police

Jharkhand Police kaise Bane सम्पूर्ण जानकारी2024

अगर आप Jharkhand Police बनना चाहते हो तो आप  को यह आर्टिकल Jharkhand police kaise bane पूरा पढ़ना होगा

क्योकि आज के युग में हर आदमी सरकारी नौकरी पाना चाहता है, इसलिए इस फील्ड में कॉम्पीशन बहुत बढ़ता जा रहा है।

यदि आप के पास Jharkhand police kaise bane की पूरी जानकारी होगी तो आप आसानी से अपने compitioer को हरा के Jharkhand police में भर्ती हो सकते है।

हमने इस आर्टिकल में jharkhand police में bharti होने के लिए क्या क्या करना पड़ता है ,पूरी जानकारी दे दी है जैसे Jharkhand police bharti quailification , Height , चयन प्रिक्रिया ,salary आदि।

इसके इलावा Jharkhand police Bharti सबन्धित जानकारी जो बहुत कम लोग जानते है , इसलिए यह आर्टिकल Jharkhand police kaise bane पूरा अंत तक पढ़े।

चलो शुरू करते है , झारखण्ड पुलिस बनने के लिए क्या क्या करना पड़ता

Read More – Police kaise Bane

 

Contents

Jharkhand police me Bharti Hone Ke liye kya kya karna Padta hai ?

जैसा की आप जानते है की झारखण्ड पुलिस एक जिम्मेदारी और भाग दौड़ वाली नौकरी है इसलिए आप को मानसिक और शारीरक रूप से फिट होना बहुत जरूरी है।
पुलिस विभाग आप की मानसिक और शरीरक क्षमता को परखने के लिए written और physical टेस्ट लेती है।


written और physical टेस्ट देने के लिए कुछ मापदड़ होते है जिसे पूरा करना बहुत जरूरी होता है इसलिए यदि आप निम्नलिखित मापदड़ पूरा नहीं करते है तो आप jharkhand Police के लिए आवेदन नहीं कर सकते हो ,इसलिए पहले आप को यह मापदड पूरा करना होगा।

  • शैक्षणिक योग्यता: सबसे पहले आप  को अपनी पढ़ाई पूरी करनी होगी (10th पास )
  • उम्र: झारखण्ड पुलिस में भर्ती होने के लिए, आपकी उम्र 18 वर्ष होनी अनिवर्य है ।
  • ऊचाई : Height पुलिस में भर्ती होने के लिए आप की हाइट भी अच्छी होनी चाहिए
  • छाती : पुलिस में छाती का भी माप लिया जाता है
  • शारीरिक योग्यता: झारखण्ड पुलिस में भर्ती होने के लिए, आपको शारीरिक रूप से योग्य होना चाहिए। इसके लिए, आपको फिजिकल टेस्ट को पास करना अनिवर्य है ।

चलिए ,अब उपरोक्त पॉइंट्स को विस्तार से समझते है ,उसके बाद Jharkhand Police kaise Bane चयन प्रिक्रिया जानेगे।

jharkhand police ke liye Qualification (yogyata) – शैक्षणिक योग्यता

Jharkhand Police में भर्ती के लिए निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता आवश्यक है:

  • किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10th क्लास पास होना चाहिए।
  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड जैसे झारखण्ड बोर्ड से 10+2 क्लास पास होना अनिवर्य है।
  • Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) के द्वारा आयोजित की जाने वाली जेएसी एवं जेएसीई परीक्षा के लिए, उम्मीदवार के पास 10वीं पास का विद्यालयीन प्रमाणपत्र होना अनिवर्य है ।

आप को आवेदन करने से पहले झारखण्ड पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर जाना चाहिए। वहाँ पर, आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता संबंधी सभी जानकारी उपलब्ध होती है

Jharkhand Police Age Limit – उम्र (Girls & Boys )

झारखण्ड पुलिस में भर्ती होने के लिए age limit यानि उम्र अलग अलग होती है क्योकि कुछ वर्ग के लोगो को उम्र छूट मिलती है।

Jharkhand Police Age limit for General Category – अनारक्षित श्रेणी

  •  समान्य वर्ग यानि Gerenal category आवेदक की आयु कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 25 साल होनी चाहिए।

JP Age limit for OBC Category – अन्य पिछड़ा वर्ग

  • OBC उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 27 वर्ष होनी चाहिए।

SC / ST Category – Jharkhand Police Age limit – अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जनजाति

  • अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जनजाति  (SC / ST Category ) उमीदवार के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होती है।

Jharkhand Police Age Limit for Girls

झारखण्ड पुलिस में भर्ती होने के लिए महिलाओं की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 30 वर्ष होनी चाहिए।

