HP police

Haryana Police Constable कैसे बनते है Boy&girls| Salary

यदि आप हरियाणा पुलिस कांस्टेबल में भर्ती होना चाहते हो और जानना चाहते हो की Haryana Police Constable कैसे बनते है, आप को यह आर्टिकल पूरा पढ़ाना पड़ेगा। इसमें हमने पूरी detail में चर्चा की है।

मुझे पूरा विश्वास है की आप इस आर्टिकल को पढने के बाद हरियाणा पुलिस कांस्टेबल में भर्ती होने के लिए अच्छी तरह तैयारी कर सकते है और भर्ती हो सकते है।

Contents

Haryana Police Constable kaise bane Girls & Boys?

हरियाणा पुलिस में भर्ती होने के लिए सबसे पहले एग्जाम देना पड़ता है जो Haryana Staff Selection Commission (HSSC) द्वारा आयोजित किया जाता है। इस परीक्षा को पास करने के बाद ही आप हरियाणा पुलिस कांस्टेबल बन सकते हो।

इस परीक्षा में बैठने के लिए कुछ पात्रता मापदंडों को पूरा करना होता है जैसे

  • Education Qualification
  • Age Limit
  • Nationality/ Citizenship
  • Physical Standards
  • Medical Qualification

Haryana Police Constable बनने के लिए पहले आप को उपरक मापदंडों को पूरा करना होगा।

इसलिए पहले आप को इन मापदंडों के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।

फिर step by step जानेगे की कैसे आप हरियाणा पुलिस कांस्टेबल में भर्ती हो सकते हो।

Read More – Police Inspector kaise Bane

Haryana Police Constable Education Qualification – शिक्षा

  • हरियाणा पुलिस में भर्ती होने के लिए Education Qualification 12th पास होती है।
  • सबसे पहले आप को हरियाणा पुलिस में भर्ती होने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड जैसे हरियाणा बोर्ड ,दिल्ली बोर्ड अदि से 12th क्लास की परीक्षा पास करनी होगी
  • 12th क्लास की परीक्षा आप किसी भी स्ट्रीम जैसे Arts / Science / Commerce से पास कर सकते है।
  • यदि 12th क्लास में %marks की बात करे तो कोई फिक्स % अंको की मांग नहीं की जाती है , सिर्फ 12th क्लास पास होना अनिवर्य होता।

Haryana Police Constable Age Limit Girls & Boys – उम्र

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल में भर्ती आवेदन करने के लिए लड़के लड़कियां उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए।

  • obc उम्मीदवारो उम्र में 3 साल की छूट मिलती है।
  • मतलब obc उम्मीदवार की उम्र 28 होनी चाहिए।
  • इसीतरह sc /st वालो को भी उम्र में 5 साल की छूट मिलती है।
  • यानि उम्मीदवार की उम्र 30 होनी चाहिए।

Haryana Police  Nationality – नागरिकता

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल में भर्ती होने के लिए आप के पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए।

यदि आप दूसरे राज्य जैसे दिल्ली , up से हो तब भी आप हरियाणा पुलिस कांस्टेबल बन सकते हो।
पर यदि आप दूसरे राज्य के निवासी हो तो आप को Reserve Category जैसे Scheduled Casts या किसी Backward Class की श्रेणी से सम्बन्ध रखते हो , तो
आप को इसका कोई लाभ नहीं मिलता है। आरक्षण का लाभ सिर्फ हरियणा राज्य के निवसियों को ही मिलता है।

Haryana Police Constable Yogyata (Physical Ability)- शारीरिक योग्यता

पुलिस में भर्ती होने के लिए आप को शारीरिक रूप से फिट होना बहुत जरूरी है इसलिए HSSC शारीरिक योग्यता की परीक्षा का आयोजन करती है।
इस परीक्षा द्वारा HSSC शारीरिक रूप से फिट उम्मीदवार का चुनाव करती है।

