Delhi Police

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल वेतन : 2024 | भत्ते |Salary in Hand

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल वेतन महत्वपूर्ण आर्टिकल में आप का स्वागत है।

दोस्तों , इस आर्टिकल में Delhi Police Constable को दी जाने वाली Salary ,लाभ ,भत्ते ,करियर growth के वारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।

क्या आप दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे ?

जानते है दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की सैलरी कितनी होती है?

क्या आप जानते है की Delhi police Constable Salary in Hand कितनी मिलती ?

चाहे आप दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की तैयारी कर रहे हो या करने की सोच रहे हो ,

आप को उपरोक्त सवालों के वारे में पता होना चाहिए।

यदि आप Delhi Police constable Salary के बारे में पता होगा

तो आप अपनी मज़िल की तरफ तेजी से बढ़ सकते हो,और आप का इंटरेस्ट भी इस फील्ड में बढ़ेगा।

चलो जानते है दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सैलरी के बारे में।

Read More – Delhi police Constable Kaise Bane

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल वेतन प्रति माह 2024

क्या आप जानते है Delhi Police Constable post लेवल 4 के तहत ग्रुप C में आता है।

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल को लेवल चार के तहत बेसिक सैलरी रु 21,700 दी जाती है।

इसके अलाबा अन्य भत्ते मिला कर gross सैलरी रु 38,445 दिया जाता है।

मतलब जैसे जैसे दिल्ली पुलिस कांस्टेबल का अनुभव बढ़ता है ,सैलरी भी बढ़ती है।

कुल मिला के Delhi Police Constable को हर महीने रु 22,000 से 40 ,000 प्रति माह Salary दी जाती है। वेतन के अलाबा भते और सरकारी लाभ भी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल को दिया जाता है।

Delhi Police Constable Salary Structure

पद 

 दिल्ली पुलिस कांस्टेबल सैलरी

Leval

4

Group

C

Pay Band

 Rs 21,700

Allowances

महंगाई भत्ता
मकान किराया भत्ता
यात्रा भत्ता
राशन भुगतान

Initial Pay

 Rs 21,700 + Allowances

Delhi Police Constable Salary 2024 in Hand

अब, आप Delhi Police Constable में भर्ती होने के बाद प्रति माह कुल वेतन के बारे में सोच रहे होंगे। Delhi Police Constable in Hand Salary 36,046 रुपये से 38,000 रुपये के बीच होगी।

क्योंकि राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली, केंद्र सरकार कर्मचारी समूह बीमा योजना, शहीद कोष आदि के लिए Gross Salary में से कुछ कटौतियाँ कर ली जाती है। ।

नीचे टेबल देखें जो अनुमानित दिल्ली पुलिस कांस्टेबल वेतन दर्शाती है।

Post

Delhi Police  Constable Salary in Hand

Pay-scale

Rs 21,700 - 38,445

Basic pay

 Rs 21,700

HRA (24%)

Rs5208

DA (12%)

Rs 3689

TA & राशन भुगतान

Rs 4212 & 3636

Approx. Total
In-Hand Salary

Rs 38,445

सातवें वेतन आयोग के बाद सरकारी क्षेत्र में वेतन बेहद आकर्षक हो गया है ।

सरकारी मुलाजमो को न केवल नौकरी की सुरक्षा प्राप्त होती है, बल्कि उन्हें भत्तों के रूप में आकर्षक वेतन भी दिया जाता है ।

Delhi Police Constable Salary slip

Delhi police Constable Salary Slip

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल वेतन , भत्ते , सरकारी लाभ

Delhi police constable को salary के साथ साथ भत्ते और अन्य सरकारी लाभ दिए जाते है जो दिल्ली युवाओं को इस नौकरी की तरफ आकर्षित करते है।

और दिल्ली के नौजवान Delhi Police Constable पद में अपना करियर बनाते है।

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल को दिए जाने वाले भत्ते और सरकारी लाभ का वर्णन नीचे विस्तार से किया गया है।

1 . महगाई भत्ता

  • दिल्ली पुलिस कांस्टेबल को मूल वेतन का 12 % महगाई भत्ता दिया जाता है।

2. यात्रा भत्ता

  • पोस्टिंग के समय कांस्टेबल को एक स्थान से दूसरे स्थान जाना पड़ता है।
  • इस दौरान होने वाले आधारिक ख़र्चे की बरपाई के लिए  दिल्ली पुलिस कांस्टेबल को यात्रा भत्ता दिया जाता है।

