police

आईपीएस बनने के लिए योग्यता | शिक्षा | उम्र | हाइट

नमस्कार दोस्तों , Policeinindia. com में आप का स्वागत है। आज हम आईपीएस बनने के लिए योग्यता (IPS Banne Ke Liye Yogyta ) बारे में विस्तार से चर्चा करने जा रहे है। जानने के लिए आर्टिकल पूरा पढ़े।

IPS पुलिस विभाग का ही भाग होता है। यह ग्रुप ‘अ’ स्तर का अधिकारी होते है। DSP ,ACP आदि पद आईपीएस के अंतर्गत आते है।

आईपीएस की स्थपना वर्ष 1948 की गई थी। यह अफसर गृह मंत्रालय के अधीन आते है और गृह मंत्रालय ही इसका नियंत्रण करती है।

IPS बनने के लिए UPSC द्वारा आयोजित Indian Police Service की परीक्षा पास करनी पड़ती है।

आईपीएस अफसर बनने के लिए योग्यता की जाँच करनी बहुत जरूरी है।

IPS Full Form in Hindi

आईपीएस की योग्यता के बारे में जानने से पहले आप को ips ki Full Form बारे जानकारी होनी चाहिए।

आईपीएस की फुल फॉर्म हिंदी में भारतीय पुलिस सेवा होती है।
और English में IPS ki Full form Indian police service होता है।
तो चलो जानते है की आईपीएस बनने के लिए योग्यता क्या होती है।( IPS Banne Ke Liye Yogyta hindi )

Read More – Police Kaise Bane

IPS बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए

जैसा की आप जानते ही की किसी भी सरकारी नौकरी को हासिल करने के लिए कुछ योग्यता को पूरी करनी पड़ती है उसी तरह पुलिस में भर्ती होने के लिए कुछ योग्यताएँ होती है जिसे पूरा करना बहुत जरूरी है।

आईपीएस अफसर पुलिस विभाग में उच्च स्तरीय अधिकारी होते है जो देश में देश की सुरक्षा और कानून विस्था को सुचारु रूप से चलाते है।

IPS बनने के लिए आप में निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए।

शिक्षा – Education Qualification – Graduation
उम्र – IPS Ke Liye Age Limit – 21 से 32 वर्ष
उंचाई – Height For IPS Officer – 165 cm
नागरिकता – Nationlity – Indian

उपरोक्त सभी योग्यता को एक एक कर के समझते है।

✅1 शिक्षा – IPS Bnne ke Liye Kon Si Padaea karni Chahea (आईपीएस बनने के लिए कितनी पढ़ाई करनी चाहिए)

जो students 12th पास कर लेते है ,उनके मन में हमेशा सवाल रहता है की आईपीएस बनने के लिए कितनी पढ़ाई करनी चाहिए।

तो बता दे की आईपीएस बनने के लिए कोई विशेष एजुकेशन की जरूरत नहीं होती है।

यदि आप ग्रेजुएशन पास कर लेते है तो आप IPS Officer के लिए परीक्षा के लिए आप आवेदन कर सकते है।

बहुत सारे स्टूडेंट्स नहीं जानते है है की। IPS Officer kaise bante है तो इसके लिए आप यह आर्टिकल पढ़ सकते है ” IPS Officer Kaise Bane
आईपीएस बनने के लिए निम्नलिखित कदमो का पालन करे।

  • Indian police Service (IPS )में भर्ती होने के लिए सबसे पहले आप 12th pass करे।
  • आप 12th क्लास किसी भी स्ट्रीम में पास कर सकते है।
  • Graduation पास करे।
  • आप ग्रेजुएशन की डिग्री किसी भी स्ट्रीम जैसे B.A ,B.com आदि में हासिल कर सकते है।
  • यदि आप ग्रेजुएशन के लास्ट year में है तो आप परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है।
  • पर आप को बाद में ग्रेजुएशन की डिग्री देनी होगी।
  • IPS बनने के लिए ग्रेजुएशन करना अनिवार्य है।

IPS Banne ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye?

दोस्तों , आईपीएस (IPS ) officer बनने के लिए आप को कोई खास Subject लेने की जरूरत नहीं होती है।

क्योकि एक आईपीएस अफसर का चुनाव लिखित परीक्षा द्वारा होती है।

यदि आप ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम जैसे B. A , B . Com में पास कर लेते है तो आप आईपीएस अफसर के लिए आवेदन कर सकते है।

फिर भी यदि IPS Banne ke Liye Subject की बात करे तो आप को (IPS ke Liye Subject) भारतीय राजनीति, भारतीय अर्थव्यवस्था, इतिहास, भूगोल, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विषय / सब्जेक्ट पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।

IPS  बनने के लिए कितने मार्क्स चाहिए?

यह बहुत अच्छा सवाल है की ips बनने के लिए कितने मार्क्स चाहिए?
बहुत सारे बच्चो के मन में सवाल होता है।

IPS officer का चयन UPSC द्वारा आयोजित इंडियन पुलिस सर्विस परीक्षा द्वारा किया जाता है।
इसलिए 12th या ग्रेजुएशन में %marks की नहीं जरूरत होती है।
सिर्फ उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
आप को UPSC द्वारा आयोजित परीक्षा पास करना जरूरी होता है।

✅ 2. उम्र – ( Indian Police Service ) आईपीएस बनने के लिए कितनी उम्र चाहिए ?

यदि आप IPS Officer बनना चाहते है तो आप को जरूर जानना चाहिए की आईपीएस बनने के लिए कितनी उम्र चाहिए ?

भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में शामिल होने के लिए जिन उम्मीदवारो की जन्मतिथि 1 अगस्त, 1991 के बाद है ,वह IPS के लिए परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है।

officer बनने के लिए आप की उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिक से अधिक 32 वर्ष होनी चाहिए।

हालांकि की कुछ वर्ग के के उम्मीदवारो को उम्र में छूट मिलती है।

उम्मीदवारो को मिलने वाली छूट इस प्रकार है।

  • General Cateogry – उम्मीदवारो को कोई छूट नहीं मिलती है।
  • OBC Category – जो उम्मीदवार obc वर्ग से संबंधित है , उन्हें आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट मिलती है।
  • यानि आप की आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिक से अधिक 35 वर्ष होनी चाहिए
  • SC /ST – इस वर्ग के उम्मीदवारो को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाती है।
  • यनि उम्मीदवार की उम्र 37 वर्ष होनी चाहिए।

✅3. उंचाई – Height For IPS Officer -आईपीएस बनने के लिए कितनी हाइट होनी चाहिए ?

IPS अफसर बनने के लिए लड़कियों और लड़को की हाइट अलग अलग होती है।
हालांकि पुलिस अफसर बनने के लिए हाइट का विशेष महत्व नहीं होता है।
क्योकि की आईपीएस में शामिल होने के लिए UPSC द्वारा आयोजित इंडियन पुलिस सर्विस एग्जाम पास करना अनिवार्य होता है।

फिर भी निम्नलिखित अनुसार आईपीएस बनने के लिए हाइट height मांगी जाती है।

  • आईपीएस बनने के लिए लड़के की हाइट कम से कम 165 cm होना चाहिए।
  • और लड़कियों की Height 155 cm होनी चाहिए।
  • कुछ वर्ग के पुरषो और महिलाओं को हाइट में छूट मिलती है।
  • OBC – वर्ग के पुरषों की हाइट 160cm और
  • लड़कियो की हाइट 150 cm होनी चाहिए।
  • SC /ST वर्ग के पुरषो की हाइट कम से कम 160 cm
  • और महिलाओं की हाइट 147 cm होनी चाहिए।

✅4. नागरिकता – Nationlity

  • केवल वह उम्मीदवार ही आईपीएस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है जो भारत के मूल निवासी है।
  • किसी और देश जैसे नेपाल या तिबत से उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते है।

Summary – Indian Police Service me Bharti Hone ke Liye Yogyta

दोस्तों , इस आर्टिकल “आईपीएस बनने के लिए योग्यता(IPS Banne Ke Liye yogyta )” के माध्यम से हमने आप को योग्यताओं के वारे में विस्तार में बता दिया है।

इसमें हमने आईपीएस में शामिल होने के लिए जरूरी योग्यता जैसे

  • शिक्षा
  • उम्र
  • हाइट
  • नागरिकता
    के वारे में विस्तार में बता दिया है।

उम्मीद करते है की आप को आईपीएस योग्यता संबंधी सारी जानकारी मिल गई होगी,अगर आप के मन में आईपीएस संबंधी कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
धन्यवाद।

आईपीएस बनने के लिए योग्यता आर्टिकल में IPS बनने के लिए शिक्षा , उम्र , हाइट के वारे में विस्तार में बताया गया है।

FAQs – IPS Officer yogyta

Q1 – IPS के लिए पहले कौन सी पढ़ाई करें?

Ans – दोस्तों , IPS Officer बनने के लिए किसी विशेष पढ़ाई की जरूरत नहीं होती है।

आईपीएस अफसर बनने के लिए आप को सिर्फ ग्रेजुएशन पास करना होगा।

ग्रेजुएशन आप किसी भी स्ट्रीम जैसे बीएससी , B. Com आदि में पास कर सकते है।

यदि IPS ke Liye Subject की बात करे तो आप को भारतीय राजनीति, भारतीय अर्थव्यवस्था, इतिहास, भूगोल, विज्ञान और प्रौद्योगिकी कुछ ऐसे विषय / सब्जेक्ट में ज्यादा ध्यान देना होगा।

 

Q2 – आईपीएस बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

Ans – IPS बनने के लिए आप की आयु (उम्र )कम से कम 21 वर्ष और अधिक से अधिक 32 वर्ष होनी चाहिए।

 

Q3 – IPS के लिए कौन सी परीक्षा?

Ans – आईपीएस में भर्ती होने के लिए UPSC द्वारा संचालित CSE यानि यूपीएससी सिविल सर्विस का एग्जाम ( परीक्षा ) देना पड़ता है।

 

Sudama

नमस्कार दोस्तों मै सुदामा मंडल police in india का सस्थापक इस website पर हार्दिक स्वागत करता हूँ। मै हर दिन पुलिस से संबन्धित जैसे police kaise bane , पुलिस के लिए शिक्षा ,सलेक्शन प्रोसेस आदि की जानकारी सरल भाषा हिन्दी में शेयर करता हूँ। आप पुलिस भर्ती से संबन्धित नई नई जानकारी के लिए हर रोज इस website में visit कर सकते है।

3 thoughts on “आईपीएस बनने के लिए योग्यता | शिक्षा | उम्र | हाइट

  • Dinesh kumar paswan

    IPS banne ke liye pahle koun sa exam Dena hoga

    Reply
  • Mera house madhurapur Bajar district Bhagalpur post Thana Bhawanipur Bihar se Rahane Wale Hain Mera pin code 8532 03

    Reply

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!