police

10 वीं के बाद आईपीएस – कैसे बने 2024 | IPS Full Form in Hindi

नमस्कार दोस्तों ,Policeinindia. com में आप का स्वागत है। 10 वीं के बाद आईपीएस कैसे बने जानने के लिए आर्टिकल पढ़े।

आईपीएस पुलिस विभाग में उच्च स्तरीय अधिकारी होते जिसे UPSC द्वारा चुने जाते है।

IPS अफसर बनने के लिए भारत की सबसे कठिन परीक्षा में से गुजरना पड़ता है।

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप को IPS FUll Form ,योग्यता , 10 वीं के बाद आईपीएस कैसे बने, 12वी के बाद आईपीएस कैसे बने,के बारे में विस्तार में बताने जा रहे है।

इस आर्टिकल में आप को बहुत कुछ नया सिकने को मिलेगा।

तो चलो शुरू करते है।
पहले जान लेते है की आईपीएस की फुल फॉर्म क्या होती है।

IPS Full Form in Hindi

  • आईपीएस को हिन्दी में “भारतीय पुलिस सेवा” कहते है।

IPS Full Form in English

आईपीएस की फुल फॉर्म निम्नलिखित अनुसार है।

  • I – Indian
  • P – Police
  • S – Service

IPS Ka Pura Name Indian Police Service होता है।

आईएएस और आईपीएस में क्या अंतर है।

आईएएस का फुल फॉर्म Indian Administrative Service और IPS का फुल फॉर्मIndian Police Service होता है दोनों ही भारतीय सिविल सेवा के भाग है।

लेकिन IPS औऱ IAS दोनों ही अलग अलग सेवाएं है।

1. कार्य ( work Place )

  • आईएएस (IAS ) : यह अधिकारी सरकार के विभिन्न स्तरों पर प्रशासनिक काम करते है।
  • आईएएस अधिकारी सरकार के विभिन्न स्तरों पर प्रशासनिक कार्य करते हैं। उनका काम सरकारी नीतियों का निर्माण, नीतियों की अनुसंधान और उनके प्रावधान में होता है।
  • आईपीएस: IPS उच्च स्तरीय पुलिस अधिकारी होते है और पुलिस विभाग में कार्य करते है।
  • इनका का मुख्य काम अपराध नियंत्रण, सुरक्षा, और कानून व्यवस्था के क्षेत्र काम करना होता है।

2 . आईएएस और आईपीएस के लिए भर्ती प्रक्रिया:

  • IAS में भर्ती होने के लिए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित संयुक्त प्रतियोगिताओं की परीक्षा (Civil Services Examination) पास करना जरूरी होता है।
  • आईपीएस: IPS में भर्ती होने के लिए भी उसी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा पास करना अनवार्य होता है।

3 . IAS और IPS प्रशिक्षण:

  • आईएएस: IAS अधिकारी भारतीय प्रशासनिक अकादमी Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration में प्रशिक्षण दिया जाता है।
  • आईपीएस: IPS अधिकारी भारतीय पुलिस सेवा प्रशिक्षण संस्थानों National Police Academy में प्रशिक्षण हासिल करते है ।

ऊपर कुछ मुख्य अंतर है जो आईएएस और आईपीएस के बीच होता है।

आईपीएस बनने के लिए योग्यता

आईपीएस में भर्ती होने के लिए, पुलिस भर्ती की तरह हाइट ,आयु सीमा की मांग नहीं की जाती है।

IPS में भर्ती होने के लिए आप को सिर्फ UPSC द्वारा आयोजित इंडियन पुलिस सर्विस एग्जाम पास करना होता है।

यह परीक्षा पास करना इतना आसान नहीं होता है.पर इतना मुश्किल भी नहीं होता है।

हर साल हजारों उम्मीदवार आईपीएस परीक्षा पास करते है। आप भी कर सकते है।

IPS Join करने के लिए कुछ जरूरी योग्यता होती है जो आप में होना चाहिए।

IPS Banne Ke Liye Yogyta

  • 1 . एजुकेशन (शिक्षा )
  • 2. आयु सीमा
  • 3 . Height
  • 4 . नागरिकता

1 एजुकेशन (शिक्षा )- आईपीएस बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है ?

दोस्तों यह सवाल मेरे बहुत से Students मुझसे  पूछते है की आईपीएस बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है , क्या IPS officer बनने के लिए कोई विशेष पढ़ाई करनी पड़ती है।

आईपीएस अफसर बनने के लिए कोई विशेष पढ़ाई नहीं करनी पड़ती है। इसके लिए आप सिर्फ UPSC द्वारा आयोजित परीक्षा देनी पड़ती है।

IPS में आवेदन करने के लिए आप को ग्रेजुएशन करना अनवार्य है।

यदि आप ग्रेजुएशन के लास्ट ईयर में है जो भी आप आईपीएस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है।

पर बाद में आप को ग्रेजुएशन की डिग्री देनी होगी।

आईपीएस बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?
  • IPS Officer बनने के लिए आप ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम जैसे B.Com ,B.A. आदि में पास कर सकते है

2. आयु सीमा – आईपीएस बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

  • IPS बनने के लिए उम्मीदवार उम्र 21 साल से 32 साल तक आवेदन कर सकता है।
  • हलाकि की कुछ वर्ग के उमीदवार को आयु सीमा में छूट मिलती है।
  • OBC वर्ग के उम्मीदवार को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट मिलती है।
  • SC /ST वर्ग के उम्मीदवार को 5 साल की छूट मिलती है।

3 . हाइट – आईपीएस बनने के लिए लड़के ,लड़कियों की हाइट कितनी होनी चाहिए?