 Physical Ability टेस्ट में आप के Physical Standard और Physical Efficiency/ शारीरिक क्षमता को मापा जाता है।

पुरषों और महिलाओं की शारीरिक योग्यता अलग अलग होती है जो निम्नलिखित है।

Haryana Police Physical Details for Male Constable – पुरषों के लिए

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल physical Detail इस प्रकार है :

Haryana Police Constable Height in Feet Required for Male: ऊचाई /कद

  •  हरियाणा पुलिस कांस्टेबल में भर्ती होने के लिए आप की Height कम से कम 170 centimeters (5 feet 7 inches).
  •  Reserved category candidates, जैसे Scheduled Castes, Scheduled Tribes, and Backward Classes,की कम से कम Height 168 centimeters (5 feet 6 inches) होनी चाहिए।

Haryana Police  Minimum Chest in inch Required for Male: छाती

  • General वर्गों के उम्मीदवारो के लिये छाती (Chest ) का माप बिना फुलाये 83 सेंटीमीटर (32 inches) और फुलाने पर 87 सेंटीमीटर (34 inches) होना चाहिए|
  • Reserved category candidates, जैसे Scheduled Castes, Scheduled Tribes, and Backward Classes के लिए न्यूनतम सीने का माप बिना फुलाये 81 सेंटीमीटर और फुलाने पर 85 सेंटीमीटर होना चाहिए|

यानि छाती का फुलाव 4 cm होना चाहिए।

Haryana Police Physical Details for Female Constable – महिलाओं के लिए

महिला कांस्टेबल उम्मीदवार के न्यूनतम शारीरिक मानक निम्नलिखित है।

Haryana Police Minimum Height in Feet Required for Females:

  • Haryana Mahila police constable में भर्ती होने के लिए महिला की Height कम से कम 158 centimeters (5 feet 2 inches) होनी चाहिए।
  • For reserved category उम्मीदवार जैसे Scheduled Castes, Scheduled Tribes, and Backward Classes, के लिए the minimum height requirement 156 centimeters (5 feet 1 inch) होती है।

Note Lady का छाती का माप नहीं होता है।

Haryana Police Constable Physical Detail Race – Physical Efficiency Test

इस भाग में आप को दौड़ लगानी होती है जो औरतों और पुरषो के लिए अलग अलग होती है। Haryana police बनने के लिए दौड़ पास करना बहुत जरूरी होता है।

Haryana Police Constable Physical Details Race & Running Time For Male

  • दुरी – 2.5 kilometer की दौड़ पूरी करनी होती है।
  •  समय – 12 मिनट का समय दिया जाता है।

 

Haryana Police Constable Physical Details Race & Running Time For Female

  • दूरी – 1 kilometer की दौड़ पूरी करनी होती है।
  •  समय – 6 मिनट का समय दिया जाता है।


Note यदि आप समय में दौड़ पूरी नहीं कर पाते और शारीरिक मानकों को पूरा नहीं करते तो आप को हरियाणा पुलिस प्रिक्रिया से बाहर कर दिया जाता है।

 

Haryana Police Constable कैसे बने? चयन प्रिक्रया {Selection Process} – Step – by – Step

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल में भर्ती होने के लिए सबसे पहले आप अपनी पढ़ाई पूरी करनी होगी, यानि 12th पास करना होगा।
क्योकि काम से कम एजुकेशन क्वालिफिकेशन 12th पास होनी चाहिए।

जब आप 10 +2 क्लास पास कर लेते है तो आप को हरियाणा पुलिस कांस्टेबल के लिए आवेदन करना होगा।

हर साल HSSC हरियाणा पुलिस कांस्टेबल की भर्ती का आयोजन करती है जिसकी सूचना अख़बार और वेबसाइट के द्वारा दी जाती है। .

