UP Police

UPSI Kaise Bane 2024 | Qualification | Exam | Syllabus in Hindi

नमस्कार दोस्तों , अगर आप upsi kaise bane के बारे में जानना चाहते हो तो आप को यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा क्यों की इस आर्टिकल में हम ने UPSI बनने की A -Z जानकारी दी है।

इस आर्टिकल में आप जानोगे की UP पुलिस सब इंस्पेक्टर बनने के लिए Qualification ,age limit ,Height , और कौन सा Exam देना पड़ता है, salary कितनी होती है आदि

उपरोक्त टॉपिक को विस्तार से समझेंगे।

चलो शरू करते – upsi kaise bane

Contents

UPSI Full Form

दोस्तों ,आर्टिकल शरू करने से पहले upsi full form समझ लेते है।

U – उतर
P – प्रदेश
S – सब
I – इंस्पेक्टर

इस तरह -UPSI – Utter Pradesh Sub Inspector

और हिन्दी में पुलिस उप निरीक्षक या दरोगा भी कहते है।

दरोगा कौन होता है और क्या काम करता है ?

उप निरीक्षक या दरोगा पुलिस विभाग में एक पद होता है यह एक स्तरीय पद होता है जो कि एक थाने में काम करता है और जिम्मेदार होता है कि उनके थाने के क्षेत्र में कानून व्यवस्था का पालन किया जाए।

दरोगा प्रमुख रूप से निम्नलिखित काम करता है।

  • संदिग्ध गतिविधियों की जांच करना
  • आरोपियों को गिरफ्तार करना
  • जाँच करना और अपराध के खिलाफ केस दर्ज करना

दरोगा या उप निरीक्षक एक पुलिस officer होता है जिसे उच्च शिक्षा की जरूरत नहीं होती है,

लेकिन उन्हें पुलिस विभाग join करने से पहले उन्हें ट्रेनिंग दी जाती है जो उन्हें उनकी जिम्मेदारियों के लिए तैयार करती है।

UP SI Banne ke liye konsa Exam Dena Padta h (UP Police SI Exam )

किसी भी सरकारी नौकरी को प्राप्त करने के लिए compitive एग्जाम देना पड़ता है, ठीक उसी तरह आप को भी उतर प्रदेश सब इंस्पेक्टर के पद में भर्ती होने के लिए एक परीक्षा देनी होगी।

UP Police SI भर्ती परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा किया जाता है|

इस परीक्षा (UP Police SI Exam ) के अंतर्गत आप निम्नलिखित पद के लिए परीक्षा दे सकते और पद ( upsi kaise bane) का चयन कर सकते है ।

(1) नागरिक पुलिस/Civil Police Sub Inspector

(2) Uttar Pradesh Provincial Armed Constabulary (UP-PAC) Sub Inspector/Platoon Commander

(3) अग्निशमन द्वितीय अधिकारी / Fire Service Officer/

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) में SI परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कुछ मापदड़ होते है जिने पूरा करना बहुत जरूरी होता है।

आगे हम इन मापदडों की चर्चा विस्तार से करेंगे।

UP Police SI Exam देने के लिए Yogyta (upsi kaise bane )

पुलिस में भर्ती होने के लिए कुछ योग्यताएँ होती है जिसे पूरा करना बहुत अनिवर्य होता है। यदि आप निम्नलिखित योयगता को पूरी नहीं करते है तो आप पुलिस सब इंस्पेक्टर नहीं बन सकते है।

इसलिए up police si exam के लिए आवेदन करने से पहले आप के पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए।

उतर प्रदेश सब इंस्पेक्टर या दरोगा को उच्च स्तरीय शिक्षा की आवश्कता नहीं होती है। पर कुछ जरुरी योग्यता की जरूत होती है जैसे पूरा करना बहुत जरूरी होता है।

  1. शिक्षा /Education Qualification
  2. नागरिकता /Nationality/ Citizenship
  3. आयु सीमा /Age Limit
  4. शारीरक योग्यता /Physical Ability
  5. मेडिकल योग्यता /Medical Qualification

अब हम ये सभी योग्यताओं को एक एक करके समजेंगे।

✅ UPSI Qualification In Hindi ( दरोगा बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है )

दरोगा (UPSI ) बनने के लिए आप के पास स्नातक की डिग्री (Bachelor’s Degree) होनी चाहिए।

बिना ग्रुएशन किये आप UP Police Sub Inspector की पोस्ट के लिए आवेदन नहीं कर सकते हो।

अब सवाल आता है , दरोगा बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करे , upsi kaise bane

