police

पुलिस की तैयारी : 10वी के बाद ऐसे करे पुलिस की तैयारी

Pदोस्तों ,इस आर्टिकल “10वीं के बाद पुलिस की तैयारी कैसे करें” में हम आप को बताएगें की आप कैसे आसानी से कैसे 10वीं के बाद पुलिस की तैयारी कर सकते है।

इसके इलावा police बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करना होता है ?

पुलिस में भर्ती होने के लिए लिखित परीक्षा , शरीरक परीक्षा एवं मेडिकल टेस्ट की तैयारी कैसे करना है अदि के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। तो यदि आप को पुलिस में भर्ती होना है तो यह आर्टिकल ,10वीं के बाद पुलिस की तैयारी कैसे करें पूरा पढ़े।


10वीं के बाद पुलिस में भर्ती होने का आप के पास एक सुनहरा अवसर है।

आप भी 10th के बाद पुलिस में भर्ती हो सकते है बस आप को थोड़ी जानकारी और मेहनत की जरूरत है।

यदि आप police में bharti होना चाहते है तो आप को अपनी पढ़ाई जारी रखना होगा क्योकि पुलिस विभाग में बहुत सारे पोस्ट होते है जिनके लिए आप आवेदन कर सकते है

Read More – Police Kaise Bane

Contents

Boys – 10th Ke Baad Police Ki Taiyari Kaise Kare Boys (10वीं के बाद पुलिस की तैयारी कैसे करें Boys )


Police Me Bharti होने के लिए, आपको उस राज्य की पुलिस विभाग के आधार पर नियमों और शर्तों जैसे शैक्षिक योग्यता, उम्र सीमा, शारीरिक दक्षता परीक्षण और लिखित परीक्षा का पालन करना होगा।


इसलिए, आप अपने राज्य की पुलिस विभाग की वेबसाइट पर जाकर नियमों और शर्तों की जांच करनी चाहिए ।

इसके अलावा, आप निम्नलिखित टिप्स का अनुसरण करके पुलिस की तैयारी शुरू कर सकते हैं:

1 पुलिस की पढ़ाई

पुलिस में भर्ती होने के लिए किसी विशेष शिक्षा या डिग्री की जरूरत नहीं होती है क्योकि पुलिस में किसी भी पोस्ट में भर्ती होने के लिए लिखित परीक्षा देना पड़ता है ,परीक्षा पास करने बाद ही आप पुलिस में भर्ती हो सकते है।
इसके लिए आप को निनलिखित स्टेप फॉलो करना है।

  • आप को 10th के बाद पढ़ाई जारी रखना चाहिए।
  • police बनने के आप 11वी दाखला ले।
  •  12th क्लास अच्छे अंको से पास करे।
  • आप 12 की कक्षा किसी भी स्ट्रीम जैसे आर्ट्स ,कॉमर्स अदि में पास कर सकते।
  • 12th क्लास पास करने के बाद आप  किसी भी मान्यता प्राप्त कालेज या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करे।
  • क्योकि police officer बनने के लिए ग्रेजुएशन अनिवर्य है।

2. N C C join करे ( National Cadet Corps या Core )

National Cadet Corps भारतीय सेना की एक स्वयंसेवी संगठन है जो भारतीय युवाओं को देश के सेवा और सुरक्षा में भाग लेने के लिए प्रेरित करता है। NCC कैंडिडेट को पुलिस में बहुत फायदे मिलते है।

NCC में तीन सार्टिफिकेट A ,B ,C होते है जो स्कूल और कालेज में पढ़ाई के साथ हासिल किया जा सकता है।

  • NCC A सर्टिफिकेट 2% बोनस नंबर
  •  NCC B सर्टीफिकेट 3% बोनस नंबर
  •  NCC C सर्टीफिकेट 5% बोनस नंबर

NCC तीन मुख्य ब्रांचों सेना, वायु सेना और नौ सेना में विभाजित है।

 3 . लक्ष्य (Goal ) 

