Delhi Police

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल सिलेबस 2024 | Delhi Police Head Constable Syllabus in Hindi

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल सिलेबस 2024 की भर्ती परीक्षा को पास करने के लिए सिलेबस के बारे में जानना समझना बहुत जरूरी होता है। क्यकि आज के युग में कॉम्पिटिशन बहुत ज्यादा है।

बहुत सारे बच्चे दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल परीक्षा की कोचिंग लेते है यहाँ उनको दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल सिलेबस की पूरी जानकारी मिल जाती है।

पर बहुत सारे जो गाँव में रहते है और वह Delhi Police Head Constable भर्ती होना चाहते है और वह घर बैठे Delhi Police Head Constable Exam की तैयारी करते है उन बच्चो के लिए बहुत जरूरी है की पहले delhi police head constable syllabus की जानकारी प्राप्त करे।

कुछ बच्चे मुझसे टेलीग्राम पर दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल सिलेबस 2024 की मांग कर रहे थे इसलिए policeinindia.com के तरफ से सभी बच्चो के लिए बिलकुल free में Delhi Police Head Constable Syllabus 2023 का उपलब्ध करा दिया गया है।

आप यहां पर दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल सिलेबस 2024 पढ़ सकते है

तो चलो जानते है Delhi police head constable syllabus (दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल सिलेबस 2024) के बारे में।

Article (आर्टिकल )

Delhi Police Head Constable Syllabus (दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल सिलेबस )

Conducted by (भर्ती निकाय)

Staff Selection Commission

(कर्मचारी चयन आयोग)

Post (पद )

Delhi Police Head Constable

Category (श्रेणी)

Syllabus (पाठ्यक्रम)

Exam Level ( परीक्षा स्तर)

National (राष्ट्रीय)

Mode of Exam (परीक्षा का तरीका)

Online ( ऑनलाइन)

No. of Questions (प्रश्नों की संख्या )

100

Marking Scheme (अंकन योजना)

1 mark each (1 अंक प्रत्येक)

Official Website (आधिकारिक वेबसाइट)

Note – Table Of Content में blue words पर click करके आप उस Topic में जा सकते हो।

Read more – Head Constable Kaise Bane

Contents

एसएससी (SSC) दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल सिलेबस & परीक्षा पैटर्न

Delhi Police Head Constable Syllabus & Exam Pattern: परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले आप को परीक्षा के महत्वपूर्ण बाते जैसे

Delhi Police Head Constable Exam Pattern पता होना चाहिए।

हम बता दे की Delhi Police Head Constable Bharti परीक्षा का आयोजिन SSC (कर्मचारी चयन आयोग ) द्वारा किया जाता है।

एसएससी द्वारा जारी किया गया दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल सिलेबस & परीक्षा पैटर्न के बारे में संक्षिप्त जानकारी नीचे दी गई है।

Delhi Police Head Constable Exam Pattern 2024

एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न :

यदि आप परीक्षा की तैयारी करने रहे है तो पहले आप को Delhi Police Head Constable Exam Pattern 2024 की अच्छी तरह जानकारी होनी चाहिए।

ता जो आप परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सको और सफल हो सको।

एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न निम्नलिखित अनुसार है।

Subjects विषय

No. of Questions

प्रश्नों की संख्या

Max Marks 

अधिकतम अंक

   Time

परीक्षा की अवधि

General Awareness

सामान्य जागरूकता

20

20

90 min

Quantitative Aptitude

मात्रात्मक रूझान

20

20

-----------------

General Intelligence

सामान्य बुद्धि

25

25

-----------------------------

English Language

अंग्रेजी भाषा

25

25

---------------------------

Computer Fundamentals

कंप्यूटर की बुनियादी बातें

10

10

--------------------------------

100

100

90 min

  • यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा होगी।
  • सारे प्रेशन ऑब्जेक्टिव टाइप्स के होंगे
  • 100 अंको की परीक्षा होगी और
  • प्रश्नों की कुल संख्या भी 100 होगी
  • प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
  • प्रश्नों को हल करने के लिए 90 मिनट (1 घंटा 30 मिनट) का समय दिया जाएगा ।
  • नेगेटिव मार्किंग होगी।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए , सही उतर में से आधा (0.50 ) अंक काट लिया जाएगा।
  • सामान्य जागरूकता, मात्रात्मक योग्यता, सामान्य बुद्धि, अंग्रेजी भाषा और कंप्यूटर ज्ञान से प्रेशन पूछे जाएगें।
  • आर्टिकल में Delhi Police Head Constable Syllabus का विवरण का विस्तार से टॉपिक वाइज दिया गया है।

delhi Police head constable परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा एक वस्तुनिष्ठ प्रकार की प्रश्न आधारित परीक्षा होती है ।