आप को UP पुलिस उप निरीक्षक या दरोगा बनने के लिए निम्नलिखित पढ़ाई steps फॉलो करना चाहिए।

1. 12 वी की स्कूली शिक्षा पास करे।

  • सबसे पहले आप अपनी 12 वी की शिक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड जैसे UP Board ,Delhi Board से पास करे।
  • क्यों की यह बहुत जरूरी।
  • 12 किसी भी स्ट्रीम जैसे ART /कॉमर्स /मेडिकल /नॉन मेडिकल में पास किया जा सकता है।
  • अभी तक % अंको की माँग नहीं की जाती है।
  • सिर्फ 12 पास होना अनिवर्य है।

जब आप UP SI Exam पास कर लेते है तो ,वहां पर आप को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय 12वी का origanal सर्टिफिकेट पेश करना होगा।

2 स्नातक की डिग्री (Bachelor’s Degree)

जब आप वाहरवीं की कक्षा पास कर लेते है तो  आप को किसी भी मन्यता प्राप्त कालेज या यूनिवर्सिटी में दाखला लेना होगा।

  • आप किसी भी विषय जैसे B.A , B.com ,B.sc में स्नातक की डिग्री (Bachelor’s Degree) हासिल करे।
  • UP Police Sub Inspector में Bharti होने के लिए आप के पास ग्रजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है।

3 N.C.C सार्टिफिकेट ( अनिवर्य नहीं है )

  • यदि आप के पास NCC का सार्टिफिकेट A →B →C सार्टिफिकेट है तो UPSI अलग से लाभ मिलते है
  • NCC A ,B सार्टिफिकेट पढ़ाई के साथ साथ स्कूल लेवल पर हासिल किया जा सकता है।
  • और C सार्टिफिकेट कालेज लेवल में हासिल किया जा सकता है।

अधिक जानकारी के लिए नीचे Link में click करे

Click Here ⇒ N.C.C

✅ नागरिकता /Nationality/ Citizenship: UP Police SI Eligibility Criteria

उतर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा के लिए उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए।

भारत का नागरिक ही यु पी पुलिस दरोगा यानि सब इंस्पेक्टर का एग्जाम दे सकता है।
हाँ , यदि आप तिब्बती शरणार्थी है ,जो 1 जनवरी 1962 से पहले भारत आये और अभी स्थायी रूप से भारत में रह रहे हो ,आवेदन कर सकते है।

पाकिस्तान/ श्रीलंका/ बर्मा/ केन्या के पूर्वी अफ्रीकी देशों/ तंजानिया के संयुक्त गणराज्य/ युगांडा/ जाम्बिया/ ज़ैरे/ इथियोपिया/ मलावी और वियतनाम अदि देशों के भारतीय मूल के व्यक्ति जो स्थायी रूप से भारत में रह रहे है , आवेदन कर सकते है।

✅ UPSI Age Limit ⇒ SC/ST/OBC/General/ Male/Female

उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर परीक्षा के लिए आयु सीमा (Age limit ) इस प्रकार है

Male ➤ पुरषों की आयु (Age Limit ) 21 वर्ष से 28 वर्ष होनी चाहिए।

  • UPPRPB के नियम अनुसार , SC/ST/OBC/ वर्ग के पुरषों को अधिकतम आयु सीमा 5 साल की छूट मिलती ही।
  • मतलब SC/ST/OBC/ वर्ग के पुरष उम्मीदवार 33 वर्ष की आयु तक आवेदन कर सकते है।
  • Ex-Servicemen के लिए अधिकतम आयु सीमा आयु में 3 वर्ष की छूट मिलती है।

Female ➤ महिला उम्मीदवार की भी आयु ( Age Limit ) 21 वर्ष से 28 तक होनी चाहिए।

  • SC/ST/OBC/ वर्ग के महिला उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलती ही।
  • मतलब SC/ST/OBC/ वर्ग के महिला उम्मीदवार 33 वर्ष की आयु तक आवेदन कर सकती है ।

अब आप जान चुके हो की UP Police SI का application form भरने के लिए न्यनतम और अधिकतम male औऱ female के लिए आयु सीमा (Age Limit ) क्या है।
UPSI application form में Age LImit ध्यान से पढ़ ले उसके बाद ही फॉर्म भरे।

क्योकि यदि आप की आयु दिए हुए दिनांक से एक दिन भी कम है , तो आप का फॉर्म रद कर दिया जाएगा।

चलो आगे बढ़ते है और जानते है युपी एसआई सब इंस्पेक्टर बनने के लिए शारीरिक क्षमता कितनी होनी चाहिए
जोकि up police में भर्ती होने के लिए महत्वपूर्ण मापदड़ है।