पुलिस की तैयारी शरू करने से पहले आप के पास पेपर पर लिखा हुआ लक्ष्य यानि Goal होना चाहिए क्योकि पुलिस विभाग में बहुत सारे पद होते है जैसे कांस्टेबल ,हेड कांस्टेबल ,इंस्पेक्टर ,आईपीएस अफसर अदि।

आप सभी पोस्ट तो ज्वाइन नहीं कर सकते हो इसलिए आप को कोई एक विशेष पोस्ट का चुनाव करना चाहिए। ठीक उसी तरह जैसे आप जब बस या ट्रैन की टिकट लेने काउंटर में जाते हो वहा जा कर आप जे नहीं कहते हो की बस या ट्रैन की टिकट दे दो।

वहा पर आप एक विशेष स्थान का नाम बताना होता है तभी वह टिकट देता है।

इसलिए आप को पहले अपना लक्ष्य बनना है और ऐसी पर फोकस करना है।

4. . शारीरिक दक्षता का विशेष ध्यान रखें:

Police की नौकरी में, शारीरिक दक्षता बहुत महत्वपूर्ण है क्योकि पुलिस की नौकरी में अपराधियों की धड़ पकड़ करनी होती है इसलिए शरीर का फिट होना बहुत जरूरी होता है
इस के लिए आप एक फिटनेस ट्रेनर के साथ मिलकर एक शारीरिक दक्षता योजना भी बना सकते है।

इसके अलावा, आप निम्नलिखित टिप्स का अनुसरण करके शारीरिक दक्षता का विशेष ध्यान रख सकते है :

  • सुबह जल्दी उठने की आदत डालें।
  •  हर रोज exercise(व्याम) करे।
  • फ़ास्ट फ़ूड का सेवन कम करे।
  •  सन्तुलित भोजन का सेवन करे।
  • प्रतिदिन सुबह दौड़े एवं पुश-अप अवश्य करें इसमें आपकी छाती की चौड़ाई बढ़ती है।
  • दौड़ने की practice करें।
  • ज्यादातर स्टूडेंट लिखित परीक्षा को पास कर लेते हैं लेकिन वह दौड़ में पीछे रह जाते हैं।
  • शुरुआती दिनों में कम से कम दौड़े उसके बाद धीरे-धीरे करके अपनी दौड़ को अधिक करें।
  • नशीली वस्तुओं ,जैसे सिगरेट ,बीड़ी ,तमाकू अदि का सेवन न करे, नहीं तो आप को मेडिकल टेस्ट में बाहर निकाल दिया जाएगा।

5 . लिखित परीक्षा के लिए ध्यान से तैयारी करें: 

स्टूडेंट्स को पता नहीं होता की 10वीं के बाद पुलिस की तैयारी कैसे करें क्योकि वह नहीं जानते की वह पढ़ाई के साथ साथ भी पुलिस परीक्षा की तैयारी कर सकते है।

अक्सर पुलिस परीक्षा में 11th ,12th कक्षा के आधार पर प्रश्न पूछे जाते है इसलिए जो भी आप क्लास में पढ़ते हो , मान के चलो की आप पुलिस परीक्षा की तैयारी कर रहे हो।

इस तरह करने से आप को दो फायदे होंगे।

  1. आप का जनरल नॉलेज बढ़ेगा और दूसरा
  2.  आप क्लास में अच्छे अंक प्राप्त करोगे।

आपको लिखित परीक्षा के लिए ध्यान से तैयारी करनी होगी क्योकि यही से आप का पुलिस बनने का सफर शरू होता है।

आप पुलिस की परीक्षा के लिए सिलेबस को अच्छी तरह से समझना होगा और अध्ययन सामग्री को जमा करना होगा हैं।

पुलिस लिखित परीक्षा की तैयारी करने के लिए कुछ टिप्स दिये गये है

  •  Police में bharti होने के लिए ,लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए किताबें खरीदें।
  • ध्यान रहे , अलग अलग पोस्ट के लिए अलग किताबें होती है जैसे पुलिस कांस्टेबल पोस्ट के लिए अलग बुक है ,
  •  IPS Officer बनने के लिए अलग बुक है।
  • इसलिए सही बुक का चुनाव करे।
  •  पढ़ाई के साथ साथ daily अख़बार पढ़े|
  •  पढ़ाई के लिए Time Table जरूर बनाए।
  •  पिछले साल के पुलिस परीक्षा पेपर हल करे।

