MP Police

एमपी पुलिस कांस्टेबल सैलरी 2024| MP Police Constable Salary

एमपी पुलिस कांस्टेबल सैलरी के बारे में जानने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़े

MP police constable salary 7th pay commission के बाद पुलिस विभाग में पुलिस कांस्टेबल को अच्छा सैलरी पैकेज दिया जाता है जिस कारण यह जॉब mp युवाओं के मनपसंद जॉब में से एक है।

After 7th pay commission, Mp Police Constable को Salary के साथ साथ भत्ते और अन्य सरकारी लाभ दिया जाता है। जिसका वर्णन आगे बिस्तर से किया गया है।

MP Police Constable में भर्ती होने के लिए जो उम्मीदवार तैयारी कर रहे है या करना चाहते है उनको MP Police Constable salary के बारे में पता होना चाहिए।

एमपी पुलिस कांस्टेबल के परीक्षा के तैयारी शुरू करने पहले आप को सैलरी सिलेबस ,जॉब प्रोफइल की जानकारी होनी चाहिए।

इसलिए हम ने इस आर्टिकल में MP police constable training salary , salary per month, salary in hand, और mp police constable salary 2022 के बारे में detailed में बताया है।

इसके अलाबा यदि आप को यह job मिल जाती है तो क्या career growth है इस फील्ड में विस्तार से चर्चा करेंगे।

चलो जानते है एमपी पुलिस कांस्टेबल सैलरी के बारे

Read More – MP Police Constable kaise Bane

Overview -MP Police Constable Ki Salary

Bharti Board 

Staff Selection Board, Bhopal, Madhya Pradesh

Article

एमपी पुलिस कांस्टेबल सैलरी 2023

Post

Police Constable

आवेदन करने का तरीका

Online

MP police constable training salary

रु 19,500

Salary per Month

19,500 रुपए से लेकर 62,000

Allowance

Dearness, House, Travel, Field, Security allowances

 Training Salary 2023

आप को बता दे की मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की भर्ती का आयोजिन मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा किया जाता है।

  • चयनित उमीदवारो को ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है।
  • ट्रैनिंग के समय पुलिस कांस्टेबल को फुल सैलरी नहीं दी जाती है।
  • एक MP police constable training salary रु 19,500 होती है।
  • ट्रैनिग के दौरान एमपी पुलिस कांस्टेबल को सिर्फ बेसिक सैलरी दी जाती है।

यानि इस सैलरी में भत्ते अदि को नहीं जोड़ा जाता है। ट्रैनिंग परियड़ समाप्त होते ही पुलिस कांस्टेबल की सैलरी बड़ा दी जाती है।

MP Police Constable Ki Salary per Month 2022

7th pay commission के अनुसार एमपी पुलिस कांस्टेबल को भत्ते और अन्य लाभ जोड़ के 19,500 रुपए से लेकर 62,000 रुपए तक सैलरी हर माह दी जाती है।

जैसे आप का अनुभव बढ़ता है ,उसी तरह आप की सैलरी भी बढ़ती रहती है।

और जब आप की सर्विस 8 – 10 साल हो जाती है तो आप को प्रमोशन भी दे दिया जाता है।

एमपी पुलिस कांस्टेबल  Ki Salary in Hand

  • mp police constable को मिलने वाली Salary in Hand समय और अनुभव के साथ बढ़ती रहती है।
  • Grade pay मिलकर एक एम पी पुलिस कांस्टेबल की monthly सैलरी इन हैंड रु 27,000 तक होती है।
  • मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की शुरआती सैलरी 19,500 और अंतिम बेसिक सैलरी 62000 होती है।

एमपी पुलिस कांस्टेबल वेतन ,भत्ता ,सरकारी लाभ

MP पुलिस कांस्टेबल को सैलरी के साथ साथ भत्ते और अन्य लाभ भी दिया जाता है

जिस कारण यह जॉब मध्य प्रदेश के युवाओं का पसीदा जॉब में से एक है।

नीचे दिए भत्ते का वर्णन किया गया है जो एक MP police Constable को Salary के साथ दिया जाता है।

  • Dearness Allowance (DA) – महंगाई भत्ता
  • Travel Allowance – यात्रा भत्ता
  • House Allowance – मकान किराया भत्ता
  • Field allowances – क्षेत्र भत्ता
  • canteen – कैंटीन भत्ता
  • Security allowances – सुरक्षा भत्ता
  • Medical Facilities – चिकित्सा भत्ता