यह भर्ती प्रिक्रिया का पहला चरण होता है।

इस चरण को पास करने के बाद ही आप को भर्ती प्रक्रिया के आगामी चरणों के लिए चुना जाएगा।

इस चरण , एक के लिए Delhi Head Constable Exam Pattern निम्नलिखित अनुसार है।

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल की लिखित परीक्षा में 5 खंड शामिल होंगे-

  • सामान्य जागरूकता,
  • मात्रात्मक योग्यता,
  • सामान्य बुद्धि,
  • अंग्रेजी और
  • कंप्यूटर मौलिक।

SSC Delhi Police Head Constable Selection Process 2024

एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल चयन प्रिक्रिया निम्नलिखित अनुसार है :

SSC (कर्मचारी चयन आयोग) द्वारा दिल्ली हेड कांस्टेबल की भर्ती कई चरणों के माध्यम से की जाएगी।

और सभी मापदंडों के अनुसार सभी चरणों में उत्तीर्ण उम्मीदवारो के लिए अंतिम मेरिट सूची जारी की जायगी।

Delhi Police Head Constable में भरी होने के लिए आप को निम्नलिखित चरणों से गुजरना होगा।

1.Online आवेदन:

सबसे पहले, आप को दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा है।
आवेदन करने बाद आप को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

2.लिखित परीक्षा: (Computer-Based Objective Type Test)

Online आवेदन करने के बाद, आप को एक लिखित परीक्षा देनी होगी यह परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप की होगी और आप को सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन और मानसिक अभिरुचि जैसे विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे जाएगें ।

3.शारीरिक परीक्षण: (Physical Endurance and Measurement Test)

आप को शारीरिक परीक्षण के लिए भी बुलाया जाएगा । इस परीक्षा में आप को दौड़ने, लटकने, घुमाने और अन्य शारीरिक गतिविधियों का सामना करना पड़ेगा।

4.कंप्यूटर प्रणाली टेस्ट: (Typing Test)

Typing Test में आप को मुख्य रूप से दो प्रकार की टाइपिंग करनी होगी – डाटा एंट्री और टेक्निकल टाइपिंग।

  • डाटा एंट्री टाइपिंग में आप को अक्षर, संख्याएं, सिम्बल और स्पेस को सही ढंग से टाइप करना होगा ।
  • टेक्निकल टाइपिंग में आप को अपनी तकनीकी ज्ञान के अनुसार टाइप करना होगा ।

5.कंप्यूटर प्रणाली टेस्ट: (Computer Formatting Test (Qualifying)

कंप्यूटर प्रणाली टेस्ट लिखित परीक्षा का ही एक हिस्सा होता है।

इस परीक्षा में आप का कंप्यूटर और इंटरनेट के बेसिक ज्ञान, डाटा एंट्री, वर्ड प्रोसेसिंग, एक्सेल शीट और अन्य कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और टूल का ज्ञान देखा जाता है।

6.Document Verification

इस चरण में आप के अपने शैक्षणिक दस्तावेज, जन्मतिथि प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, वैध दूसरे आईडी प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों जाँच की जाती है ।

Tests/ Exams

Maximum Marks/ Qualifying

लिखित परीक्षा

(Computer-Based Objective Type Test)
 

100 marks

शारीरिक परीक्षण: 

(Physical Endurance and Measurement Test)
 

Qualifying

कंप्यूटर प्रणाली टेस्ट: (Typing Test)
 

25 marks

कंप्यूटर प्रणाली टेस्ट:

(Computer Formatting Test (Qualifying)
 

Qualifying

Final Result

125 marks

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल सिलेबस 2024 (Delhi Police Head Constable Syllabus in Hindi)

Delhi Police Head Constable Syllabus in Hindi: कंप्यूटर आधारित परीक्षा के प्रत्येक खंड के अंतर्गत जिन विषयों से प्रेशन पूछे जाते है , उन विषयों का उल्लेख नीचे किया गया है

आप को दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल सिलेबस और आगामी दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल परीक्षा के लिए प्रत्येक विषय के लिए अपनी योजना बनानी चाहिए और तैयारी शरू करनी चाहिए।

एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल सिलेबस 2024 (Delhi Police Head Constable Ministerial Syllabus)

SSC Delhi Police Head Constable Ministerial Syllabus:

जब आप किसी भी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे तो सबसे पहले परीक्षा का syllabus के बारे में जानना बहुत जरूरी होता है।

क्योकि यदि आप को परीक्षा के सिलेबस की जानकारी नहीं होगी तो आप किसी भी compitive exam की तैयारी अच्छे तरीके से नहीं कर सकते।

इस आर्टिकल में एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल सिलेबस 2024 (Delhi Police Head Constable Syllabus) की जानकारी विस्तार से दी गई है।

तो चलो जानते है।

Delhi Police Head Constable Syllabus: Topic Wise ( दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल सिलेबस : टॉपिक वाइज )

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल सिलेबस:

Delhi Police Head Constable Syllabus( in Hindi) जानना इसलिए जरूरी है क्योकि यह जानकारी आप की एक अच्छी अध्ययन योजना बनाने में सहायता करेगी।
जैसा की आप जानते ही है की अंग्रेजी, रीजनिंग, गणित, सामान्य जागरूकता और कंप्यूटर ज्ञान से प्रश्न पूछे जाते है जिसका विवरण नीचे दिया गया है.

इसके अलावा, नीचे दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल पाठ्यक्रम PDF Download कर सकते है ।

1.General Awareness: SSC Delhi Police Head Constable Syllabus General Awareness

एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल की सामान्य जागरूकता (General Awareness) के लिए सिलेबस निम्नलिखित अनुसार है:

(A) भारतीय इतिहास

एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल की भारतीय इतिहास से सम्बंधित  परीक्षा में पूछे जाने वाले विषय निम्नलिखित अनुसार हैं:

प्राचीन भारत का इतिहास:

  • वेद, पुराण, उपनिषद
  • और मौर्य साम्राज्य आदि।

मध्यकालीन भारत:

  • राजपूत, दिल्ली सल्तनत
  • विजयनगर साम्राज्य
  • गुप्त साम्राज्य, हर्षवर्धन
  • चालुक्य, आदि।

मुगल साम्राज्य:

  • जहाँगीर, शाहजहाँ
  • औरंगजेब , बाबर
  • हुमायूँ, अकबर, आदि।

विद्रोह और स्वतंत्रता संग्राम:

  • भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु
  • गांधी,,1857 की क्रांति
  • और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तित्व।

आधुनिक भारत:

  • स्वतंत्र भारत का इतिहास, भारतीय संविधान
  • भारत की अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विकास
  • भारत की संस्कृति और सांस्कृतिक विरासत आदि।

(B) .भारतीय राजनीति और संविधान

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल सिलेबस की परीक्षा में भारतीय राजनीति और संविधान से संबंधित विषयों इस प्रकार है :

संविधान:

  • भारत का संविधान, उसकी विशेषताएं
  • विभिन्न अनुच्छेद, संविधान के निर्माण के पीछे की सोच
  • संविधान में संशोधन आदि।

भारतीय राज्य व्यवस्था:

  • भारत की संवैधानिक व्यवस्था
  • संसद, राज्यपाल
  • विधायिका सभा आदि।

Indian शासन प्रणाली:

  • केंद्र शासित प्रदेश
  • राज्य शासित प्रदेश
  • नगर पालिका
  • जिला प्रशासन आदि।

भारतीय राजनीति:

  • राजनीतिक दल
  • राजनीतिक विचारधारा
  • चुनाव
  • सामाजिक आंदोलन आदि।

अंतर्राष्ट्रीय संबंध:

  • भारत के अंतर्राष्ट्रीय संबंध
  • संयुक्त राष्ट्र संगठन
  • विश्व व्यापार संगठन
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन आदि।

 (C) सामान्य विज्ञान

Delhi Police Head Constable Syllabus की एसएससी परीक्षा में सामान्य विज्ञान से संबंधित विषयों :

भौतिक विज्ञान:

  • मात्रक व अवयवीय मापन
  • ऊर्जा एवं ऊर्जा का संरक्षण
  • ध्वनि
  • विद्युत विज्ञान
  • चुंबकित क्षेत्र
  • अणु एवं जैव अणु
  • आधुनिक भौतिकी आदि।

रसायन विज्ञान:

  • रासायनिक तत्त्वों की संरचना एवं विशेषताएँ
  • रासायनिक अभिक्रियाएँ
  • अम्ल-क्षार तथा उनके अमिश्रण
  • धातु एवं अधातु
  • अधत्यक्ष तत्त्व, जैव रसायन आदि।

जीव विज्ञान:

  • जैव विविधता
  • संरचना एवं विशेषताएँ
  • जैव विज्ञान के मूल सिद्धांत
  • प्रमुख रोग एवं उनके विरोधी उपाय
  • जैव प्रौद्योगिकी आदि।

(D) विश्व इतिहास

एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल सिलेबस परीक्षा में विश्व इतिहास से संबंधित विषयों निम्नलिखित अनुसार है :

प्राचीन विश्व का इतिहास:

  • मानव जाति के उत्थान एवं विकास
  • प्राचीन सभ्यताएं (इंडस नदी, मिस्र, बाबिलोन, यूनान, रोम आदि)
  • धार्मिक आंदोलन (बौद्ध धर्म,जैन धर्म ,हिंदू धर्म, इस्लाम आदि)।

मध्यकालीन विश्व का इतिहास:

  • जगत एवं ज्ञान का स्थितिकरण
  • मध्यकालीन भारतीय समाज
  • उत्तर अफ्रीका तथा यूरोप में राजनीतिक एवं सांस्कृतिक परिवर्तन
  • बैदार युद्ध
  • राजपूतों का उत्थान आदि।

मॉडर्न विश्व का इतिहास:

  • इंडस्ट्रियल क्रांति
  • साम्राज्यवाद का अंत
  • द्वितीय विश्व युद्ध
  • स्वतंत्रता संग्राम एवं भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन
  • विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में स्वतंत्रता आंदोलन
  • संयुक्त राष्ट्र संघ
  • भारत का संविधान एवं भारत की राजनीतिक इतिहास आदि।

 (E) .भूगोल

Delhi police head constable syllabus परीक्षा में भूगोल से संबंधित विषयों में से कुछ हैं:

भूगोल की बुनियादी अवधारणाएं:

  • पृथ्वी का संरचना
  • परिधि रेखाएं
  • वर्षा एवं जलवायु
  • भूमि के प्रमुख विभाग एवं महत्वपूर्ण आवश्यकताएं।

महाद्वीपीय भूगोल:

  • विश्व के महाद्वीपों का अध्ययन
  • उनकी स्थिति
  • समूचे एवं उनमें स्थित देशों का भूगोल
  • उनकी आधुनिक इतिहास एवं सामाजिक-आर्थिक परिस्थिति।

भारत का भूगोल:

  • भारत में भौतिक संरचना
  • नदियों की प्रमुखता
  • जलवायु
  • मैदानी भागों एवं पर्वतीय क्षेत्रों का भूगोल
  • भारतीय जनसंख्या
  • जलवायु तथा वनों का महत्व आदि।

संयुक्त राज्य अमेरिका का भूगोल:

  • अमेरिकी संयुक्त राज्यों की स्थिति
  • समूचे, उनमें स्थित पर्वत एवं मैदानी क्षेत्रों का भूगोल
  • अमेरिकी जनसंख्या एवं विभिन्न विविधताओं के साथ भूगोलीय विविधताएं।

(F) करंट अफेयर्स

SSC दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल परीक्षा के करंट अफेयर्स विषय में निम्नलिखित अनुसार हैं:

  • राष्ट्रीय मामले
  • अंतरराष्ट्रीय मामले
  • आर्थिक मामले
  • खेल
  • पुरस्कार और सम्मान
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी
  • महत्वपूर्ण दिन और तारीखें
  • पुस्तकें और लेखक
  • समाचार में व्यक्ति
  • सरकारी योजनाएं और नीतियां
  • दिल्ली / एनसीआर से संबंधित करंट अफेयर्स

(G) संगणितिक अभियोग्यता

SSC delhi police head constable syllabus परीक्षा की संगणितिक अभियोग्यता में निम्नलिखित विषय शामिल होते हैं:

संख्यात्मक अभियोग्यता: 

  • अंकों की श्रृंखला, समान्तर और अनुपात
  • बीजगणितीय और लघुत्तम समापवर्त्य
  • समीकरण और असमीकरण
  • समीकरण के वर्गमूल
  • लघुत्तम समापवर्तक और समीकरण, दशमलव, आदि।

गणितीय तालिका विश्लेषण:

  • गणितीय तालिका के आधार पर निर्णय लेना
  • आंकड़ों के अर्थ और उपयोग
  • बार चार्ट, लाइन चार्ट
  • पाई चार्ट, हिस्टोग्राम, आदि।

ज्यामिति:

  • बीजगणितीय ज्यामिति
  • त्रिकोणमिति, आयतन
  • समतलीय आकृतियाँ
  • कोण और उनके समानता, आदि।

दैयत्व और प्रतिशत:

  • समझौता, लाभ और हानि
  • मुद्रा परिवर्तन, ब्याज और ब्याज दर
  • समय-दौड़, दैयत्व और प्रतिशत, आदि।

2. Quantitative Aptitude – SSC Delhi Police Head Constable Syllabus Quantitative Aptitude

SSC delhi police head constable syllabus में गणितीय अभियोग्यता  विषय निम्नलिखित अनुसार हैं:

(A) संख्यात्मक अभियोग्यता

SSC delhi police head constable syllabus  परीक्षा के संख्यात्मक अभियोग्यता विषय में निम्नलिखित विषयों पर जोर दिया जाता है:

  • दशमलव संख्याएं और उनके गुणन, भाग, जोड़, घटाव, औसत, और अनुपात
  • साझेदारी
  • समीकरण
  • लाभ-हानि
  • समान्तर रेखाएं और त्रिभुजों के भिन्नता के आधार पर निर्णय लेना
  • प्रतिशतता और अनुपात
  • समस्याओं का हल निकालना

(B) प्रतिशतता

एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल परीक्षा में प्रतिशतता विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।

  • प्रतिशतता का अर्थ और प्रयोग
  • प्रतिशतता समस्याएं
  • विभिन्न प्रकार की प्रतिशतता समस्याएं
  • जैसे चक्रवृद्धि व घटाव, दोगुना, तिहाई आदि।
  • प्रतिशतता से संबंधित अन्य गणितीय अभियोग्यताएं
  • जैसे समानुपातिकता, समानुपात, एकूण, विवर्तन आदि।
  • इसके अलावा, उचित प्रतिशतता समस्याओं को हल करने के लिए विभिन्न गणितीय तकनीकों का भी ज्ञान होना अनिवर्य होता है।

 (C) औसत

  • औसत की परिभाषा
  • विभिन्न प्रकार के औसत
  • जैसे अंतर्वार्ता औसत, सामान्य औसत आदि।
  • अधिकतम, न्यूनतम और औसत के सम्बन्ध में समस्याएं।
  • औसत के साथ व्यवहार में उपयोगी गणितीय तकनीकें
  • जैसे समानुपातिकता, समानुपात, विवर्तन, अनुपात आदि।

 

(D) समय, कार्य और दूरी

SSC Delhi Police Head Constable Syllabus में समय, कार्य और दूरी की टॉपिक्स निम्नलिखित हैं:

समय और कार्य:

  • समय, कार्य और दूरी की बुनियादी जानकारी
  • कार्य के लिए समय और समय के लिए कार्य के नियम
  • तत्काल समय के लिए औसत समय
  • और लंबे समय के लिए औसत समय निर्धारित करने के लिए तरीके।

दूरी और गति:

  • दूरी और समय, दूरी के अनुपात
  • त्रिभुज शैली के त्रिभुजों के लिए दूरी का पता लगाना
  • दूरी और गति के बीच संबंध
  • अवतरण के समय और दूरी के आधार पर गति का पता लगाना।

समय, दूरी और समय-दूरी सम्बंधित समस्याएं:

  • समय, दूरी और समय-दूरी सम्बंधित समस्याएं
  • जैसे चक्रवाती गति, समय-दूरी के आधार पर उत्तर तैयार करना
  • विभिन्न वाहनों की गति
  • और अंतरिक्ष यात्रा की गति जैसे विषयों को शामिल किया जाएगा।

अन्य अधिकृत संख्याएँ:

  • प्रतिशतता, अनुपात
  • सरल ब्याज, ब्याज दर और ब्याज की गणना
  • लाभ और हानि
  • निवेश और निवेश का अनुपात, मिश्रण औ

