police

IPS officer salary | During Training| Per month| Benefits In Hindi

IPS officer salary In Hindi, the IPS officer’s salary during training, the IPS officer’s salary per month, the salary of the IPS officer after the 7th pay commission, and the IPS salary after 10 years.

नमस्कार दोस्तों, Policeinindia. Com में आप का स्वागत है। यदि आप उपरोक्त Query google पर कर रहे हो तो आप सही आर्टिकल पढ़ रहे है। इस आर्टिकल में उपरोक्त सभी Quary का बिस्तर से वर्णन किया गया है। इसलिए आर्टिकल पूरा पढ़े।

आईपीएस अफसर पुलिस विभाग में उच्च अधिकारी होते है जो पुलिस विभाग में कार्य करते है। राज्य की अंदरूनी सुरक्षा को सुनिचत करना और राज्य में कानून विस्था को सुचारु रूप से चलाना इनका मुख्य काम होता है।

तो चलो जानते है IPS officer Ki salary Kitni hoti hai ( आईपीएस अफसर का वेतन कितना होता है। )

आईपीएस का पूरा नाम क्या होता है ? (IPS Full Form )

दोस्तों आप को आईपीएस की सैलरी के बारे में जानने से पहले आप को आईपीएस का पूरा नाम (IPS Full Form ) पता होना।

आईपीएस का हिन्दी में पूरा नाम भारतीय पुलिस सेवा होता है।

और English में इसे indian Police Service कहते है।

Read More – IPS ki Tayari Kaise Kare

IPS officer Ki salary Kitni Hoti Hai ?

दोस्तों , यदि आप आईपीएस अफसर बनना चाहते है तो आप को जानना बहुत जरूरी है की IPS officer Ki salary Kitni Hoti Hai.वैसे तो आप जानते ही की आईपीएस पुलिस विभाग में उच्च दर्जे की पोस्ट होती है।

सरकार द्वारा इनहे अच्छी सैलरी दी जाती है। भारत में एक आईपीएस अफसर को शुरुआती सैलरी 56,100 रुपये दी जाती है।

IPS Rank में बहुत सारे पद होते है जैसे DSP ( DSP Kaise Bane ),ACP (ACP Kaise Bane ) आदि।

आईपीएस में रैंक के अनुसार सभी आईपीएस अफसर की सैलरी अलग अलग होती है।

परन्तु IPS अफसर की प्रारम्भिक सैलरी 56,100 होती है। इसके अलाबा महगाई भत्ता , House Rant , और अन्य लाभ दिये जाते है।

जैसे जैसे आईपीएस में एक्सप्रिसेंस बढ़ता ,उसी तरह उनको प्रमोशन दिया जाता है और सैलरी में बढ़ोतरी की जाती है।

आईपीएस अफसर की  सैलरी 556,100 से लेकर 2,25,000 रुपये प्रति माह तक होती है।

IPS officer’s salary per month,

दोस्तों ,मेरे बहुत स्टूडेंट्स जो आईपीएस का एग्जाम देना चाहते है , इंस्ट्राग्राम में पूछते है की IPS officer’s salary per month क्या होती है।

तो यदि हम आईपीएस की सैलरी पर Month बात करे तो।,IPS अफसर की starting salary 56,100 रुपये होती है।

बाद में जैसे जैसे आईपीएस रैंक बढ़ता है उसी तरह सैलरी भी बढ़ती रहती है।

एक IPS की सैलरी 56,100 से लेकर 2,25,000 रुपये प्रति माह हो सकती है।

The Salary of the IPS Officer During Training Kitni Hoti Hai ?

IPS की सैलरी उसकी रैंक के अनुसार दी जाती है। बता दे की आईपीएस की ट्रेनिंग Sardar Vallabhbhai Patel National Police Academy in Hyderabad. होती है।

आईपीएस (IPS ) को ट्रेनिंग के दुरान (The Salary of the IPS Officer During Training) Rs. 56,100 per month.दी जाती है।

IPS POlice Officer की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद रैंक के अनुसार जैसे Assistant Superintendent of Police (ASP) को Rs. 56,100 प्रति माह + dearness allowance, house rent allowance, and medical allowances दिया जाता है।

IPS salary per month in-hand Kitni Hoti Hai ?

क्या आप जानते है एक IPS Officer Ki salary per month in-hand Kitni Hoti Hai ?