✅शारीरक योग्यता /Physical Ability →UPSI बनने के लिए शारीरिक योग्यता (Physical Ability)

जैसा की आप जानते ही है की पुलिस की नौकरी भाग दौड़ वाली है।
पुलिस में हर समय चुस्त रहना पड़ता है।

इसलिए UPPRPB बोर्ड ऐसे उम्मीदवारो का चुनाव करती ही जो UPSI पद पर अपनी ड्यूटी अच्छी तरह से निभा सके।

उम्मीदवार की शारीरक योग्यता /Physical Ability की जांच करने के लिए UPPRPB बोर्ड शारीरक योग्यता /Physical Ability टेस्ट का आयोजिन करती है।

इस टेस्ट में उम्मीदवार की Physical Standard/ शारीरिक मानक और Physical Efficiency/ शारीरिक दक्षता को देखा जाता है।

लड़के और लड़कियों के Physical Standard/ शारीरिक मानक और Physical Efficiency/ शारीरिक दक्षता अलग अलग होता है

जिसका उल्लेख नीचे किया गया है।

UP SI Physical Standards for Male ( upsi Height /Chest )

इस में परषो की हाइट और चेस्ट का माप लिया जाता है

Height :- ऊंचाई
Chest :- छाती

UPSI Height Requirement for male

उ0 प्र0 पुलिस पुरष सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए शारीरक मापदड़ नीचे लिखित अनुसार है।

  • Gernal /Obc /Sc वर्ग पुरूष पुरष उम्मीदवार की न्यूनतम Height 168 cm होनी चाहिए।
  • St वर्ग उम्मीदवारो को हाइट में छूट मिल जाती है।
  • तो St उम्मीदवारो की न्यूनतम Height 160 cm होनी चाहिए।

UP Chest Requirement for Male SI

  • (i) Gernal /Obc /Sc वर्ग पुरूष पुरष उम्मीदवार की न्यूनतम सीने का माप बिना फुलाये 79 cm और फुलाने पर 84 cm होना अनिवर्य है |
  • (ii) St वर्ग के उम्मीदवारो के लिए न्यूनतम सीने का माप बिना फुलाये 77 cm और फुलाने पर 82 cm होना अनिवार्य है |

Note: पुरुष उम्मीदवारो की छाती का न्यूनतम 5 cm फुलाव अनिवार्य है।

UPSI Physical Efficiency (शारीरिक दक्षता) for Male (Race )

इस भाग में पुरषों की दौड़ करवाई जाती है।

मैने देखा है बहुत सारे उम्मीदवार का ध्यान सिर्फ UPSI का written एग्जाम की तरफ होता है और वह Physical Efficiency test की तरह ध्यान नहीं देते।
जिसके कारण लिखित परीक्षा तो पास कर लेते है पर शारीरिक दक्षता टेस्ट में fail हो जाते है।

इस लिए आप को यह गलती नहीं करनी है। पढ़ाई के साथ साथ दौड़ने की भी प्रक्टिस करनी है क्योकि आप को शारीरिक दक्षता टेस्ट में 4.8 km की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी।

दौड़ /Race ➤ Running Time For Male

  • दुरी ➤ 4.8 km
  • समय ➤ 28 मिनट

UP Police SI Physical Standards for Female (upsi height for girl)

महिला यु पी पुलिस सब इंस्पेक्टर पद के लिए Physical Standards टेस्ट में लड़कियों की height का माप और वजन किया जाता है।

ऊँचाई/ Height: upsi height for a girl

  • (i) सामान्य/अन्य पिछड़े वर्गों और अनुसूचित जातियों वर्ग महिलओं की न्यूनतम Height 152 cm होनी अनिवर्य है ।
  • (ii) अनुसूचित जनजाति श्रेणी महिला उम्मीदवार की न्यूनतम Height 147 cm होनी अनिवर्य है ।

वजन/ Weight: upsi Weight for a girl

महिला उम्मीदवार की छाती का माप नहीं लिया जाता।
इसलिए महिला उम्मीदवार का वजन किया जाता है।

  • महिला उम्मीदवार का वजन कम से कम 40 किलोग्राम होना चाहिए।

UP Police SI Physical Efficiency for Female

महिला उतर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर पद के लिए , Physical Efficiency test में महिलाओं की दौड़ लगबाई जाती है।

इस लिए यदि आप UPSI में भर्ती होना चाहती है तो आप को पढ़ाई के साथ साथ Physical Efficiency test की भी तैयारी करनी होगी।

