankari in Hindi

 

DGP Kaise Bane  : DGP (Director General Of Police) पुलिस विभाग में सबसे बड़ा पद होता है , जो राज्य की पुलिस को कन्ट्रोल करता है | DGP बनने के लिए कई पदों से गुजरना पड़ता है | जिस की जानकारी आगे बिस्तर से देंगे |

इस आर्टिकल में जानेंगे के DGP Kaise Bane ,Qulification क्या होती , DGP bane के लिए tayari कैसे kare , salary कितनी होती है ? इस के आलावा और बहुत कुछ | DGP kaise bante hai जानने के लिए आप को बस पूरा यह लेख पड़ना होगा |

आप भी DGP officer बन सकते हो बस थोड़ी मेहनत की जरूरत है | यदि आप को सही जानकारी होगी तो आप अभी से तैयारी शुरू करते है और समय की भी बचत कर सकते |

पुलिस को समाज में बहुत इज्जत मिलती है और आप जॉब के साथ साथ देश की सेवा करने का भी मौका मिलता है | इसलिए आप को जरूर पुलिस में भर्ती होना चाहिए |

हम इस लेख में बहुत आसान भाषा में DGP बनने की जानकरी देंगे ताकि आप को आसानी से समझ लग सके की GDP Kaise Bane |

Director General Of Police के बारे में जानने पहले हम पुलिस पदों के बारे में समझ लेते है इससे आप को DGP की पोस्ट को समझना आसान हो जाएगा |

 

❶Indian police posts in Hindi

भारत में निम्नलिखित पुलिस पोस्टें होती है

1. Police Constable ( police Kaise Bane Read Here)
2. Senior Police Constable
3. Head Constable
4. Assistant Sub-Inspector
5. Sub-Inspector
6. Assistant Police Inspector
7. Inspector
8. Deputy Superintendent Of Police(DSP)
9. Additional Superintendent Of Police (ASP)
10 . Superintendent Of Police(SP)
11. Senior Superintendent Of Police(SSP)
12. Deputy Inspector General Of Police(DIG)
13. Inspector General Of Police(IGP)
14 Additional Director General Of Police(ADGP)
15. Director General Of Police(DGP)
16 . Director Of Intelligence Bureau(DIB) ।

❷ DGP Kon Hota Hai – dgp कौन होता है ?

DGP पुलिस विभाग में एक बड़ा पद होता है जो राज्य पुलिस विभाग का मुखिया होता है ,यानि हम यह भी कह सकते है की DGP पुलिस विभाग में सबसे बड़ा पद होता है और इसके कंधे पर तीन स्टार होते है | इससे पुलिस महानिदेशक भी कहते है |

DSP बहुत बड़ी पोस्ट होती है इसलिए इस पर पुरे राज्य की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है |

हाँ ,यहां पर साफ कर देते है की किसी भी राज्य में DGP (Director General Of Police) की सीधी भर्ती नहीं होती है बल्कि पहले IPS officer बनना होगा फिर prmotion के माध्यम से DSP बनाया जाता है | इसलिए हम इस लेख में बताएगे की आप IPS officer kaise ban सकते है |

यदि आप भी DGP बनने का सपना देख रहे हो तो आप को बी पहले IPS बनाना होगा | आईपीएस बनने के लिए UPSC एग्जाम पास करना होगा |

❸ DGP full form in police

  • Director General Of Police

❹ DGP Full Form In Hindi

  • पुलिस महानिदेशक

❺ Director General Of Police ka kya kaam Hota hai – DGP का क्या काम होता है?

डी जी पी पुलिस विभाग में सबसे बड़ी पोस्ट होती ,मतलब वह पुलिस विभाग का मुखिया होता है इसलिए इस की जिम्मेदारियाँ भी बहुत बड़ी होती है | DGP के नीचे पुलिस विभाग की अलग अलग पोस्टें होती है जैसे ,कांस्टेबल ,हैड कांस्टेबल आदि |
निम्नलिखत काम जो पुलिस महानिदेशक DGP करता है |

  • पुलिस विभाग का मुखिया होने के नाते उसकी बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है की वह राज्य में शान्ति और कानून व्यवस्था बनाए रखें | इसके लिए वह कोई भी फैसला ले सकता है जो देश के हित में हो |
  • अपने राज्य में हो रहे अपराध को कम करना और समय समय हो रहे अपराधो की जानकारी लेना और रोकने के लिए अपने स्टाफ को आदेश देना |
  •  राज्य में शान्ति और कानून व्य्वस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग के अफसरों को force करते रहना |
  • यदि राज्य सरकार कोई नया कानून बनती है तो उसे सुचरू ढ़ग से चालू करवाना |

 