  • IPS में भर्ती होने के लिए लड़को की हाइट 160 cm होनी चाहिए।
  • और आईपीएस बनने के लिए लड़कियों की हाइट 150cm होनी चाहिए।
  • OBC ,ST ,SC वर्ग के लड़कियों की हाइट 145 cm होनी चाहिए।

4 . नागरिकता

  • आईपीएस की परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए।

10 वीं के बाद आईपीएस कैसे बने ( आईपीएस बनने के लिए क्या करें)

  • दसवीं (10 th ) के के बाद आईपीएस बनने के लिए निम्नलिखित कदमों का पालन करे।
  • आईपीएस बनने के लिए पहले आप को अपनी पढ़ाई पूरी करनी होगी।
  • 12th की परीक्षा पास करे।
  • बारवी आप किसी भी स्ट्रीम में पास कर सकते है।
  • उसके बाद ग्रेजुएशन पास करे।
  • आईपीएस के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएशन होना बहुत जरूरी है।
  • आईपीएस में भर्ती होने के लिए योग्यता की जाँच करे।
  • योग्यता पूरी होने पर आप को आईपीएस परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा।
  • आवेदन करने के बाद आप को परीक्षा देना होगा।
  • परीक्षा पास करने के बाद आप को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायगा।
  • इंटरव्यू पास करने के बाद आप आईपीएस अफसर के लिए चुन लिए जाते हो।
  • इसके बाद ट्रेनिंग के लिए नेशनल पुलिस अक्कडेमी भेज दिया जाता है।
  • ट्रैनिग पूरी करने के बाद आप आईपीएस अफसर बन जाते है।

Read More – IPS kaise Bane

Summary – 10 वीं के बाद आईपीएस कैसे बने।

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप को आईपीएस बनने के लिए योग्यता, आईपीएस बनने के लिए क्या करें, आईएएस और आईपीएस में अंतर क्या होता है के वारे में विस्तार में बता दिया है।

दोस्तों आईपीएस बनने के बहुत मेहनत करनी पड़ती है। हर साल लाखो लोग आईपीएस परीक्षा देते है। पर सभी सफल नहीं हो पाते है।

इसलिए आप को बहुत मेहनत करने की जरूरत है।

दोस्तों इस के अलाबा आप के मन में IPS से संबंधित कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते है।
जल्द ही आप के सारे प्रश्नो के आंसर हमारी एक्सपर्ट टीम द्वारा दे दिया जायगा।

FAQs – IPS Officer Kaise Bane

Q1 – आईपीएस बनने के लिए 10th के बाद कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?

Ans – IPS बनने के लिए आप को 10th के बाद भारतीय राजनीति, भारतीय अर्थव्यवस्था, इतिहास, भूगोल, विज्ञान और प्रौद्योगिकी आदि विषय में ज्यादा ध्यान देना चाहिए।

यदि यदि 10th के बाद ग्रुप की बात करे तो आप किसी भी ग्रुप जैसे आर्ट्स ,साइंस आदि ज्वाइन कर सकते है।

Q2 – क्या मैं 10वीं के बाद आईपीएस ज्वाइन कर सकता हूं?

Ans – नहीं ,आप 10वी के बाद आईपीएस नहीं ज्वाइन कर सकते है।

क्योकि आईपीएस अफसर लिए आप को आप कम ग्रेजुएशन की डग्री हासिल करनी होगी।

Q3 – IPS बनने के लिए कौन सी बुक पढ़े?

Ans – IPS बनने के लिये बाजार में बहुत सारी बुक्स अवेलेवल है ,परंतु बेस्ट बुक एम. लक्ष्मीकांत की है। इसके इलावा आप को कक्षा 6-12 के एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तक भी पढ़ने चाहिए।

 

 

 

Sudama

नमस्कार दोस्तों मै सुदामा मंडल police in india का सस्थापक इस website पर हार्दिक स्वागत करता हूँ। मै हर दिन पुलिस से संबन्धित जैसे police kaise bane , पुलिस के लिए शिक्षा ,सलेक्शन प्रोसेस आदि की जानकारी सरल भाषा हिन्दी में शेयर करता हूँ। आप पुलिस भर्ती से संबन्धित नई नई जानकारी के लिए हर रोज इस website में visit कर सकते है।

One thought on “10 वीं के बाद आईपीएस – कैसे बने 2024 | IPS Full Form in Hindi

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!