Girls – 10वीं के बाद पुलिस की तैयारी कैसे करें girl (10th Ke Baad Police Ki Taiyari Kaise Kare Girl )

Read More – Mahila Police kaise Bane

अब लड़कीओ में भी पुलिस में भर्ती होने का रुझान देखा जा सकता।

वह भी पुलिस में भर्ती होना चाहती है इसलिए girls भी 10वी के बाद पुलिस की तैयारी करना चाहती है लेकिन उन्हें पता नहीं होता की कहाँ से शरू करे , 10वीं के बाद पुलिस की तैयारी कैसे करें girl इसलिए हम लड़कियों को भी पूरी जानकारी देना चाहते है ता जो हमारे देश की महिलाएं भी अपने पैरों पर खड़ी हो सके।

Girls के लिए कोई विशेष पुलिस प्रक्रिया नहीं होती है लेकिन शारीरक मापदड़ लड़को से अलग होती है।

लड़कियों को भी ऊपर दिए हुए पॉइंट को फॉलो करना चाहिए। उनको भी ऊपर बताए अनुसार तैयारी करनी चाहिए।

Girls को भी 10वीं के बाद पुलिस की तैयारी करने के लिए निम्नलिखित टिप्स का अनुसरण करके पुलिस की तैयारी शुरू कर सकते हैं:

1 पुलिस की पढ़ाई – 10वीं के बाद भी पढ़ाई जारी रखे।
2. N C C join करे ( National Cadet Corps या Core )
3 . लक्ष्य (Goal ) बनाए।
4. शारीरिक दक्षता का विशेष ध्यान रखें।
5 . लिखित परीक्षा के लिए ध्यान से तैयारी करें: ( 10वीं के बाद पुलिस की तैयारी कैसे करें )

Read More – Police Constable Kaise Bane

पुलिस में भर्ती होने के लिए क्या करना चाहिए?

Police me Bharti होने के लिए निम्नलिखित कदमों का अनुसरण करना चाहिए:

  1. योग्यता पूरी करनी चाहिए।
  2.  पुलिस विभाग की Website पर जाएं:
  3. Online आवेदन करें:
  4.  भर्ती प्रक्रिया का पालन करें:
  5.  संगठन के नियमों और विनियमों का पालन करें:

 

1. योग्यता

  • police force join करने के लिए आपको कम से कम 12 वीं पास होना अनिवर्य है ।
  • इसके अलावा, अन्य शर्तों के अनुसार आपको कुछ अन्य योग्यताएं जैसे
  • उम्र सीमा
  •  उच्चतम और न्यूनतम ऊंचाई
  • सामान्य रूप से आरक्षण
  •  दखला
  • स्वास्थ्य आदि होनी चाहिए।

2. पुलिस विभाग की Website पर जाएं:

  • अपने राज्य की पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  •  पुलिस विभाग भर्ती से संबंधित सभी जानकारी website में देता है।
  • website पर जाकर अपनी पात्रता के अनुसार भर्ती से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करे ।

3. Online आवेदन करें:

  • आपको ऑनलाइन आवेदन करना चाहिए।
  •  आपको वेबसाइट पर दिए गए फॉर्म को भरना चाहिए
  • आवश्यक दस्तावेजों को upload करना चाहिए ।

4. भर्ती प्रक्रिया का पालन करें:

  • पहले आप को आवेदन पत्र भरना होगा।
  • भर्ती परीक्षाओं के लिए पंजीकृत करना होगा , जिसमे
  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण
  •  मेडिकल टेस्ट
  • चयनित उम्मीदवारों के लिए अंतिम इंटरव्यू आदि शामिल हैं।

5 . संगठन के नियमों और विनियमों का पालन करें:

  •  Police me Job करने वाले कर्मचारियों के लिए निश्चित नियम और विनियम होते हैं जिन्हें पालन करना अनिवर्य होता है।
  • यह अपराधों के खिलाफ लड़ाई, नैतिकता, व्यवहार, सुरक्षा आदि से संबंधित होते हैं।

पुलिस की तैयारी के लिए कौन सी बुक ख़रीदे ?