आप को 2.4km की दुरी 16 min में पूरी करनी होगी।

महिला उम्मीदवार के लिए दौड़ ➤ UPSI Running Time for Girl

  • दूरी ➤ 2.4 km
  • समय ➤ अधिकतम 16 मिनट

UPP Sub Inspector Medical Test

Medical Test : यूपीपी पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित किये जाने वाला एक महत्वपूर्ण टेस्ट है जो चयनित उम्मीदवारों की शारीरिक और मानसिक योग्यता को मापता है।

इस चिकित्सा परीक्षा में उम्मीदवार के सामान्य स्वास्थ्य की जांच होती है ।

  • इस टेस्ट में
  • सामान्य शारीरिक परीक्षण,
  • आंतरिक जांच (जैसे रक्त और मूत्र परीक्षण),
  • और अन्य आवश्यक परीक्षणों (जैसे नेत्र परीक्षण, दांत जांच)
    की जाँच होती है

चिकित्सा परीक्षा के

  • दृष्टि ➤ आंख 6/6 की होनी चाहिए
  • लसिक सर्जरी की आज्ञा नहीं है
  • रंगों को पहचानना, Colour Blindness की समस्या नहीं होनी चाहिए।
  • सुनने की क्षमता➤ कानों से सबधित कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।
  • Body Part ➤knock knee, flat foot, varicose vein or squint in eyes नहीं होने चाहिए।
  • वजन ➤वजन लम्बाई और उम्र के हिसाब से होना चाहिए

यदि आप ऊपर दिए चिकित्सा परीक्षा की विशेषताएं और योग्यता के मानकों पूरा नहीं करते है तो आप तो मेडिकल टेस्ट में fail कर दिया जाएगा।

इसलिए चिकित्सा परीक्षा की विशेषताएं और योग्यता के मानकों को पूरा करना बहुत जरूरी है।

UPSI kaise Bane (UP दरोगा कैसे बने। ) चयन प्रक्रिया { Step By Step }

यदि आप UP दरोगा यानि UPSI पुलिस में भर्ती होना चाहते है और जानना चाहते है की upsi kaise बनते है तो आप निम्नलिखित steps को फॉलो करना होगा।

✅Step1 . स्कूली शिक्षा 12वी पास करे।

UP Police Sub Inspector बनने के लिए आप को सबसे पहले अपनी स्कूली शिक्षा 12 वी पास करनी होगी।

  • 12 वी क्लास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड जैसे up board ,Bihar Board में पास करे।
  • आप 10 +2 किसी भी विषय जैसे Arts/Science/Commerce में कर सकते है।
  • यहाँ पर %अंको की जरूरत नहीं होती है।
  • सिर्फ 12 वी पास होना चाहिए।
  • आप के पास 12 का सर्टिफिकेट इस लिए होना चाहिए क्योकि UPSI Bharti प्रिक्रिया के समय डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में इस की जरूरत पड़ेगी।

✅स्टेप 2. Graduation Complete करे।

UPSI – Utter Pradesh Sub Inspector के पद के लिए आवेदन करने के लिए आप को ग्रजुएशन पास करना बहुत जरूरी है।

क्योकि इस पद के लिए न्यूनतम शिक्षा Graduation है।

  • Graduatin Complete करे।
  • आप Gratuation किसी भी स्ट्रीम जैसे B. A /B.com /B.Sc अदि में complite करे।
  • इसमें %मार्क्स की जरूरत नहीं होती है।
  • आप सिर्फ ग्रेजुएशन पास होना चाहिए।

✅Step 3. UPSI Exam Application Form भरें

हर साल उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) SI परीक्षा का आयोजिन करती है।

  • इसकी सूचना Newspaper और Website के द्वारा दी जाती है।
  • तो सबसे पहले आप का कम होगा UPSI Exam Application Form भरना।
  • उसके बाद ही आगे की प्रिक्रिया शरू होगी।

✅स्टेप4 UP Police SI Exam लिखित परीक्षा पास करे।

  • आवेदन प्रकिरिया ख़त्म होने के बाद आप को UP Police SI written Exam के लिए बुलाया जाएगा।
  • आगे आप UPSI Written Exam Pattern & Syllabus को detail में जानोगे।
  • तो आगे बढ़ते है।

✅Step5 . PST Test & Document Verification

जो उम्मीदवार UP Police SI Exam पास कर लेते है ,उनको PST Test & Document Verification के लिए बुलाया जाता है।

  • जे दोनों चरण एक ही दिन समाप्त कार लिए जाते है।
  • पहले आप का डॉक्युमेंट वेरफिकेशन होगा।
  • जिसमे आप के वो सारे Orignal डॉक्युमेंटस दिखाने होंगे जो आप ने आवेदन करते समय upload किये थे।
  • सब कुछ सही पाने पर आप को अगले चरण में भेज दिया जाएगा।
  • इसके बाद आप का PST ( Physical Standards Test ) होगा।
  • इसमें आप की Height or Chest का माप होगा।
  • हाँ , यह दोनों चरण आगे पीछे हो सकते है।Physical Efficiency Test की detail पहले ही ऊपर दिया जा चूका है।