जब vacancy आती है उस समय आवेदन कर दे।

आवेदन करने के बाद ही Haryana Police Constable की चयन प्रिक्रिया शुरू होती है।
यह चयन प्रिक्रया निम्नलिखित 7 steps में पूरी होती है।

  1. Written Examination:
  2. Physical Screening Test (PST)
  3. Document Verification
  4. Interview
  5. Medical Examination
  6. Final Merit List
  7. Police Verification and Character Certificate

चरण 1. Written Examination:

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती का पहला चरण होता है जिस के कारण इसमें बहुत कॉम्पीशन होता है। पर चिन्ता करने की जरूरत नहीं है। बहुत सारे उम्मीदवार बिना तैयारी के ही आते उने सिलेबस का भी पता नहीं होता है।

इस एग्जाम में 90 प्रशन पूछे जाते है जो 90 अंको का होता है और 90 मिनट का ही समय दिया जाता है , यह सारे प्रशन General Knowledge, Reasoning, Numerical Ability, and English/Hindi language skills आदि वियषों से पूछे जाते है।

चरण 2. Physical Screening Test (PST)


जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा पास कर लेते है उसे फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है जिसमे आप की दौड़ होती है (running, long jump, high jump)

male और फीमेल की दौड़ अलग अलग होती है जिसका विवरण ऊपर दे दिया है।

Race for Male

  • दुरी – 2.5 kilometer की दौड़ पूरी करनी होती है।
  • समय – 12 मिनट का समय दिया जाता है।


Race & Running Time For Female

  • दूरी – 1 kilometer की दौड़ पूरी करनी होती है।
  • समय – 6 मिनट का समय दिया जाता है।

चरण 3. Document Verification

जब आप फिजिकल टेस्ट पास कर लेते है तो आप के सभी document , जो आप ने आवेदन करते समय अपलोड किये थे , की जाँच होती होती।

आप के सभी ओरिजनल सर्टिफिकेट जैसे educational certificates, age proof, caste certificate, domicile certificate, आदि की जाँच होती है।

जाँच पूरी होने के बाद आप को अगले चरण में भेज दिया जाता है।

चरण 4. Interview

जब आप फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन स्टेप पूरा कर लेते है तो आप को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है यहां पर आप की communication skills, personality, and suitability for the पुलिस कांस्टेबल आदि परखा जाता है।

इंटरव्यू में टीम जाँच करती है की आप पुलिस कांस्टेबल बनने के काबिल है या नहीं।

चरण 5. Medical Examination


इस चरण में आप के अंदरूनी और बहरी अंगो की जाँच की जाती है , वह पता लगते है की उमीदवार को कोई जानलेवा बीमारी तो नहीं है इसलिए उम्मीदवार का blood और urine भी टेस्ट किया जाता है।

  • इस के इलावा उम्मीदवार की आँखों भी जांच की जाती है।
  • Candidate की आंख 6/6 की होनी चाहिए
  • Colour Blindness की समस्या नहीं होना चाहिए
  • अगर आप knock knee, flat foot, varicose veinor squint in eyes, hydrocele, piles से परेशान है तो आप मेडिकल पास नहीं कर सकते है।
  • कान या सुनने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए
  • आपका वजन लम्बाई और उम्र के हिसाब से होना अनिवार्य है।

चरण 6. Final Merit List:


उपरोक्त सभी चरणों को पास करने के बाद आप की अंत में फाइनल लिस्ट बनती है , यह लिस्ट written examination, PST, interview, and medical examination के आधार पर होती है।

यदि आप का नाम मेरिट लिस्ट में आ जाता है तो आप को आप का सलेक्शन हो जाता है और appointment लेटर दी दिया जाता है।

7 . Police Verification and Character Certificate

उपरोक्त सभी प्रीरिया पूरी होने के बाद आप का नाम आप के इलाके के थाने में भेज दिया जाता है, वह सुनिश्चित करते है की आप के ऊपर कोई केस तो नहीं है और आप ने जिस स्कूल से पढ़ाई की है उसका Character Certificate वेरिफिकेशन होता है।


