police

Police Banne ke Liye Subject – पुलिस बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए

Police banne ke liye kon sa subject lena padta hai आर्टिकल में आप का स्वागत है.

नमस्कार दोस्तों , इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप को पुलिस बनने के लिए कौन सा विषय लेना पड़ता है ? कितना पढ़ाई करना पड़ता है ?

पुलिस बनने के लिए एजुकेशन क्वालफिकेशन क्या होती है,आदि के बारे में विस्तार से चर्चा करने जा रहे है .

इसलिए आर्टिकल पूरा पढ़े ।

तो चलो शुरू करते है और जानते है police banne ke liye konsa subject lena padta hai

हाँ ,साथ ही साथ police banne के liye Education qualification kya hota है जानना जरूरी है।

Read More – Police kaise Bane

Police Banne ke Liye kitni Padhaai karni Padati Hai

दोस्तों यदि आप पुलिस में भर्ती होना चाहते है तो आप को पहले जानना होगा की police banne ke liye kitni padhaai karni padati hai?(पुलिस बनने के लिए कितनी पढ़ाई करनी पड़ती है ?)

आप को पुलिस में भर्ती होने के लिए निम्नलिखित अनुसार पढ़ाई हासिल करनी होगी।

① 12वी की शिक्षा हासिल करे।

  • पुलिस में भर्ती होने सबसे पहले आप को 12वी कक्षा पास करनी होगी।
  • 12 वी कक्षा आप किसी भी स्ट्रीम में पास कर सकते है।
  • बारवीं के बाद Police Constable के लिए आवेदन कर सकते है।

② Graduation kare

  • यदि आप पुलिस विभाग में officer पद हासिल करना चाहते है तो आप को ग्रेजुएशन करना होगा।
  • ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम में पास कर सकते है।
  • Graduation करने के बाद UPSC एग्जाम देना होगा।

इस तरह यदि आप पुलिस कांस्टेबल में भर्ती होना चाहते है तो आप को 12वी कक्षा पास करनी होगी।

और पुलिस विभाग में Police officer बनने के लिए graduation करना होगा।

पुलिस बनने के लिए 11वीं में कौन सा सब्जेक्ट ले

बहुत बच्चे है जो पुलिस में भर्ती होना चाहते है परन्तु उन्हें पता नहीं होता है की पुलिस बनने के लिए 11वीं में कौन सा सब्जेक्ट ले।

तो आप की दुविधा को दूर करते है ,और जानते है की police banne ke liye 11वी me konsa Subject le .

10वी पास करने के बाद आप कोई निर्धारित विषय नहीं lena होता है।

आप 11 वी में कोई भी स्ट्रीम जैसे आर्ट्स ,कॉमर्स रख सकते है।

पुलिस बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए ( police banne ke liye kon sa subject lena padta hai )

दोस्तों पुलिस में भर्ती होने के लिए कोई निर्धारित विषय नहीं होता है बल्कि आप किसी भी विषय ( Subject ) में पढ़ाई कर सकते है।

यदि आप बीसीए (बैचलर ऑफ़ सिएंस),

बीए (बैचलर ऑफ़ आर्ट्स), बी.कॉम (बैचलर ऑफ़ कॉमर्स)

में डिग्री हासिल करते है तो आगे चलकर आप को इस का लाभ प्रमोशन के रूप में मिल सकता है।

Read more – महिला पुलिस कैसे बने 

Police Banne ke Liye kitne Marks chahiye

पुलिस बनने के लिए मार्क्स निर्धारित नहीं है।

पुलिस विभाग में बहुत सारे छोटे बड़े पद होते है।

अलग अलग पद के लिए अलग अलग एजुकेशन निर्धारित की गई है।

पुलिस विभाग में आवेदन करने के लिए या police banne ke liye कोई निःचित marks की जरूरत नहीं होती है.

क्योकि पुलिस में भर्ती होने के लिए written Exam देना पड़ता है। आप को written Exam पास करना होगा।

Summary – police banne ke liye subject

दोस्तों इस आर्टिकल police banne ke liye kon sa subject lena padta hai में हमने आप को
बता दिया है की

  • पुलिस में भर्ती होने के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन क्या है ?
  • Police banne के लिए konsa subject लेना चाहिए।
  • पुलिस में आवेदन करने के लिए आप को कितने मार्क्स चाहिए,

आदि विषय के वारे में विस्तार में आप की सरल भाषा हिन्दी में ।
उम्मीद करते है की Education से संबंधित पूरी जानकारी मिल गई होगी।
यदि आप के मन में पुलिस बनने के लिए पढ़ाई ,Subject ,marks से संबन्धित कोई सवाल हो तो आप नीचे comment बॉक्स में लिख सकते है।
जल्द ही आप को आप के सवालो का जबाव हमारी एक्सपर्ट टीम द्वारा दे दिया जायगा।

धन्यवाद

FAQs – पुलिस में भर्ती होने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी चाहिए।

Q1. पुलिस के लिए कौन सा विषय सबसे अच्छा है?

Ans – दोस्तों , पुलिस में भर्ती होने के लिए कोई खास विषय की जरूरत नहीं होती है

आप किसी भी विषय में 12वी क्लास पास कर सकते है।

निम्नलखित विषय पर आप की पकड़ अच्छी होनी चाहिए।

  • सामान्य ज्ञान,
  • विज्ञान,
  • गणित,
  • हिंदी और
  • अंग्रेजी

Q2. पुलिस में भर्ती होने के लिए कौन सी पढ़ाई करें?

Ans – यदि आप पुलिस कांस्टेबल में भर्ती होना चाहते है तो आप 10वी क्लास पास करने के बाद कोई भी विषय जैसे आर्ट्स , कॉमर्स groupग्रुप में पढ़ाई कर सकते है।

ऐसी तरह यदि आप पुलिस अफसर मतलब IPS अफसर बनना चाहते है तो आप को ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई करनी होगी।

 

Q3. पुलिस के पेपर में क्या आता है?

Ans – पुलिस की परीक्षा पेपर राज्य अनुसार अलग अलग हो सकती है।

परन्तु आमतौर पर पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा में कुल 150 प्रेशन पूछे जाते है।

पेपर में चार भाग होते है , इन चार भागों में सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक और मानसिक योग्यता परीक्षण, और मानसिक योग्यता/बुद्धिमत्ता/तर्क विषय से संबन्धित प्रेशन आते है ।

 

Q4 . पुलिस की दौड़ कितनी होती है?

Ans – राज्य के अनुसार पुलिस की दौड़ अलग अलग हो सकती है।

पर आमतौर पर पुरुषों को 25 मिनट के भीतर 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होती है .और महिलाओं को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ पूरी करनी होती है

 

Sudama

नमस्कार दोस्तों मै सुदामा मंडल police in india का सस्थापक इस website पर हार्दिक स्वागत करता हूँ। मै हर दिन पुलिस से संबन्धित जैसे police kaise bane , पुलिस के लिए शिक्षा ,सलेक्शन प्रोसेस आदि की जानकारी सरल भाषा हिन्दी में शेयर करता हूँ। आप पुलिस भर्ती से संबन्धित नई नई जानकारी के लिए हर रोज इस website में visit कर सकते है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!