आप पढ़ रहे हो आर्टिकल upsi kaise bane in hindi उतर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर कैसे बने।

✅स्टेप 6.PET ➤ Physical Efficiency Test

जो उम्मीदवार उपरोक्त चरणों को पास कर लेते है , केवल उन उम्मीदवारो को ही Physical Efficiency Test देने का मौका मिलता है।

  • इसमें आप की दौड़ करवाई जाती है।
  • यदि आप जे दौड़ पूरी कर लेते है तो आप को अगले चरण में भेज दिया जाता है।

✅Step 7 Final Merit List ( UP दरोगा कैसे बने।)

UPSI exam के सभी चरणों को पास करने वाले उम्मीदवारो की लिखित परीक्षा में हासिल अंको के आधार पर प्रयेत्क श्रेणी के उमीदवारो की एक मेरिट लिस्ट बनती है। जो बोर्ड की website (http://uppbpb.gov.in/) पर प्रकाशित की जाती है।

मेरिट सूची में आए उम्मीदवारो को अगले चरण यानि मेडिकल के लिए बुलाया जाता है।

✅स्टेप 8 Medical Test FOR UPSI Post

पुलिस विभाग में मेडिकल एक महत्वपूर्ण चरण होता है। इस में आप की सामान्य स्वास्थ्य की जांच की जाती है।

इसमें सामान्य शारीरिक परीक्षण, आंतरिक जांच (जैसे रक्त और मूत्र परीक्षण),

और अन्य आवश्यक परीक्षणों (जैसे नेत्र परीक्षण, दांत जांच) को शामिल किया जाता है ।

मेडिकल टेस्ट का डिटेल विवरण पहले ही ऊपर दे दिया गया है।

✅Step 9. UP police SI की ट्रेनिंग

जो उम्मीदवार उरोक्त बताए चरणों को सफलता पूर्ण समाप्त कर देते है ,उन्हें ट्रेनिंग के लिए पुलिस अकडमी भेज दिया जाता है।
ट्रेनिंग पूरी करते ही।
वह UP police sub Inspector बन जाते है।
और उन्हें जिले के किसी भी थाने में ड्यूटी दे दी जाती है।

तो ऐसे एक आम आदमी UP police sub Inspector बन जाता है।

दोस्तों ,UPSI बनना इतना आसान नहीं है ,राते काली करनी पड़ती है, पर असम्भ नहीं है।
मेहनत और लगन से आप ,UPSI से Police Comisnner बन सकते है।

अब हम UPSI Exam की लिखित परीक्षा के परीक्षा पैटर्न और सिलेबस के बारे जानेगे।

क्योकि लिखित परीक्षा ,जो up si परीक्षा का पहला चरण होता है को पास करना बहुत जरूरी होता है
इस चरण में कॉम्पीशन भी बहुत होता है इसलिए कॉम्पीशन को पास करने के लिए परीक्षा पैटर्न और Syllabus जानना बहुत जरूरी होता है।

UPSI Exam Pattern In Hindi ( upsi kaise banate hain)

उतर प्रदेश SI एग्जाम को पास करने के लिए UPSI Exam Pattern की जानकारी होना बहुत जरुरी होता है।

क्योकि इस से आप को परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी मिलती है और पढ़ाई योजना बनने में मदद मिलती है।

तो चलो जानते है UPSI Exam Pattern In Hindi के बारे में।

  • यह परीक्षा ऑनलाइन लिखित परीक्षा होती है
  • इसमें सारे प्रश्न Objective Multiple Choice Type Question (MCQ) पूछे जाते है।
  • मतलब प्रत्येक प्रश्न में 4 उतर दिए जाते है
  • यह परीक्षा 400 अंको की होती है और 160 प्र्शन पूछे जाते है।
  • प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है।
  • प्रश्न पत्र के 4 भाग होते है।
  1. सामान्य हिन्दी (General Hindi)
  2. सामान्य ज्ञान /कानून / संविधान ( General Knowledg/Law/ Constitution )
  3. Maths (Numerical and Mental Ability)
  4. तार्किक परीक्षा (Intelligence Test/Test of Reasoning)

इस परीक्षा को पास करने के लिए आप को प्रत्येक भाग में 35 %अंक हासिल करना जरूरी होता है।