यह सारा प्रोसेस पूरा करने के बाद आप हरियाणा पुलिस कांस्टेबल में भर्ती हो जाते हो।

Haryana Police Constable Salary- वेतन

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल की सैलरी का विवरण नीचे दिया गया है

1 . Basic Pay : Haryana Police Constable को Rs 21,700 से 69,100 हर महीने वेतन (Salary )दिया जाता है।

  1. House Rent Allowance (HRA): House rent allowance पुलिस कांस्टेबल को उसकी पोस्ट के अनुसार दिया जाता है। यह 8% से लेकर 24% तक हो सकता है
  2. Dearness Allowance (DA): समय समय पर पुलिस कांस्टेबल को महंगाई भत्ता (DA): महंगाई भत्ता भी दिया जाता है जो मौजूदा समय में 17% है
  3. Medical Allowance: चिकित्सा खर्चों को कवर करने के लिए हर महीने Rs. 500 से Rs. 1,000 तक चिकित्सा भत्ता प्रदान किया जाता है|
  4. Other Allowances: इस के इलावा हरियाणा पुलिस कांस्टेबल को अन्य भत्ते जैसे ट्रांसपोर्ट भत्ता, यूनिफॉर्म भत्ता, आदि भी दिया जाता है। यह भत्ते हरियाणा सरकार के नियम के अनुसार दिया जाता है।

Conclusion: Haryana Police Constable कैसे बनते है Boy & girls

दोस्तों इस आर्टिकल , “Haryana Police Constable कैसे बनते है Boy & girls ” में हम ने Haryana Police Constable Me Bharti होने की पूरी प्रिक्रिया की जानकारी जैसे Haryana Police Constable kaise bane Girls & Boys?

Education Qualification
Age Limit
Nationality/ Citizenship
Physical Standards
Medical Qualification

Haryana Police Constable Physical Details Race & Running Time For Female

Haryana Police Constable कैसे बने? चयन प्रिक्रया {Selection Process} – Step – by – Step और

Haryana Police Constable Salary- वेतन,

की जानकारी विस्तार में दे दी है। इसके इलावा आप के मन में कोई और सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

आशा करते है की यह आर्टिकल Haryana Police Constable कैसे बनते है Boy & girls आप के लिए usefull साबित होगा।

धन्यवाद |

FAQs  Hariyana police Constable Q & A

 

Q1 – हरियाणा में कांस्टेबल की सैलरी कितनी है?

Ans – हरियाणा पुलिस कांस्टेबल में भर्ती होने के बाद पुलिस कांस्टेबल को लेवल 3 के तहत 21700 रुपये मासिक सैलरी दी जाती है।

समय के साथ साथ पुलिस कांस्टेबल की सैलरी बढ़ती रहती है और प्रमोशन भी मिलता है.

Q2 – हरियाणा पुलिस में दौड़ कितनी होती है ?

Ans – हरियाणा पुलिस में भर्ती होने के लिए पुरष उम्मीदवार को 2.5 kilometer 12 मिनट में पूरी करनी होती है.

और महिलाओं को 1km की दुरी 5 मिनट में पूरी करनी होती है।

Q3 – हरियाणा पुलिस का पेपर कितने नंबर का होता है?

Ans – हरियाणा पुलिस परीक्षा (पेपर )80 अंको का होता है,और इस पेपर में कुल 100 प्रश्न होते है।

 

 

Sudama

नमस्कार दोस्तों मै सुदामा मंडल police in india का सस्थापक इस website पर हार्दिक स्वागत करता हूँ। मै हर दिन पुलिस से संबन्धित जैसे police kaise bane , पुलिस के लिए शिक्षा ,सलेक्शन प्रोसेस आदि की जानकारी सरल भाषा हिन्दी में शेयर करता हूँ। आप पुलिस भर्ती से संबन्धित नई नई जानकारी के लिए हर रोज इस website में visit कर सकते है।

3 thoughts on “Haryana Police Constable कैसे बनते है Boy&girls| Salary

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!