कोई भी सरकारी नौकरी हो , कभी भी आप को पूरी सैलरी नहीं दी जाती है।

आप की सैलरी का कुछ भाग कट लिया जाता है जो आप को Found के रूप में रेटरयरमेंट में दिया जाता है।

वैसे तो आईपीएस की Gross Salary Rs.64 ,000 per month होती है।

सभी प्रकार कटौती करने के बाद एक IPS को In Hand Salary लगभग 54,000 दी जाती है।

  • IPS salary per month in hand – 54,000 प्रति माह

आईपीएस अफसर को मिलने वाले भते और लाभ (ips salary and benefits)

IPS officer को निम्नलिखित (ips salary and benefits) भत्ते और लाभ दिए जाते है।

✅1 . वेतन – भारतीय पुलिस सेवा (IPS) एक प्रतिष्ठित और उच्च दर्जे की पोस्ट होती है। इस लिए आईपीएस अफसर को अच्छी तनखाह दी जाती है।

और समाज में मान सामान भी मिलता है।

✅2. भत्ते (Allowances): आईपीएस पुलिस अधिकारी को विभिन्न भत्ते जैसे

  • Dearness allowance
  • House rent allowance
  • Transport allowance
  • Medical allowance, आदि भत्ते दिए जाते है। जो वेतन में बृद्धि करते है।

3. DA (Dearness Allowance): पुलिस अफसर को Dearness Allowance भी दिया जाता है।

4. घर किराया भत्ता(House Rent Allowance ): IPS अधिकारी को ड्यूटी के दुरान अपने शहर या राज्य से दूर भी रहना पड़ता है इसलिए अधिकारियों को रहने के
लिए घर किराया भत्ता दिया जाता है।

5. परिवहन भत्ता(Transport Allowance) सरकार की तरफ से आईपीएस अधिकारी को किसी मीटिंग बगैरा में जाने के लिए Transport Allowance भी दिया जाता है।

6. Medical Allowance(चिकित्सा भत्ता) : आईपीएस अफसर की और उसके परिवार के हेल्थ के लिए Medical Allowance(चिकित्सा भत्ता) दिया जाता है।

✅7. Pension and Gratuity(पेंशन और ग्रेच्युटी) : सेवा निवृत्ति के बाद IPS अधिकारियों को Pension and Gratuity(पेंशन और ग्रेच्युटी)भी दिया जाता है।

8 भविष्य निधि (Provident Fund (PF)) : अफसर के वेतन में से कुछ हिस्सा भविष्य निधि (Provident Fund (PF) के लिए राशि जमा की जाती है जो सेवा निवृत्ति के बाद IPS अधिकारियों को दिया जाता है।

✅9. Insurance(बीमा) : आईपीएस की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा उनका बीमा भी किया जाता है।

10. छुट्टी लाभ(Leave Benefits) : IPS Officer को ड्यूटी दौरान अलग अलग की छूटी जैसे earned leave, casual leave, medical leave, आदि छूटी दी जाती है।

Summary – The Salary of the IPS officer after the 7th pay commission

दोस्तों ,इस आर्टिकल IPS officer salary के माध्यम से हमने The Salary of the IPS officer after the 7th pay commission के बारे में विस्तार में बता दिया है। अपने जाना की IPS Officer की salary (वेतन) 56,100 रुपए से लेकर 2,25 000 तक होती है।

आईपीएस अफसर बनना भारत में गर्व वाली बात है,इसलिए आप को भी आईपीएस अफसर बनने के लिए एग्जाम देना चाहिए।

उम्मीद करते है की आप को आईपीएस के बारे पूरी जानकारी मिल गई होगी , इस के आलावा आप के मन में कोई IPS संबंधित सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं

धन्यवाद

 

FAQs – Salary

Q1 – आईपीएस की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है।

Ans – आईपीएस अधिकारी की सुरुआति सैलरी कम होती है।

जैसे जैसे एक्सप्रिएंस बढ़ता है ,उसी तरह सैलरी भी बढ़ती जाती है।

आईपीएस की 1 महीने की सैलरी लगभग 56001 रुपये से शुरू होती है और 225000 रुपये तक मिलती है।

Q2 – IPS बनने के लिए कितना रैंक चाहिए OBC?

Ans – IPS बनने के लिए अब तक OBC वर्ग के उम्मीदवारो के लिए कोई स्पष्ट डेटा नहीं है, क्योंकि UPSC परीक्षा वर्षांत के अनुसार बदल सकती है।आईपीएस अफसर के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम आवश्यक रैंक निर्धारित नहीं होता है,

हलाकि OBC उम्मीदवारो आरक्षण के लिए कुछ प्रतिशत सीटें उपलब्ध होती हैं,

2022 -23 में OBC के लिए IPS की रैंक 489 तक थी।

Q3 – IPS के लिए पहले कौन सी पढ़ाई करें?

आईपीएस अफसर बनने के लिए कोई विशेष पढ़ाई करने की जरूरत नहीं होती है, यदि आप ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम में करते है तो भी आप आईपीएस के लिए आवेदन कर सकते है।

आईपीएस परीक्षा के लिए आप को इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र अदि विषयों की अच्छी तरह तैयारी करनी चाहिए।

 

Sudama

नमस्कार दोस्तों मै सुदामा मंडल police in india का सस्थापक इस website पर हार्दिक स्वागत करता हूँ। मै हर दिन पुलिस से संबन्धित जैसे police kaise bane , पुलिस के लिए शिक्षा ,सलेक्शन प्रोसेस आदि की जानकारी सरल भाषा हिन्दी में शेयर करता हूँ। आप पुलिस भर्ती से संबन्धित नई नई जानकारी के लिए हर रोज इस website में visit कर सकते है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!