यदि आप एक भाग में 25 % अंक हासिल करते है और दूसरे भाग में 45 % अंक हासिल करते है तो आप को Fail घोषित कर दिया जाएगा।

UPSC Syllabus 2024 (UPSI kaise bane)

परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए upsi syllabus जानना बहुत जरूरी हो जाता है।

जब आप को परीक्षा सिलेबस के बारे में पता होगा तो आप अपनी तैयारी सही दिशा में कर सकते है

और सफल हो सकते है।

UPSI Syllabus in Hindi 2024

UPSI Exam में प्रश्न पत्र में निम्नलिखित चार भाग होते है।

  1. सामान्य हिन्दी (General Hindi)
  2. सामान्य ज्ञान /कानून / संविधान ( General Knowledg/Law/ Constitution )
  3. Maths (Numerical and Mental Ability)
  4. तार्किक परीक्षा (Intelligence Test/Test of Reasoning)

इन सभी भागों को एक एक करके बिस्तर से समझते है

✅1 सामान्य हिन्दी (General Hindi)➤ upsi syllabus Detial in Hindi

UPSI यूपीएसआई परीक्षा के सिलेबस (syllabus) सामान्य हिन्दी में निम्नलिखित विषयों में से प्रश्न पूछे जाते है :

हिंदी व्याकरण:

  • वाक्य, शब्द, संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया, विशेषण, कारक, समास, संधि
  • अलंकार, मुहावरे, लोकोक्तियाँ, वाच्य, अशुद्धियाँ, पर्यायवाची
  • विलोम शब्द, उपसर्ग और प्रत्यय, वाक्यों का रचना और अनुच्छेद लेखन।

Hindi भाषा का इतिहास और विकास:

  • हिंदी भाषा की उत्पत्ति, विकास
  • विभिन्न युगों में हिंदी साहित्य के प्रमुख काव्य, कथा, नाटक, आदि के बारे में जानकारी।

हिंदी भाषा का संचार:

  • भाषा के विभिन्न पक्ष, भाषा की प्रयोगशीलता, बोली और लिखी भाषा में अंतर
  • संवाद, पत्र-लेखन, प्रेस-विज्ञापन, विज्ञान क्षेत्र में हिंदी की उपयोगिता।

Hindi साहित्य:

  • हिंदी कविता, कहानी, नाटक, उपन्यास, आलोचना
  • इतिहास, भाषा और साहित्य संबंधी महत्वपूर्ण लेखक और उनकी प्रमुख रचनाएं।

हिंदी संधि, संघात, और विराम चिन्ह:

  • विभिन्न प्रकार की संधि, संघात और विराम चिन्हों की पहचान
  • उनका उपयोग और प्रयोग।

Hindi भाषा में अशुद्धियाँ:

  • वाक्य में अशुद्धियों की पहचान, उनका सुधार
  • विराम चिन्हों का उपयोग, अनुवाद, आदि।

हिंदी और भारतीय संविधानिक व्यवस्था:

  • भारतीय संविधान, भारतीय राज्यव्यवस्था
  • संघ और राज्य सरकार का विवरण, महत्वपूर्ण अनुच्छेद, आदि।

✅2. सामान्य ज्ञान /कानून / संविधान ( General Knowledg/Law/ Constitution )➤upsi syllabus Detial in Hindi

UPSI परीक्षा के सिलेबस (syllabus) में सामान्य ज्ञान, कानून, और संविधान के विषयों के बारे में निम्नलिखित प्रश्न पूछे जाते है :

भारतीय इतिहास:

  • प्राचीन, मध्यकालीन, आधुनिक भारत का इतिहास
  • स्वतंत्रता संग्राम, भारत की संविधानिक व्यवस्था, आदि।

भूगोल:

  • विश्व भूगोल, भारत का भूगोल
  • प्रमुख देशों की भूगोलिक विशेषताएं
  • नदी सिस्टम, पर्वत श्रृंखला, आदि।

सामान्य विज्ञान:

  • भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी संबंधी महत्वपूर्ण तथ्य, आदि।
  • महत्वपूर्ण दिन और महत्वपूर्ण वार्षिक उत्सव,
  • खेल प्रतियोगिताएं, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, आदि।

भारतीय दंड संहिता:

  • भाग 1, भाग 2, और भाग 3 के महत्वपूर्ण अनुभागों का अध्ययन।

India साक्ष्य अधिनियम:

  • साक्ष्य के प्रकार, साक्ष्य के प्रमाण
  • विधि विधान और साक्ष्य का प्रयोग, आदि।

भारतीय साक्ष्य संग्रहण अधिनियम:

  • साक्ष्य संग्रहण के नियम
  • प्रक्रिया और साक्ष्य संग्रहण का प्रयोग, आदि।

Indin संविधान:

  • महत्वपूर्ण अनुच्छेद, संविधान के मूल सिद्धांत
  • भारतीय संविधान के प्रमुख तत्व
  • संविधान की संशोधन प्रक्रिया, आदि।

(upsi kaise bane)

✅3. Maths (Numerical and Mental Ability)➤ up si syllabus

यूपी एसआई परीक्षा के सिलेबस (syllabus) में गणित (Maths) के विषयों से निम्नलिखित प्रश्न पूछे जाते है :

संख्याओं की प्रकृति और अंकगणितीय ऑपरेशन:

  • द्विखंड, गुणा, भाग, योग, घात, वर्गमूल, आदि।
  • भिन्न, समानांतर, समानांतर चतुर्भुज,
  • त्रिभुज, आदि ज्यामिति संबंधी प्रश्न।
  • अनुपात, अनुपातिकी, प्रतिशत,
  • लाभ और हानि, दर, साधारण ब्याज, आदि।
  • समय, दूरी, औसत, साधारण वेग, आदि कालन।

भूमिति और संभाव्यता:

  • दो चक्र, दस्तावेजी, सामान्य अवक्षेप, प्रायिकता, आदि।

मानसिक क्षमता

  • संख्या पट्टी, श्रंग, पंक्ति, दीर्घांक
  • पहेली, श्रंगांक, आदि संख्या प्रणाली से संबंधित प्रश्न।
  • सरणी, तालिका
  • आदि संबंधित प्रश्न।
  • समय-दिन-दिनांक, कैलेंडर
  • घड़ी, समय और कार्य, आदि।
  • युग्म, त्रिपुटी, वर्ग, वर्गमूल, आदि संबंधित प्रश्न।
  • दिशा-निर्देश, अक्षर प्रणाली
  • अंकगणितीय संकेत, आदि संबंधित प्रश्न।

✅4. तार्किक परीक्षा (Intelligence Test/Test of Reasoning)➤up police Sub Inspector Exam syllabus

यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर (UP Police Sub Inspector) परीक्षा के सिलेबस (syllabus) में तार्किक परीक्षा (Intelligence Test) या प्रतिस्थापन परीक्षा (Test of Reasoning) के विषयों के बारे में विस्तार से निम्नलिखित है:

अनलोगी टेस्ट (Analogies):

  • वस्तुओं, परिस्थितियों
  • या रिश्तों के बीच समानताओं की पहचान करना ।

समझौता (Syllogism):

  • कथनों की प्रथम प्रदेश
  • द्वितीय प्रदेश और निषेधात्मक प्रदेश की पहचान करना ।

संख्यात्मक श्रृंखला (Number Series):

  • विभिन्न नियमों के अनुसार गठित नंबर सीरीज के प्रश्न।

शब्दावली (Verbal Reasoning):

  • शब्दों, वाक्यों या पैराग्राफों के रूपांतरण
  • उनके अर्थ या तात्पर्य के प्रश्न।

नैतिकता और विचारशीलता (Ethics and Integrity):

  • नैतिक और न्यायिक मुद्दों पर प्रश्न
  • सामान्य नैतिकता, आदर्श और संप्रेषण, आदि।

वर्गीकरण (Classification):

  • वस्तुओं, परिस्थितियों
  • या समूहों को समूहीकृत करने के प्रश्न।

श्रंगांक व्यवस्था (Arrangement):

  • श्रंगांक, वर्णों, अक्षरों या वस्तुओं को व्यवस्थित करने के प्रश्न।

अन्य तार्किक परीक्षाएं:

  • प्रतिस्थापन, दिशा-भ्रमण
  • श्रंगांक मिलान, नदी निर्णय, आदि।

UP SI Syllabus pdf in Hindi Download

परीक्षा सिलेबस को याद रखना बहुत मुश्किल होता है इसलिए UP police की official website से पीडीऍफ़ download कर सकते है।

या आप नीचे दिए हुई link से भी up si syllabus pdf in hindi download कर सकते है।

Click Here ➤UP SI Syllabus pdf in Hindi Download

UP SI Exam के लिए आवेदन कैसे करें? ( यु पी पुलिस सब इंस्पेक्टर कैसे बने )

UPSI Exam के लिए आवेदन प्रिक्रया ऑनलाइन होती है।

यदि आप SI के लिए आवेदन फॉर्म भरना चाहते हो तो आप को यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट http://uppbpb.gov.in (or) http://prpb.gov.in पर रिजस्ट्रेशन करना होगा।

आप को सुझाव दिया जाता है की UP Police SI पद के लिए आवेदन करने से पहले अपनी पात्रता की जाँच जरूर कर ले।