आकार और घनत्व

  • आकार, संख्या और रैंग
  • चतुर्भुजों के लिए क्षेत्रफल और परिमाप
  • त्रिभुजों के लिए क्षेत्रफल और परिमाप
  • समतलीय आकार
  • घनत्व और तत्काल घनत्व
  • बुनियादी ज्यामिति और ज्यामिति गणित
  • विभिन्न आकारों की समीकरण और अनुपात
  • सरल और संघुष्ठ विवेचना
  • एक समान औसत और विभिन्न वस्तुओं के बीच औसत
  • समय, दूरी और वेग
  • समय, कार्य और दूरी के बीच संबंध
  • घड़ियों और घड़ी की परिभाषा
  • समय और दूरी के आधार पर घड़ी की समस्याएं
  • दूरी और समय की समस्याएं
  • कार्य और समय की समस्याएं
  • वर्गों और आयतों के लिए व्यास, लंबाई और ऊंचाई
  • घनोत्कर्ष का पता लगाना और विभिन्न आकारों के घनोत्कर्ष के लिए समस्याएं
  • त्रिभुज और चतुर्भुज के लिए अलग-अलग प्रकार के आयतन, परिमाप और

( E) .समीकरण और समीकरणों का समाधान

  • समीकरण और उनके प्रकार
  • समीकरणों का समाधान
  • दो चरों वाले समीकरणों का समाधान
  • समीकरणों से संबंधित समस्याएं और उनके समाधान
  • ज्यामिति
  • आयतन और क्षेत्रमिति
  • त्रिकोणमिति
  • वृत्तमिति
    बीजगणित
  • समीकरण और समीकरणों का समाधान
  • ज्यामितीय समतल की जानकारी
  • ज्यामितीय नक्शे की समझ
  • समीकरण द्वारा संबंध बनाना
  • समीकरणों के समाधान द्वारा समसामयिक मुद्दों का हल

 (F)आर्थिक अभियोग्यता

SSC Delhi Police Head Constable Syllabus – आर्थिक अभियोग्यता:

साधारण गणित:

  • अंकों के बिक्री, लाभ और हानि, ब्याज और ब्याज दरें
  • बाजार मूल्य, विपणन मूल्य
  • विवाद समाधान
  • समीकरण और व्याज समीकरण, आदि।

अर्थशास्त्र:

  • आय, खर्च और लागत की विभिन्न प्रकार
  • वित्तीय बाजार, मध्यमिक अर्थशास्त्र
  • महत्वपूर्ण आर्थिक संगठन, आदि।

लेखा:

  • लेखा-व्यवस्था, लेखा अंकों का संचय
  • लेखा व्यवस्था में सुधार, आदि।

समान्य वित्तीय संगठन:

  • भारतीय रिजर्व बैंक, समान्य बचत बैंक
  • कंपनियों के लिए वित्त
  • सरकारी संस्थानों का वित्त
  • वित्तीय अनुदान, आदि।

अर्थव्यवस्था की समीक्षा:

  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • अर्थव्यवस्था के मुख्य सूचकांक
  • नीतियों का मूल्यांकन, आदि।

3.General Intelligence  – Delhi Head Constable Syllabus General Intelligence

अनुक्रमणिका प्रश्न 

  • इसमें आपको एक स्थिति के आधार पर उपयुक्त क्रम तैयार करने के लिए संबंधित दिए गए विकल्पों का चयन करना होता है। ।

कूटलेखन

  • इसमें एक वाक्य या शब्द को उलटा करना होता है

लोगिकल समस्याएं 

  • इसमें आपको संबंधित ज्ञान
  • स्थिति या तथ्यों के आधार पर अनुकूलित लोजिकल समस्याओं को हल करना होता है

संख्या श्रृंखला

  • इसमें आपको संख्याओं
  • अलंकार, शैली आदि के संबंध में विभिन्न प्रश्नों को हल करना होता है

शब्द जुड़ाव

इसमें आपको एक शब्द दिया जाता है और आपको उसके विभिन्न विकल्पों में से सही विकल्प चुनना होता है जो उस शब्द के साथ संबंधित होता है ।

शब्दावली

इसमें आपको विभिन्न शब्दों के अर्थ जानने के लिए प्रश्नों  को हल करना होता है

4. English Language:  Delhi Police Head Constable Exam Syllabus English Language

The English Language syllabus for the Delhi Police Head Constable Exam includes the following topics:

(1) Reading Comprehension

  • Understanding the main idea of the passage
  • Identifying the tone or purpose of the passage
  • Analyzing the author’s point of view or argument
  • Identifying supporting details or evidence
  • Inferring meaning from context
  • Identifying the structure of the passage

(2) Error Detection

Grammar Rules:

  • Verb agreement
  • Tenses, articles
  • Prepositions, and conjunctions.
  • you should be able to identify and correct errors in these areas.

