police

si banne ke liye subject – 10वी के बाद इन Subject में करें पढ़ाई

si banne ke liye konsa subject lena chahiye

Si Banne ke Liye konsa Subject Lena Chahiye ? जानने के लिए आर्टिकल ध्यान से पढ़े. इस आर्टिकल में आप जानोगे की Si Banne ke Liye konsa Subject Lena padta hai ? SI Banne ke Liye Education Qualifiction kya hai ?, 10वी ke Baad Konsa Subject le ? Sub Inspctor banne ke liye 12वी me kitne पर्सन्टेज marks हासिल kare .आदि।

SI जिसका पूरा नाम Police sub Inspector होता।

पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर एक महत्वपूर्ण पद होता। है , जिसकी ड्यूटी थाने में होती है।

इस पद में काम करने वाले नौजवान के ऊपर बहुत जिमेदारी होती है।

इसलिए जाहिर सी बात है की इस को पाने के पाने के लिए पढ़ाई भी अच्छी करनी होगी।

तो शुरू करने से पहले थोड़ा SI के बारे में जान लेते है।

SI ka Full Form Kya Hota Hai ?

Police विभाग में SI ka Full Form निम्नलिखित अनुसार होता है :

S – Sub
I – Inspector

इस प्रकार PSI Ka Full Form ,” Police Sub Inspector ” होता है।

Sub Inspector kon hota hai ( सब इंस्पेक्टर कौन होता है ?)

कुछ राज्य में SI को दरोगा भी कहते है। सब इंस्पेक्टर पुलिस विभाग में निचला रैंक पद होता है।

दरोगा का मुख्य काम थाने में दर्ज़ शिकायतों की जाँच करना होता है।

Sub Inspector Banne ke liye Education Qualification :-

SI बनने के लिए Education Qualification निम्नलिखित अनुसार है।

दरोगा (SI ) बनने के लिए पहले आप किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी की कक्षा पास करनी होगी।
किसी भी कालेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करनी होगी।
ग्रेजुएशन पास करने के बाद आप सब इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदन कर सकते है।

Si Banne ke Liye konsa Subject Lena padta hai ?

जो बच्चे अभी 10 क्लास में पढ़ रहे उनके मन में यह सवाल जरूर आता है की आखिर Si Banne ke Liye konsa Subject Lena padta hai या lena chahiye
ता जो वह भी फ्यूचर में पुलिस में भर्ती हो सखे।

देखो दोस्तों ,यदि आप पुलिस विभाग में SI के पद पर भर्ती होना चाहते है तो पहले आप 10वी कक्षा अच्छे अंकों में पास कर ले।

PSI में भर्ती होने के लिए कोई विशेष पढ़ाई या सब्जेक्ट्स ( Subject ) की जऱूरत नहीं होती है.

क्योकि इसके लिए आप को police Si भर्ती परीक्षा देनी पड़ेगी।

प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद ही आप SI ban सकते है।

सब इंस्पेक्टर बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

सब इंस्पेक्टर बनने के लिए आप 10 वी पास करने के बाद 11वी में साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स किसी भी स्ट्रीम के सब्जेक्ट ले सकते है।

SI में भर्ती होने के लिए विषय की खास महत्ता नहीं होती है।

12 वी किसी भी विषय से पास करने के बाद आप को पढ़ाई जारी रखनी होगी। इस के बाद

आप को ग्रेजुएशन पूरी करनी होगी।

Summary -SI

दोस्तों , इस आर्टिकल “si banne ke liye konsa subject lena chahiye” में आप ने जाना है ,

Si ki full Form क्या होती है।
सब इंस्पेक्टर या दरोगा कौन होता है।
Si Banne ke Liye konsa Subject Lena padta hai ?

उम्मीद करते है की आप को विषय के बारे पूरी जानकारी मिल गई होगी।

फिर भी इस के इलावा आप के मन में कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

 

 

 

सब इंस्पेक्टर बनने के लिए अभ्यर्थी को साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स किसी भी स्ट्रीम के सब्जेक्ट से मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं पास और ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसके साथ ही न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी आवश्यक है. एससी/एसटी के लिए 5 साल छुट प्रदान है. वहीं ओबीसी 31 साल की उम्र तक आवेदन कर सकते हैं.

 

 

 

 

 

Sudama

नमस्कार दोस्तों मै सुदामा मंडल police in india का सस्थापक इस website पर हार्दिक स्वागत करता हूँ। मै हर दिन पुलिस से संबन्धित जैसे police kaise bane , पुलिस के लिए शिक्षा ,सलेक्शन प्रोसेस आदि की जानकारी सरल भाषा हिन्दी में शेयर करता हूँ। आप पुलिस भर्ती से संबन्धित नई नई जानकारी के लिए हर रोज इस website में visit कर सकते है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!