UPPolice SI पद के लिए योग्यता की डिटेल ऊपर दिया जा चूका है।

UP SI Salary (यु पी पुलिस सब इंस्पेक्टर सैलरी )

UPPolice SI की वेतनमान (Salary) निम्नलिखित है:

Salary : यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर की Salary 27,900/- ₹ से 1,04400/- ₹ प्रति माह तक हो सकती है

यह Salary posting पर निर्भर करती, up si salary कम ज्यादा भी हो सकती है।

ग्रेड पे: सब इंस्पेक्टर की ग्रेड पे 4,200 रुपये अलग से मिलता है ।

अतिरिक्त भत्ते: UP SI को अतिरिक्त भत्ते जैसे नॉर्मल ड्यूटी भत्ता, उच्चतम न्यायिक श्रेणी भत्ता, ट्रांसपोर्ट भत्ता, आदि भी दिया जाता है ।

इसके इलावा अन्य लाभ जैसे पेंशन, मेडिकल लाभ, सफलता भत्ता, सेवा भत्ता, आदि भी दिया जाता है।

Summary – upsi kaise bane

इस आर्टिकल upsi kaise bane में हमने UPSI बनने की पूरी जानकारी दे दी है। इस में हम ने आप को बताया की आप कैसे UP SI बन सकते हो।

UP sub-Inspector बनने के लिए योग्यता ,शिक्षा , exam pattern & syllabus और salary की पूरी जानकारी Hindi में दे दी है।

उम्मीद करते है की आप को UP sub-Inspector सबधिंत पूरी जानकारी मिल गई है।

इस के इलावा upsi kaise bane से सबन्धित कोई सवाल हो तो आप नीचे comment Box में पूछ सकते है।

FAQs –  UP SI Kaise Bane

Q1 – Upsi के लिए क्या योग्यता चाहिए?

Ans – यूपी पुलिस में Si पद (upsi) पर भर्ती होने के लिए आप के पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए।

  • Education Qualification – Graduation
  • Age Limit – कम से कम 18 और अधिक से अधिक 37 वर्ष
  • Height – कम से कम 168 cm और महिलाओं के लिए 160 cm

Q2 . UP si में हाइट कितनी चाहिए?

Ans – UP SI में भर्ती होने के लिए हाइट निम्नलिखित अनुसार होती है।

(1)पुरषों के लिए हाइट

  • उतर प्रदेश पुलिस में si पद में भर्ती होने के लिए सामन्य वर्ग के उम्मीदवारो की हाइट 168cm होती है।
    हलाकि कुछ वर्ग के उमीदवारों को हाइट में छूट मिलती है।
  • OBC वर्ग के लिए हाइट 168cm होती है।

SC/ST वर्ग के लिए 160 cm होती है।

(2 ) महिलाओं के लिए हाइट

  • Genral Category – 152cm निर्धारित की गई है।
  • OBC वर्ग के लिए – 160cm होती है।
  • SC/ST के लिए – 147cm निर्धारित की गई है।

 

Q3. UP si में दौड़ कितनी होती है?

Ans – पुलिस में SI पद पर भर्ती होने के लिए आप को 4.8 किलोमीटर की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी।

और महिलाओं को यह दौड़ 2.4 किलोमीटर की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होती है।

Q4. SI बनने के लिए कितनी पढ़ाई चाहिए?

Ans -UP पुलिस में SI पद में भर्ती होने के लिए पहले आप को किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल ,बोर्ड से 12वी कक्षा पास करनी होगी।
उसके बाद आप को किसी भी मान्यता प्राप्त कालेज या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास करना होगा।
ग्रेजुएशन आप किसी भी स्ट्रीम में पास कर सकते है।

Q5 . दरोगा बनने की उम्र सीमा क्या है?

Ans -सब इंस्पेक्टर (दरोगा ) बनने के लिए आप की उम्र कम से 18 और अधिक से अधिक 37 वर्ष होनी चाहिए।

Sudama

नमस्कार दोस्तों मै सुदामा मंडल police in india का सस्थापक इस website पर हार्दिक स्वागत करता हूँ। मै हर दिन पुलिस से संबन्धित जैसे police kaise bane , पुलिस के लिए शिक्षा ,सलेक्शन प्रोसेस आदि की जानकारी सरल भाषा हिन्दी में शेयर करता हूँ। आप पुलिस भर्ती से संबन्धित नई नई जानकारी के लिए हर रोज इस website में visit कर सकते है।

2 thoughts on “UPSI Kaise Bane 2024 | Qualification | Exam | Syllabus in Hindi

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!