police

IPS (UPSC ) ki Tayari kaise kare

IPS (UPSC ) ki Tayari kaise kare जानने के लिए आर्टिकल पूरा पढ़े। इस आर्टिकल के माधियम से हम आप को ,घर बैठे यूपीएससी की तैयारी कैसे करें, बिना कोचिंग के कैसे पढ़े, बिना कोचिंग के आईपीएस की तैयारी कैसे करें अदि टॉपिक पर विस्तार से बताने जा रहे।

नमस्कार दोस्तों , IPS पुलिस विभाग में एक अफसर पद होता है। आईपीएस अफसर का सलेक्शन UPSC द्वारा इंडियन पुलिस सर्विस द्वारा किया जाता है। आईपीएस की परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है।

यदि आप को इस परीक्षा में सफल होना है तो इस की तैयारी भी अच्छी तरह से करनी होगी।

तो चलो दोस्तों IPS (UPSC ) ki Tayari kaise kare जानने से पहले थोड़ा IPS के बारे में जान लेते है।

IPS Ki Full Form Kya Hota Hai Hindi और English

IPS Ki Full Form Kya Hota Hai Hindi और English

  • IPS ki full “Indian Police Service” होती है

और हिन्दी में इसे भारतीय पुलिस सेवा” से जाना जाता है।

Read More – IPS Officer Kaise Bane

घर बैठे यूपीएससी की तैयारी कैसे करें

क्या आप जानते है बिना कोचिंग के घर बैठे यूपीएससी की तैयारी कैसे कर सकते है ?

आज के युग में पढ़ाई करना बहुत आसान हो गया है।

इंटरनेट के कारण पढ़ाई करने के बहुत सारे संसाध्न उपलब्ध है।

आप इनके सहायता से घर बैठे यूपीएससी की तैयारी बिना कोचिंग के कर सकते हो।

नीचे कुछ पॉइंट्स दिए गए है जो आप की घर बैठे यूपीएससी की तैयारी में सहायता कर सकते है।/

और आईपीएस अफसर बन सकते है।

Read More – IPS ke liye Umar

बिना कोचिंग के कैसे पढ़े

शहर के लोगो को शहर में कोचिंग आसानी से उपलब्ध हो जाता है।

परन्तु जो लोग गाँव में रहते है ,उनके लिए रोज शहर जा के कोचिंग लेना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

ऐसे में जो लोग गाँव में रहते है वह घर बैठे भी बिना कोचिंग की तैयारी कर सकते है।

बिना कोचिंग केआईपीएस की तैयारी कैसे करें

निम्नलिखित कदमों का पालन कर के आप IPS (UPSC ) ki Tayari घर बैठे कर सकते है।

① आईपीएस परीक्षा की पूरी जानकारी प्राप्त करें

  • यदि आप आईपीएस अफसर बनना चाहते हो पहले आप को परीक्षा देना पड़ेगा।
  • इसलिए आप UPSC
  • परीक्षा पैटर्न की जानकारी हासिल करे।
  • सिलेबस, और महत्वपूर्ण तार्किक विषयों के बारे में जानकारी हासिल करे।

यह सारी जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध है।

आप UPSC की ऑफिसियल साइट भी विजिट कर सकते है।

② आप अपना स्वयं का समय सारणी तैयार करें:

  • आप एक कठिन परीक्षा की तैयारी करने जा रहे है।
  • आप को सिलेबस के अनुसार समय सरणी बनानी चाहिए ताकि
  • आपको प्रत्येक विषय के लिए पर्याप्त समय मिल सके।

③ आप नियमित अभ्यास करें:

  • सफलता की कुंजी नियमित अभ्यास है। आप को बिना रुके प्रतिदिन अभ्यास करना होगा।
  • जब आप किसी चीज़ की नियमित अभ्यास करते है तो आप को चीजे आसान लगने लगती है।
  • अभ्यास और अच्छे तैयारी से आप कठिन से कठिन परीक्षा आसानी से पास कर सकते है।

④ प्रश्न पत्रों का अध्ययन करे :-

  • UPSC (IPS ) की परीक्षा पास करने के लिए पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों का अध्ययन करना बहुत जरूरी है।
  • प्रश्न पत्रों को हल करने से आप को परीक्षा में प्रश्नो के प्रकार , परीक्षा पैटर्न ,भाग आदि की जानकारी मिलती है।
  • और बार बार प्रेशन पेपर हल करने से आप को पेपर की काफी जानकारी हो जाती है।

⑤ समय समय पर स्वयं का मूल्यांकन करें:

  • आप जो भी पढ़ रहे उसका स्वयं से मुलाकना करना बहुत जरूरी है।
  • इस के लिए आप ऑनलाइन मॉक टेस्ट भी दे सकते है.
  • आज कल यह सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध है।

⑥ Online पलेटफोर्म का इस्तमाल करे।

  • आज के युग में किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए बहुत सारे संसाधन उपलब्ध है.
  • इस के लिए आप you Tube का सहारा ले सकते है।
  • इसके अलाबा आप Facebook पर ग्रुप बना सकते है और अपने अपने मुश्कलें को हल कर सकते है।

⑦ Daily NewsPaper पढ़े

  • UPSC परीक्षा में सिर्फ क़िताबों से ही नहीं परेशान पूछे जाते है।
  • बल्कि हर रोज होने वाले घटनओं से संबन्धित परेशान पूछे जाते है
  • जिसकी जानकारी आप को सिर्फ अखवारों से ही प्राप्त सकती है।
  • इसलिए आप को रोजाना अख़बार पढ़ना चाहिए।

⑧ स्वस्थ और संतुलित रहें

  • आईपीएस की तैयारी करते समय किताबों का बहुत भोज होता है।
  • इस में आप का स्वस्थ बिगड़ सकता है।
  • इसलिए आप अपने स्वस्थ की और ध्यान देना देना होगा।
  • आप को संतुलित आहार का सेवन करना चाहिए

⑨ अपना मनोबल बनाएं रखें:

  • आईपीएस की परीक्षा की तैयारी करते समय आप अपना मनोबल बनाएं रखें।
  • आप को बहुत मुश्कलों का सामना करना पड़ सकता है।
  • आप अपना मनोबल बढ़ाने के लिए Youtube पर विडिओ देख सकते है।

Final words – UPSC ki Tayari kaise kare

दोस्तों , हम ने इस आर्टिकल IPS (UPSC ) ki Tayari kaise kare माधयम से आप को आईपीएस एग्जाम की तैयारी करने लिए 9 बेस्ट टिप्स बता दिए है ।

आप इन टिप्स को फॉलो कर घर बैठे आईपीएस की तैयारी कर सकते है।

दोस्तों , इस के एलबा आप के मन में कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते है।

धन्यवाद।

 

Sudama

नमस्कार दोस्तों मै सुदामा मंडल police in india का सस्थापक इस website पर हार्दिक स्वागत करता हूँ। मै हर दिन पुलिस से संबन्धित जैसे police kaise bane , पुलिस के लिए शिक्षा ,सलेक्शन प्रोसेस आदि की जानकारी सरल भाषा हिन्दी में शेयर करता हूँ। आप पुलिस भर्ती से संबन्धित नई नई जानकारी के लिए हर रोज इस website में visit कर सकते है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!