झारखंड पुलिस हाइट 2024 – Jharkhand police Vacancy ke liye Height 2024

Table – JP Vacancy Height – 2024 For Male 

Category

Height in Foot

Height in Cm

General

5 फुट 3 इंच

160 सेमी 

OBC

5 फुट 3 इंच

160 सेमी 

SC/ST

5 Feet, 1.02 Inches

155 cm

टेबल – Height -Jharkhand police Vacancy Height 2024 For Female

Category

न्यूनतम Height in Feet

न्यूनतम Height In Cm

Gen/ OBC

4 Feet, 10 Inches

148Cm

SC/ST

4 Feet, 10 Inches

148Cm

JP में भर्ती होने के लिए पुरषों और महिलाओं की height मापदड़ अलग अलग होती है।
जो निम्नलिखित है :-

  • पुरुष उम्मीदवारों की हाइट कम से कम 160 सेमी (5 फुट 3 इंच) होनी चाहिए।
  • .महिला उम्मीदवारों की हाइट कम से कम 148 सेमी (4 फीट 10 इंच) होनी चाहिए।

 Jharkhand police ke liye Height Gerenal /OBC category 2023 For Male

  • जरनल/obc वर्ग  Male उम्मीदवार की Height कम से 160 cm होनी चाहिए।
  • यानि 5 feet 3 in होनी चाहिए

J police ke liye Height SC /ST Category 2024 for Male

  •  Sc / st पुरषों की Height कम से कम 155 cm होनी चाहिए।

Jharkhand police ke liye Height For Girls G /OBC /SC

  • G /OBC /SC सभी वर्गों की महिलाओं के लिए न्यूनतम Height 148 cm होती है।

Jharkhand Police Vacancy 2024 ke Liye Chest – छाती

  •  General/ obc वर्गों के आवेदकों के लिये न्यूनतम छाती का माप बिना फुलाये 81 cm और फुलाने पर 86 cm होता है।
  • SC/ ST वर्गों के आवेदकों के लिये न्यूनतम छाती का माप बिना फुलाये 79 cm और फुलाने पर 84 cm होता है |

.
Note: फुलाने के बाद छाती का माप में कम से कम 5 cm का अंतर जरूर होना चाहिए।

Note गर्ल्स का छाती का माप नहीं होता है |

झारखण्ड पुलिस शारीरिक योग्यता / दक्षता टेस्ट (Jharkhand Police Physical Efficiency Requirements For Girls & Boys )

 

आप की शारीरिक योग्यता का परीक्षण करने के लिए झारखण्ड पुलिस चार प्रकार के खेलों का आयोजन करती है 1 )दौड़, 2 )गोला फेंक,3 ) ऊँची कूद 4. ) लम्बी कूद जिसके आधार पर आपकी शारीरिक दक्षता यानि योग्यता (Physical Efficiency) देखी जाती है।

यदि आपको झारखण्ड पुलिस में भर्ती होना है तो आपको इन तीनो खेलो में सफलता प्राप्त करनी होगी।

1. झारखण्ड पुलिस के लिए दौड़ – पुरषों ( Jharkhand Police Running Time for Male )

  • JP में भर्ती होने के लिए आप को 10 km की दुरी (distance ) 60 min में पूरा करना होगा।
  •  दौड़ पूरी करने के बाद ही आप अगले स्टेप की तरफ जा सकते है , नहीं तो आप पुलिस भर्ती प्रिक्रिया से बहार हो जाते हो।

2 . JP के लिए दौड़ – महिला ( Jharkhand Police Running Time for Girls )

  •  महिला उम्मीदवार को झारखण्ड पुलिस भर्ती के लिए 5 km की दूरी 40 min में पूरा करना होता है।
  • महिला की दौड़ पूरी होते ही उसे अगले स्टेप में भेज दिया जाता है।

3. . गोला फेंकना, ऊँची कूद , लम्बी कूद पुरषों के लिए

  • पुस्र्षों को 15 फीट तक गोला फेकना होगा
  • पुरषों की ऊंची कूद 4 फीट का होती है।
  • पुरषों के लिए लम्बी कूद 12 फिट होती है।

4.ऊँची कूद ,गोला फेकना, लम्बी कूद – महिलाओं के लिए

  •  महिलाओं को 10 फीट तक गोला फेकना होता है
  • औरतों के लिए ऊंची कूद 4 फीट होती है।
  • महिलाओं के लिए लम्बी कूद 12 फिट होती है।

चलो अब जानते है , Jharkhand Police kaise Bane Boys & Girls , भर्ती चयन प्रिक्रिया क्या है।?