Spelling and Punctuation:

  • you should have a good understanding of English spelling and punctuation marks.
  • Candidates should be able to identify and
  • Correct spelling mistakes and
  • Errors in the use of punctuation marks.

Sentence Correction:

  • You should be able to identify and correct grammatically incorrect sentences.
  • Candidates should be able to identify errors in sentence structure
  • Parallelism, and modifiers.

Phrases and Idioms:

  • you should be familiar with common English phrases and idioms.
  • Candidates should be able to identify and correct errors in the usage of these phrases.

Word Usage:

  • You should be able to identify and correct errors in the usage of English words
  • Including homonyms and homophones.

(3) Sentence Completion

Sentence Improvement:

  • You will be tested on your ability to improve a given sentence.
  • This includes identifying and correcting grammatical errors
  • Improving sentence structure and coherence and
  • Enhancing the overall readability of the sentence.

Fill in the blanks:

  • You will be given a sentence with a blank space,
  • and you will have to fill in the blank with the appropriate word or phrase.

Para Jumbles:

  • you will be given a set of jumbled sentences,
  • and you will have to rearrange them in the correct order to form a coherent paragraph.

Idioms and Phrases:

  • you will be tested on your knowledge of commonly used idioms and
  • phrases in the English language.

Synonyms and Antonyms:

  • You will be tested on your knowledge of synonyms and
  • Antonyms of commonly used words in the English language.

One-word substitution:

  • You will be tested on your ability to substitute a sentence with a single word without changing the meaning of the sentence.

Spelling mistakes:

  •  You will be tested on your ability to identify and correct spelling mistakes in a given sentence.

Comprehension passages:

  • you will be tested on your ability to comprehend and
  • Analyze a given passage and answer the questions based on it.

( 4) Vocabulary

  • Homonyms
  • One-word Substitution
  • Idioms and Phrases
  • Words with corresponding meanings
  • Synonyms and Antonyms
  • Spellings

(5)Grammar

  • Parts of speech (Noun, Pronoun, Adjective, Verb, Adverb, Preposition, Conjunction, Interjection)
  • Tenses (Present, Past, Future)
  • Active and Passive Voice
  • Direct and Indirect Speech
  • Subject-Verb Agreement
  • Articles (Definite and Indefinite)
  • Sentence types (Simple, Compound, Complex)
  • Degrees of Comparison (Positive, Comparative, Superlative)
  • Phrasal Verbs
  • Idioms and Phrases
  • One-word Substitution
  • Sentence Improvement

5. Computer Fundamentals – SSC Delhi Police Head Constable Syllabus: Computer Fundamentals

Delhi Head Constable  Exam conducted by SSC includes the following topics:

Introduction to Computers:

  • Characteristics
  • Evolution
  • and Generation of Computers
  • Computer Applications
  • and Limitations, Computer Organization.

Computer Hardware:

  • Input Devices
  • Output Devices
  • Primary and Secondary Memory
  • CPU and ALU
  • Registers and Memory Hierarchy.

Computer Software:

  • System Software
  • Application Software
  • Operating Systems
  • Language Processors
  • Computer Languages.

Operating System:

  • Basics of Operating System
  • Types of Operating Systems
  • User Interface
  • File Management System
  • Security and Protection.

Data Representation:

  • Data Types
  • Data Storage
  • Binary
  • Octal
  • Hexadecimal Number System
  • Conversion of Data.

Computer Networks:

  • Introduction to Computer Networks
  • Types of Networks
  • Network Topology
  • Network Devices
  • Network Protocols.

Internet and Web Technologies:

  • Introduction to the Internet
  • World Wide Web
  • Web Browsers
  • Search Engines
  • Web Page Designing
  • HTML, and XML.

Cyber Security and Threats:

  • Cyber Crime
  • Types of Cyber Threats
  • Cyber Security Measures
  • Firewalls and Antivirus.

Emerging Trends in Computer Technology:

  • Cloud Computing
  • Artificial Intelligence
  • Machine Learning
  • Internet of Things (IoT), Blockchain.