3 . मकान किराया भत्ता

  • 24 % मूल वेतन का मकान किराया भत्ता दिया जाता है।

4 . पोशाक भत्ता

  • पोशाक भत्ता के रूप में दिल्ली पुलिस कांस्टेबल को 10,000 रुपए दिए जाते है।

Delhi Police constable Career Growth

यदि आप दिल्ली पुलिस में भर्ती होना चाहते हो तो आप को पुलिस कांस्टेबल  वेतन के साथ साथ करियर  growth वारे भी पता होना चाहिए ,

ता जो आप आगे चलकर अपनी आय बड़ा सको।

दिल्ली पुलिस विभाग में कांस्टेबल की प्रमोशन उसके पर्दशन , करियर रेकड के आधार पर निम्नलिखित 3 तरीके से हो सकती है।

1. SSC CPO परीक्षा – जॉब के साथ साथ यदि आप SSC CPO परीक्षा की तैयारी करते हो और परीक्षा पास कर लेते हो तो आप को दिल्ली पुलिस SI की पोस्ट मिल जाती है

2. विभागीय परिक्षाए – समय समय पर दिल्ली पुलिस विभाग में प्रमोशन के लिए परीक्षाए का आयोजिन किया जाता है।

इस परीक्षा में दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भी शामिल हो सकते है। और प्रमोशन पा सकते है।

3 आयु के आधार पर प्रमोशन – यदि आप अपने कार्यकाल में अपने सब सहयोगियों के साथ अच्छा व्हवार करते हो तो आप 30 वर्ष की आयु तक सेवा देने के बाद आप को
दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर या इंस्पेक्टर में प्रमोशन दे दिया जाता है।

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल प्रमोशन

यदि उपरोक्त बताए हुए तरिके से प्रमोशन होती है तो एक दिल्ली पुलिस कांस्टेबल को निम्नलिखित अनुसार post मिलती है।

  • Constable
  • Head constable
  • सहायक उप निरीक्षक
  • सहायक निरीक्षक
  • निरीक्षक
  • एसीपी
  • डीसीपी

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की नौकरी पाने के लिए हर साल लाखों उम्मीदवार आवेदन करते है पर सब सफल नहीं हो पते है क्यों की उन्हे पूरी जानकारी नहीं होती है की Delhi Police Constable Kaise Bane और Delhi police constable Exam syllabus क्या है।

यदि आप दिल्ली पुलिस कांस्टेबल में भर्ती होना चाहते हो तो आप को पहले इसकी पूरी जानकारी लेनी चाहिए।

Summary – दिल्ली पुलिस कांस्टेबल वेतन

दोस्तों हमने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल वेतन आर्टिकल के माध्यम से आप को दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की सैलरी और मिलने वाले सरकारी लाभ को बिस्तर से बता दिया है।

जो उम्मीदवार दिल्ली पुलिस में भर्ती होना चाहते है उनके लिए यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक होगा।

आशा करते है की आप को दिल्ली पुलिस कांस्टेबल वेतन संबंधी सारी जानकारी मिल गई होगी। यदि हमे कोई नई जानकारी मिली तो अपडेट कर दिया जाएगा।

आप का कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

FAQs

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल में कितनी सैलरी मिलती है?

दिल्ली पुलिस की बेसिक सैलरी 21,700 और gross salary 38,445 रुपए दी जाती है इसके इलावा भत्ते ,और सरकारी लाभ के भी हकदार होते है।

क्या दिल्ली पुलिस कांस्टेबल एक अच्छी नौकरी है?

yes,दिल्ली पुलिस कांस्टेबल को अच्छी सैलरी के साथ साथ सरकारी लाभ दिए जाते है जिसके कारण यह नौकरी केंद्र सरकार की सबसे अधिक मांग वाली नौकरियों में से एक है

पुलिस की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल को,दिया जाने वाला मासिक सैलरी 36,000 से 40,000 रु के आसपास होता है और 7 वें वेतन आयोग के अनुसार उम्मीदवार भत्ते का भी लाभ मिलता है

Sudama

नमस्कार दोस्तों मै सुदामा मंडल police in india का सस्थापक इस website पर हार्दिक स्वागत करता हूँ। मै हर दिन पुलिस से संबन्धित जैसे police kaise bane , पुलिस के लिए शिक्षा ,सलेक्शन प्रोसेस आदि की जानकारी सरल भाषा हिन्दी में शेयर करता हूँ। आप पुलिस भर्ती से संबन्धित नई नई जानकारी के लिए हर रोज इस website में visit कर सकते है।

One thought on “दिल्ली पुलिस कांस्टेबल वेतन : 2024 | भत्ते |Salary in Hand

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!