Jharkhand Police Bharti Selection Process in Hindi – झारखण्ड पुलिस चयन प्रिक्रिया

जब आप 10th क्लास पास कर लेते है तो आप झारखण्ड पुलिस कांस्टेबल के लिए आवेदन कर सकते है

झारखण्ड पुलिस में भर्ती होने के लिए आप को निम्नलिखित steps फॉलो करना होगा।

  1. आवेदन – झारखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करे
  2. परीक्षा -झारखण्ड पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पास करे। (Written Examination)
  3.  झारखण्ड पुलिस शारीरिक योग्यता / दक्षता टेस्ट पास करे।(Physical Measurements Test (PMT)& Physical Efficiency Test (PET))
  4.  मेडिकल टेस्ट – jharkhand पुलिस भर्ती मेडिकल टेस्ट पास करे।
  5. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन। (Interview / Document Verification)
  6.  Training – झारखण्ड पुलिस की ट्रेनिंग

1. आवेदन – झारखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करे

हर साल झारखण्ड पुलिस बोर्ड पुलिस कांस्टेबल की भर्ती निकलती है। जब भर्ती आये आवेदन करे

झारखण्ड पुलिस के लिए आवेदन कैसे करे ?

यदि आप नहीं जानते है की आवेदन कैसे करते है तो निम्नलिखित स्टेप फॉलो करे

  1. सबसे पहले Jharkhand Staff Selection Commission’s official website (JSSC) visit करे।
  2. क्लिक करे Recruitments or Current Openings” पर
  3. यह पर अपना Registration करे , ID and password भरे।
  4.  “Submit” tab पर क्लिक करे।
  5. अब आप results. देख सकते है।

2. परीक्षा -झारखण्ड पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पास करे। (Written Examination)

यह झारखण्ड पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का पहला चरण होता है ऐसे पास करने के बाद ही आप अगले चरण में जा सकते है।

  • झारखण्ड पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर 100 अंकों का होता है और 2 घंटे का समय दिया जाता है ।
  • आमतौर पर सामान्य ज्ञान,मैथमेटिक्स, तार्किक क्षमता,भाषा अधिगम आदि संबंधित विषियो से प्रश्न पूछे जाते हैं.
  • सामान्य ज्ञान और मैथमेटिक्स सेक्शन में 20-20 प्रश्न पूछे जाते है हैं जो प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक मिलते है ।
  • तार्किक क्षमता और भाषा अधिगम सेक्शन में भी 20-20 प्रश्न पूछे जाते हैं लेकिन प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक मिलते है।

3. झारखण्ड पुलिस शारीरिक योग्यता / दक्षता टेस्ट पास करे।(Physical Measurements Test (PMT)& Physical Efficiency Test (PET))


जब आप झारखण्ड पुलिस परीक्षा पास कर लेते है तो आप को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है जिसमे आप की हाइट और चेस्ट का माप किया जाता है और दौड़ लगवाई जाती है, जिसका विवरण पहले ही ऊपर दे दिया है।

4. मेडिकल टेस्ट – jharkhand पुलिस भर्ती मेडिकल टेस्ट पास करे


आप फिजिकल टेस्ट पास कर लेते है तो आप का मेडिकल होता जिसमे आप का ब्लड और urin टेस्ट होता हो और आप की शरीरर की जाँच की जाती है ,ये सुनिच्चित किया जाता है आप को को जानलेवा बीमारी तो नहीं है।


मेडिकल नीचे बताये हुए इन महत्वपूर्ण मानदंडों पर आधारित होती है ।

  • आवेदक की आंख 6/6 की होनी बहुत ही जरुरी है।
  • आवेदक को लसिक सर्जरी की अनुमति नहीं होती है।
  • आवेदक को रंगों को पहचान करना आना चाहिए, रंग दृष्टिहीनता नहीं होना चाहिए।
  • अगर कैंडिडेट इन में से किसी भी चीज (घुटने, सपाट पैर, वैरिकाज़ नस या आँखों में भेंगापन,
  • हाइड्रोसील, बवासीर) की परशानी है तो आपको मेडिकल में फेल कर दिया जाएगा।
  • कैंडिडेट का वजन उम्र और लंबाई के हिसाब से होना अनिवर्य है ।
  • उम्मीदवार को सुनने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक को किसी प्रकार की कोई बड़ी लाइलाज बीमारी नहीं होनी चाहिए।

5 . डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन। (Interview / Document Verification)

उपरोक्त सभी चरणों को पास करने के बाद अंत में आप के सभी जरूरी कागजात की जाँच पड़ताल की जाती है जिसमे आप के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।