 

Delhi Police Head Constable Syllabus in Hindi PDF

SSC delhi police head constable syllabus 2022 हर उमीदवार के लिए परीक्षा का सिलेबस जानना बहुत जरूरी होता है।

क्योकि आप सिलेबस की सहायता  से सही मेहनत और सही दिशा में तैयारी कर सकते है।

और परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर सकते है।

नीचे Delhi Police Head Constable Syllabus PDF in Hindi  करने के लिए कुछ सरल स्टेप बताए है ,

आप वहां से Syllabus PDF कर सकते है।

How to Download Delhi Head Constable Syllabus PDF

SSC Delhi Head Constable Syllabus PDF : आप नीचे दिए गए स्टेप फॉलो कर के दिल्ली हेड कांस्टेबल सिलेबस की जांच कर सकते हैं

और आने वाली दिल्ली हेड कांस्टेबल की भर्ती (मंत्रिस्तरीय) परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते हैं।

  • Step1 . SSC की official website ssc. nic. in गूगल पर रिसर्च कर।
  • Step 2 . Home page खोले।
  • Step 3. Notice बटन पर क्लिक करे।
  • Step 4 . Notice Page पर Click करे और फिर 2 बटन पर click करे।
  • Step 5 . Delhi Police Examintion , Head constable की सूचना पर click करे।
  • step 6 . delhi police head constable syllabus pdf download करे

Delhi police head constable syllabus pdf  Link (Click Here )

Delhi Police Head Constable Physical Endurance & Measurement Test

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल Physical Test: – आप को दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल में भर्ती होने के लिए एसएससी बोर्ड द्वारा निर्धारित कुछ मानदंडों को पूरा करना होगा
जो निम्नलिखित अनुसार है।

Table – Physical Endurance  Test – Male 

Age

Running

1.600km

Long Jump

High Jump

30 साल तक

07 मिनट

12 ½ feet

3 ½ feet

30 से 40 वर्ष से ऊपर

08 मिनट

11 ½ feet

3 feet

40 साल से ऊपर

09 मिनट

10 ½ feet

3 feet

 Table – Physical Endurance  Test – Female 

Age

Running

800m

Long Jump

High Jump

30 साल तक

05 min

09 feet

3 feet

30 से 40 वर्ष से ऊपर

06 min

08 feet

2 ½ feet

40 साल से ऊपर

07 min

07 feet

02 feet

Physical Measurements Test Male & Female

Gender

Height

Chest

Male

165 cm

78 cm – 82 cm

Female

157cm

Not

Summary – दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल सिलेबस 2024

दोस्तों इस आर्टिकल में , दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल सिलेबस, की पूरी जानकारी बिल्कुल आसान भाषा हिन्दी में दे दी है।

इसमें आप ने पढ़ा एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल सिलेबस & परीक्षा पैटर्न , SSC Delhi Police Head Constable Selection Process 2024

और Delhi Police Head Constable Syllabus in Hindi PDF

उम्मीद करते है की आप को दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल सिलेबस 2024 पूरी जानकारी मिल गई है।

इस के अलवा आप का कोई सवाल हो तो कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है

FAQs – delhi Police Head Constable

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल परीक्षा का सिलेबस क्या है?

Delhi हेड कांस्टेबल की लिखित परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होते है ,और 100 अंको के होते है। जिसमे सामान्य जागरूकता से 50 प्रश्न, रीजनिंग से 25 प्रश्न, संख्यात्मक क्षमता से 15 प्रश्न और कंप्यूटर ज्ञान से 10 प्रश्न पूछे जाते है।

Delhi Police Head Constable Syllabus 2024
.

  • दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल सिलेबस में कुल 5 विषय में से प्रश्न पूछे जाते है।
  • अंग्रेजी
  • गणित
  • तर्क
  • कंप्यूटर बुनियादी बातों और सामान्य जागरूकता

 

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल की तैयारी कैसे करें?

यदि आप घर ही पुलिस हेड कांस्टेबल की परीक्षा की तैयारी करना चाहते हो तो सबसे पहले आप को परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम को समझना होगा
फिर टाइम टेबल बनना होगा।
पिछले साल के परेशान पत्र हल करने चाहिए इस से आप को परीक्षा पैटर्न के वारे ने पता चलता है।

 

 

Sudama

नमस्कार दोस्तों मै सुदामा मंडल police in india का सस्थापक इस website पर हार्दिक स्वागत करता हूँ। मै हर दिन पुलिस से संबन्धित जैसे police kaise bane , पुलिस के लिए शिक्षा ,सलेक्शन प्रोसेस आदि की जानकारी सरल भाषा हिन्दी में शेयर करता हूँ। आप पुलिस भर्ती से संबन्धित नई नई जानकारी के लिए हर रोज इस website में visit कर सकते है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!