➏ DGP (Director General Of Police ) kaise banate Hai? – पुलिस महानिदेशक

दोस्तों ,आप सीधे DGP नहीं बन सकते है क्यों की ये पुलिस विभाग का सबसे ऊंचा पद है , आप सिर्फ प्रमोशन से ही DGP बन सकते हो |
DGP बनने के पहले आप को UPSC ( संघ लोक सेवा आयोग ) परीक्षा पास करनी होगी |

जब आप UPSC परीक्षा पास कर लेते है तो आप आईपीएस( IPS ) अफसर बन जाते हो |
फिर जैसे जैसे समय बीतता जाता है , आप को निम्नलिखित प्रमोशन मिलती रहती है |

  • IPS
  • SP ( Superintendent Of Police)
  • SSP ( Senior Superintendent Of Police)
  • DIG ( Deputy Inspector General Of Police)
  • IGP ( Inspector General Of Police )
  • ADGP ( Additional Director General Of Police)
  • DGP ( Director General Of Police)

इस तरह एक IPS Officer को DGP का पद मिल जाता है |

❼ DGP Kaise Bane Puri Jankari in Hindi

एक आईपीएस अफसर को डी जी पी बनने में बहुत समय लग जाता है क्यों की उसे बहुत सरे प्रमोशन से गुजरना होता है | DGP का पद बहुत बड़ा होता है और जिम्मेदारियाँ भी बहुत बड़ी होती है, उसे पुरे राज्य में कानून व्य्वस्था को सुचरू रूप में चलाना होता है इसलिए ऑफिसर को अच्छा खासा एक्सपीरियंस भी होना चाहिए ताकि वह जो निर्णय ले ,वो देश के हित में हो |

अगर आप ने Graduation कम्प्लीट कर ली है तो आप upsc जिसे संघ लोक सेवा आयोग कहते है , की परीक्षा दे सकते है | हम बता दे की जे परीक्षा इतना आसान नहीं होता है की कोई भी व्यक्ति ऐसे पास कर ले | ऐसे पास करने के लिए आप को बहुत मेहनत करनी पड़ेगी |

जैसा की हमने बताया है की आप driect DGP नहीं बन सकते है | इस लिए आप को पहले IPS की परीक्षा पास करनी होगी और DIG ( Deputy Inspector General Of Police) बनना होगा |

अब आप समझ गए होंगे की DGP Kaise Bane or DGP (Director General Of Police ) kaise banate Hai?

इसलिए हम अब आप को बताएंगे की IPS officer kaise bane , IPS officer banne के बाद ही आप प्रमोशन के माध्यम से DGP बन सकते हो |

यदि आप DGP बनना चाहते हो तो आप को निनलिखित चरणों से गुजरना होगा |

➑ IPS Officer kaise Bane – How to Become a DGP Officer in Hindi?

आईपीएस अफसर बनने के लिए आप को UPSC परीक्षा पास करनी होगी | IPS के लिए हर साल आवदेन जारी किये जाते है ,जिसमे बहुत सारे उम्मीदवार आवदेन करते है |
हर साल UPSC (Union Public service Commission) इस परीक्षा का आयोजन करती है।

आईपीएस बनने के लिए निम्नलिखित चरणों से गुजरना होगा |

1. 12th क्लास पास करे

सबसे पहले आप किसी भी मान्यता प्राप्त कालेज से 12th क्लास किसी ही स्ट्रीम से पास करे |

12th में अच्छी त्तरह पढ़ाई करे और आप की हर विषय में अच्छी पकड़ होनी चाहिए क्यों की अक्सर 12th के सिलेबस से भी प्रशन पूछे जाते है ,इसलिए 12 th में कड़ी मेहनत करे और अच्छे अंको से पास करे , जो आगे चल कर मेरिट लिस्ट में हेल्प करेगा |

2.ग्रेजुएशन पूरी करे (GDP Kaise Bane Puri Jankari in Hindi)

जब आप 12th पास कर लेते है तो आप अब किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में gratution कर ले | इस में कोई खास अंको का प्रावधान नहीं है फिर भी आप अच्छे मार्क से पास करनी चाहिए |

3.यूपीएससी परीक्षा के लिए आवदेन करे

जब UPSC परीक्षा के लिए आवदेन मांगती है उस समय आप को परीक्षा के लिए आवेदन कर देना चाहिए | आप आवेदन के लिए UPSC की वेबसाइट visit कर सकते और बही से apply कर सकते है |

4.UPSC परीक्षा पास करे

UPSC परीक्षा निम्नलिखित 3 चरणों में ली जाती है |

  • प्रीलिम्स परीक्षा (Prelims)
  • मुख्य परीक्षा (Mains)
  • इंटरव्यू (साक्षात्कार)