  • 10वीं कक्षा की प्रमाणपत्र
  • स्थायी पता का प्रमाण देने वाला दस्तावेज़
  • आयु का प्रमाण देने के लिए जन्म प्रमाणपत्र
  • या एसएससी दस्तावेज़। रंगीन पासपोर्ट आकार की तस्वीर।
  • जाति प्रमाणपत्र
  • अपंग व्यक्ति (एपीडब्ल्यू) के लिए प्रमाणपत्र
  • रिटायर्ड सैनिक के लिए प्रमाणपत्र
  • भारतीय विशेष सेना डिस्चार्ज प्रमाणपत्र रिटायर्ड सैनिक के लिए प्रमाणपत्र
  • नो ऑब्जेक्शन प्रमाणपत्र आदि।

6. Training – झारखण्ड पुलिस की ट्रेनिंग

सभी चरणों को पूरा करने के बाद आप को ट्रेनिंग के लिए पुलिस अकेडमी भेज दिया जाता है यहां पर आप को पुलिस के कहदे कानून सिखाया जाता है। यह ट्रेनिंग 9 महीने तक चलती है


ट्रेनिंग पूरी करते ही आप झारखण्ड पुलिस में शामिल हो जाते हो।

इस तरह आप jharkhand police ban jate hai .

Jharkhand Police Ki salary ( झारखण्ड पुलिस की सैलरी )

अब सवाल आता है की jharkhand police banne के बाद सैलरी कितनी मिलती है तो हम बता दे की jharkhand police की salary Rs. 21,700 से शुरू होती है इसके इलावा सरकारी सभी benifts मिलते है।

Conclusion: Jharkhand Police kaise Bane Boys & Girls सम्पूर्ण जानकारी

दोस्तों, इस Jharkhand Police kaise Bane Boys & Girls सम्पूर्ण जानकारी आर्टिकल में Jharkhand police me Bharti Hone Ke liye kya kya karna Padta hai ? jharkhand police ke liye Qualification (yogyata) – शैक्षणिक योग्यता, Height ,आयु , Jharkhand Police Bharti Selection Process in Hindi – झारखण्ड पुलिस चयन प्रिक्रिया के बारे में बिस्तर से बता दिया है

अब आप अपनी तैयारी अच्छी तरह कर सकते है और पुलिस में भर्ती हो सकते है।

आशा करते है की जे आर्टिकल आप के लिए usefull होगा।
इसके इलावा आप के मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
धन्यवाद

FAQs – झारखण्ड पुलिस कैसे बने 

Q1. झारखंड पुलिस में कितना पढ़ाई चाहिए?

Ans – झारखंड पुलिस में बहुत सारे पद होते है और उनमें भर्ती होने के लिए पढ़ाई भी अलग अलग होती है।
यदि आप झारखंड पुलिस कांस्टेबल में भर्ती होना चाहते है तो आप को 12वीं पास करनी होगी।

आप 12वी कक्षा पास करने के बाद पुलिस कांस्टेबल पद के लिए आवेदन कर सकते है।

Q2. झारखंड पुलिस की हाइट कितनी है?

Ans – Jharkhand पुलिस में भर्ती होने के लिए आप की न्यूनतम लंबाई (हाइट ) 160 सेमी और सीना 81 सेमी होना चाहिए।

महिला उम्मीदवार की न्यूनतम लंबाई (हाइट )148 सेमी होना अनिवार्य है।

Q3. झारखंड पुलिस की दौड़ कितनी होती है ?

Ans – झारखंड पुलिस में भर्ती होने के लिए पुरषों को 10 किमी की दौड़ 60 मिनट में तह करनी होती है।

महिलाओं के लिए 5km की दौड़ 30 मिनट में पूरी करनी होती है।

Q4. झारखंड पुलिस का सैलरी क्या है?

Ans – झारखंड पुलिस कांस्टेबल में भर्ती होने के बाद लेवल 3 के तहत बेसिक सैलरी 21,700 रुपए से 69,100 रुपए तक मिलती है।

इसके इलावा सरकारी भत्ते दिये जाते है।

 

Sudama

नमस्कार दोस्तों मै सुदामा मंडल police in india का सस्थापक इस website पर हार्दिक स्वागत करता हूँ। मै हर दिन पुलिस से संबन्धित जैसे police kaise bane , पुलिस के लिए शिक्षा ,सलेक्शन प्रोसेस आदि की जानकारी सरल भाषा हिन्दी में शेयर करता हूँ। आप पुलिस भर्ती से संबन्धित नई नई जानकारी के लिए हर रोज इस website में visit कर सकते है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!