MP Police Constable Salary, promotions and Career Growth

एमपी पुलिस कांस्टेबल को आगे बढ़ने और अपनी सैलरी बढ़ाने के अवसर प्रदान करता है।

एक कांस्टेबल का प्रमोशन काम और अनुभव के आधार पर दिया जाता है।

जब आप मध्य पुलिस कांस्टेबल में 8 -10 साल तक की सेवा दे देते है तो आप का प्रमोशन हेड कांस्टेबल में कर दिया जाता है और आप की सैलरी भी बड़ा दी जाती है।

पुलिस कांस्टेबल को निम्नलिखित अनुसार प्रमोशन दिया जाता है।

  • Constable
  • Head Constable
  • Assistant Sub Inspector
  • Sub Inspector
  • Police Inspector

 

  • पहले आप को कांस्टेबल पद में कम से कम 8 – 10 साल तक कांस्टेबल की पोस्ट में काम करना होता है।
  • उसके बाद आप को हेड कांस्टेबल में परमोड़ कर दिया जाएगा।
  • उसके बाद 5 -6 साल तक हेड कांस्टेबल पद पर कम करने के बाद आप को Assistant Sub Inspector के पोरमोड़ कर दिया जाएगा।
  • ऐसी तरह यदि आप अच्छा काम करते रहे तो आप को SI और फिर इंस्पेक्टर में भी परमोड़ किया जा सकता है।

Job प्रोफइल -MP Police constable Job प्रोफइल

पुलिस की नौकरी बहुत जिम्मेवारी वाली नौकरी होती है। इस नौकरी में घर से दूर रहना पड़ता है

इसलिए बहुत मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता है।

इसलिए जो उमीदवार MP Police Constable Exam की tayari कर रहे है जा करना चाहते है

उन्हे पुलिस कांस्टेबल के कामों के वारे भी पता होना चाहिए।

एक एम पी पुलिस कांस्टेबल अपने कार्यकाल में निम्नलिखित काम करता है।

 

1.सुरक्षा और आपत्ति प्रबंधन: पुलिस कांस्टेबल पर लोगों, संपत्ति और सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा और सुरक्षा को बनाए रखने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है।

2.प्रशासनिक कार्य: कांस्टेबल कर्मचारी पर लोगों की रिकॉर्ड, दस्तावेज़ीकरण, प्रतिवेदन आदि का प्रबंधन करने की जिम्मेदारी होती है।

3.जांच और संगठनिक कार्य: एम पी पुलिस आपराधिक जांच और ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न कार्यों की जांच करते हैं।

4.पर्यवेक्षण: पुलिस कांस्टेबल अपने क्षेत्र में नियमों का पालन करने के लिए निरीक्षण कार्य करते हैं और वाहनों, लोगों और सामग्री की जांच करते हैं ता जो किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

5.सामुदायिक संबंध: Police Constable सामाजिक समूहों, स्थानीय निगमों और अन्य संगठनों के साथ सामरिक संबंध बनाए रखते हैं।
स्थानीय समस्याओं के समाधान में और सुरक्षा प्रबंधन के प्रश्नों में सहयता करते है ।

FAQs

हेड कांस्टेबल का वेतन कितना होता है?

7 पे कमीशन के बाद , हेड कांस्टेबल का वेतन 25,500 रू प्रतिमाह से 81,100 रू प्रतिमाह तक होती है इसके आलावा भत्ते और अन्य सरकारी लाभ भी मिलता है।

हवलदार का वेतन कितना होता है

पुलिस कांस्टेबल को हवलदार भी कहा जाता है। एक हवलदार की सैलरी 7वें वेतन आयोग के अनुसार बेसिक वेतन रु 18,000 प्रति माह होती है इसके साथ महंगाई भत्ता और अन्य भत्ते दिए जाते है।
पुलिस कांस्टेबल की सैलरी पोस्टिंग क्षत्र के अनुसार होती है।

Summary – एमपी पुलिस कांस्टेबल वेतन

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने MP Police Constable Salary के बारे में विस्तार से बता दिया है की एम पी पुलिस कांस्टेबल को ट्रेनिंग के दौरान ,manthly salary और in hand salary कितनी मिलती है।
उम्मीद करते है की आप को सैलरी सबंधी सारी जानकारी मिल गई है। यदि इस के इलावा आप के मन में इस संबंधी कोई सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
धन्यवाद

Sudama

नमस्कार दोस्तों मै सुदामा मंडल police in india का सस्थापक इस website पर हार्दिक स्वागत करता हूँ। मै हर दिन पुलिस से संबन्धित जैसे police kaise bane , पुलिस के लिए शिक्षा ,सलेक्शन प्रोसेस आदि की जानकारी सरल भाषा हिन्दी में शेयर करता हूँ। आप पुलिस भर्ती से संबन्धित नई नई जानकारी के लिए हर रोज इस website में visit कर सकते है।

One thought on “एमपी पुलिस कांस्टेबल सैलरी 2024| MP Police Constable Salary

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!