Uncategorized

SI ki Salary In Hand Per Month | In Hindi

SI ki Salary kitni Hoti Hai जानने के लिए आर्टिकल पूरा पढ़े। इस आर्टिकल में Sub Inspector  (वेतन ) Par Month, In Hand ,starting salary के वारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।

नस्मस्कर दोस्तों , SI का पूरा नाम पुलिस सब इंस्पेक्टर होता है ( SI Full form – Sub Inspector ) यह थाना इंचार्ज होता है।

भारत में SI Officer अलग अलग नामों जैसे दरोगा , सब इंस्पेक्टर ( Daroga , Sub Inspector ) से जाना जाता है।

पुलिस विभाग में SI पद एक अफसर पद होता है, इसलिए इसपर थाने की पूरी जिम्मेदारी होती है।

इसके लिए SI/Sub Inspector को अच्छी Salary पेकेज दिया जाता है।

तो चलो दोस्त जानते है SI ki Salary kitni Hoti Hai ( एस आई का वेतन )

Sub-Inspector ki starting salary

SI पद के लिए चयनित उम्मीदवार को ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है।

Training के दौरान SI की पूरी सैलरी नहीं दी जाती है।

Sub-Inspector को starting या कह सकते है की Training के दौरान Salary Rs 34,500/- दी जाती है।

इसमें Grade Pay – 4200 शामिल है।

हाँ , राज्य के अनुसार थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है।

नहीं तो कुल मिला कर During Training Sub Inspector /SI को 35 ,500 रुपए ही सैलरी मिलती है।

 

Read More – 12 ke Baad SI Ki Tayari Kaise kare 

Si ki salary kitni hoti hai – salary per month

Sub Inspector की ट्रेनिंग ख़त्म होने के बाद उसकी सैलरी बड़ा दी जाती है।

  • SI अफसर को सैलरी के साथ साथ निम्नलिखित भत्ते भी दिया जाता है।
  • House Rent Allowance
  • Dearness Allowance
  • Medical Allowance
  • Uniform Allowance
  • Food Allowance

उपरोक्त सभी allowance मिला कर SI ko Rs 35,000 से लेकर 1,12,400 तक salary मिलती है।

यहां पर हम कुछ राज्य की Si Offocer की सैलरी बताने जा रहे है।

1. UP SI ki Salary kitni hoti hai

यदि हम (उतर प्रदेश )UP SI ki Salary की बात करे तो

  • Grade Pay – 4200
  • Basic Pay = 9300 -34,800
  • मिला कर Rs 35,500 से 1,12 ,400 तक मिलती है।

2 Daroga ki Salary kitni hoti hai ( Bihar SI ki salary Kitni Hoti hai )

जैसा की आप जानते ही की Bihar SI की शुरआती सैलरी कम होती है।

पर जैसे जैसे इस खेतर में आप का अनुभव बढ़ता है वैसे वैसे सैलरी बढ़ती रहती है।

  • Daroga / Bihar SI ki basic Salary Rs 35,400
  • और Monthly, In hand salary Rs 49,772 से लेकर 54,212 तक मिलती है।

3. Rajasthan Sub Inspector  Kitni Hoti Hai?

  • Sub Inspector/SI जो Rajasthan से संबन्ध रखते है उनकी Basic Salary Rs 37,800 रुपए होती है।
  • अफसर को Monthly, In Hand salary 46,136 रुपए से लेकर 49,936 रुपए तक मिलती है।

4. Jharkhand Police SI ki Salary Kitni Hoti hai ?

  • Jharkhand Police Sub Inspctor ki basic salary – 35 ,000 रूपए होती है।
  • सभी प्रकार के भत्ते मिला कर Sub Inspector को Monthly, In hand salary 49,500 रुपए तक मिलती है।

5 . Andhra pradesh police si ki salary kitni hoti hai per Month

  • AP ( Andhra Pradesh) पुलिस SI की बेसिक सैलरी ( Basic Pay ) 34,500 रुपए होती है।
  • Monthly In Hand Salary 49000 से 64000 रुपए तक होती है।

6.madhy pradesh si salary kitni hoti hai

  • MP Sub Inspector की Basic salary – Rs 36,200 तक होती है।
  • Monthly salary 45,975 से 51,544 रुपए होती है।

7.PSI starting Salary in Maharashtra

Maharashtra police में SI की Starting Salary Rs.14,530/- होती है।

Minimum Gross Salary Per Month Rs.38,000/- होती है।

Summary – सब इंस्पेक्टर की सैलरी कितनी होती है ?

दोस्तों, इस आर्टिकल,“SI ki Salary kitni Hoti Hai” के माध्यम से हमने आप को Police Sub Inspector सैलरी के बारे में विस्तार से बता दिया है।

इसमें हमने आप को Jharkhand Police, UP , Bihar, Rajasthan Andhra Pradesh Si salary के बारे में बिस्तर से बता दिया है।

दोस्तों यदि आप SI बनना चाहते है तो आप बन सकते है और अच्छा वेतन हासिल कर सकते है।

उम्मीद करते है की आप को SI वेतन के बारे पूरी जानकारी मिल गई होगी।

इसके आलावा आप के मन में SI से संबन्धित कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

धन्यवाद।

Sudama

नमस्कार दोस्तों मै सुदामा मंडल police in india का सस्थापक इस website पर हार्दिक स्वागत करता हूँ। मै हर दिन पुलिस से संबन्धित जैसे police kaise bane , पुलिस के लिए शिक्षा ,सलेक्शन प्रोसेस आदि की जानकारी सरल भाषा हिन्दी में शेयर करता हूँ। आप पुलिस भर्ती से संबन्धित नई नई जानकारी के लिए हर रोज इस website में visit कर सकते है।

One thought on “SI ki Salary In Hand Per Month | In Hindi

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!