UPSC प्रीलिम्स एग्जाम पास करना अनिवर्य

IPS बनने के लिए यह पहला चरण है जिसमे सामान्य अध्ययन व सीसैट के 2 पेपर पूछे जाते है | यहां पर हम बता दे की यह परीक्षा स्क्रीनिंग परीक्षा होती है ,मतलब इस परीक्षा के अंक मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ते है |

UPSC Main Exam पास करे

यह upsc परीक्षा की मुख्य परीक्षा होती है जिसे पास करना बहुत जरूरी होता है ,नहीं तो आप आईपीएस नहीं बन सकते | यह परीक्षा का दूसरा चरण होता है और इस में सामान्य अध्ययन, निबंध से सम्बंधित प्रेशन पूछे जाते है | इस चरण से प्राप्त अंको की सूची बनती है और मेरिट लिस्ट जारी होती है इसलिए यह चरण पास करना बहुत महत्वपूर्ण होता है |

इंटरव्यू परीक्षा पास करे

यह upsc की आखरी परीक्षा होती है , इसमें upsc की एक टीम द्वारा इंटरव्यू लिया जाता है |

इंटरव्यू 200 अंको की होती है जिसे में से ज्यादा से ज्यादा अंक लेने होते है | यह अंक मेरिट लिस्ट में जुड़ते है | इस लिए इंटरव्यू की तैयारी अच्छी तरह कर के इंटरव्यू में जाना चाहिए |

5.ट्रेनिंग पूरी करे

अन्तिम स्टेप ,जब आप इंटरव्यू पास कर लेते है तो आप को ट्रेनिंग के लिए लबासना अकादमी में भेज दिया जाता है यहां पर आप को ट्रेनिंग दी जाती है और आप एक आईपीएस अफसर बन जाते है |

DGP बनने के लिए आप को wait करना पड़ेगा क्यों की पहले आप को निम्नलिखित चरणों से गुजरना पड़ेगा फिर आप एक अच्छे DGP बनते हो |

  • DIG ( Deputy Inspector General Of Police)
  • IGP ( Inspector General Of Police )
  • IG ( Deputy Inspector General Of Police)
  • IGP ( Inspector General Of Police )
  • ADGP ( Additional Director General Of Police)
  • DGP ( Director General Of Police)

इस तरह आप DGP बन जाते हो |

Summary – DGP Kaise Bane Puri Jankari in Hindi

दोस्तों इस आर्टिकल, DGP Kaise Bane Puri Jankari in Hindi में हमने आप को बता दिया है की आप GDP Kaise Ban Scte हो , Indian police posts in Hindi , DGP Kon Hota Hai – dgp कौन होता है , DGP Full Form In Hindi , DGP (Director General Of Police ) kaise banate Hai? – पुलिस महानिदेशक , IPS Officer kaise Bane – How to Become a DGP Officer in Hindi?

इसके इलावा आप के पास कोई प्रेशन या और जानकारी लेना चाहते हो तो आप हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो।

धन्यवाद।

FAQs – सवाल जवाब

Q . DSP बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

Ans  – भारत में DSP बनने के लिए कोई विशेष पढ़ाई नहीं करनी पड़ती है।

  • DSP बनने के लिए आप निम्नलिखित अनुसार पढ़ाई करे।
  • सबसे DSP बनने के लिए आप को 12th क्लास पढ़ना होगा।
  • फिर आप को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कालेज से Graduation की डिग्री हासिल करनी होगी।
  • DSP के लिए ग्रेजुएशन आप किसी भी स्ट्रीम से पास सकते है।
  • इसके बाद आप DSP परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है।

नोट : DSP बनने के लिए Graduation तक पढ़ाई करना अनवार्य है।

Q . डीएसपी बनने में कितने साल लगते हैं?

Ans . जैसा की आप जानते ही है की DSP आईपीएस रैंक पद होता है। यदि आप सीधी भर्ती से SI अफसर बनते है तो , पहले आप को इंस्पेक्टर फिर डीएसपी बनाया जाता है।
SI से सब इंस्पेक्टर बनने में आप को 4 से 5 वर्ष लग सकते है।
आप को इंस्पेक्टर पद में लगभग 7 से 8 वर्ष तक काम करना होगा, उसके बाद आप को DSP बना दिया जाएगा।

इस तरह कह सकते है की SI से DSP बनने के लिए लगभग 12- 13 साल लग सकते है।

Sudama

नमस्कार दोस्तों मै सुदामा मंडल police in india का सस्थापक इस website पर हार्दिक स्वागत करता हूँ। मै हर दिन पुलिस से संबन्धित जैसे police kaise bane , पुलिस के लिए शिक्षा ,सलेक्शन प्रोसेस आदि की जानकारी सरल भाषा हिन्दी में शेयर करता हूँ। आप पुलिस भर्ती से संबन्धित नई नई जानकारी के लिए हर रोज इस website में visit कर सकते है।

One thought on “DGP Kaise Bane Puri Jankari in Hindi

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!