Police विभाग में बहुत सारे पद होते है और इसका लिखित परीक्षा , चयन प्रिक्रया भी अलग अलग होता है इसलिए आप जब भी पुलिस की तैयारी के लिए बुक ख़रीदे तो ध्यान रखे की आप कौन सी पोस्ट के लिए बुक ख़रीदने जा रहे है।

पुलिस की तैयारी करने के लिए आप के राज्य ,शहर में पुस्तकें उपलब्ध होती है।

फिर भी पुलिस की तैयारी के लिए कुछ लोकप्रिय पुस्तकों के नाम निम्नलिखित हैं और online amazon पर मिल जाती है।

  1. योगेश चौहान- भारतीय पुलिस विभाग की परीक्षाओं के लिए सम्पूर्ण तैयारी
  2. . दीपक शर्मा – पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कैसे करें
  3. . रामसिंह यादव – पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान
  4. . योगेश चौहान – पुलिस उपनिरीक्षक (SI) भर्ती परीक्षा की तैयारी
  5. . अरुण कुमार – सफल पुलिस अधिकारी बनने की तैयारी

इसमें से आप अपनी परीक्षा के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार उपयुक्त पुस्तक चुन सकते है ।

FAQs – लड़कियां पुलिस की तैयारी कैसे करें

10 वीं के बाद पुलिस की तैयारी कैसे करें? (महिला पुलिस की तैयारी कैसे करें)

दसवीं (10 ) के बाद पुलिस की तैयारी करने के लिए निम्नलिखित कदमों का अवसरण करना होगा।

  • सबसे पहले लक्ष्य बनाये।
  • Time Table बनाये।
  • लिखित परीक्षा के लिए तैयारी शुरू करे
  • फिजिकल परीक्षा के लिए रोज दौड़ लगाए।
  • हर दिन अखबार पढ़े।
  • NCRT की किताबें पढ़े
  • motivated रहे।
  • Online mock Test दे।
  • पिछले साल के प्रेशन पत्र हल करे।
  • स्वस्थ रहे।
  • फ़ास्ट फ़ूड से परहेज करे।

निष्कर्ष – 10वीं के बाद पुलिस की तैयारी कैसे करें

इस लेख ,10वीं के बाद पुलिस की तैयारी कैसे करें , में हमने आप को बिल्कुल आसान शब्दों में बताने की कोशिश की है आप को 10वी के बाद पुलिस की तैयारी कैसे करनी है।
इसके इलावा 10th Ke Baad Police Ki Taiyari Kaise Kare Boys और Girls , पुलिस में भर्ती होने के लिए क्या करना चाहिए और पुलिस की तैयारी के लिए कौन सी बुक ख़रीदे की जानकारी विस्तार से दे दी है।

इसके इलावा आप का कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है

धन्यबाद

FAQs – POlice Ki Tayari

Q1- दसवीं के बाद पुलिस बनने के लिए क्या करें?

Ans – 10वी (दसवीं )के बाद आप को पुलिस बनने के लिए पहले आप को 12 कक्षा पास करनी होगी और साथ ही साथ दौड़ यानि की फिजिकल की तैयारी करनी होगी।
12वी कक्षा पास करने के बाद आप पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद के लिए आवेदन कर सकते है।

हाँ , यदि आप पुलिस अफसर बनना चाहते है तो आप को ग्रेजुएशन पास करनी होगी।

Q 2 – क्या मैं 10वीं के बाद पुलिस ज्वाइन कर सकता हूं?

Ans – नहीं ,आप दसवीं के बाद पुलिस ज्वाइन नहीं कर सकते है, क्योकि पुलिस में भर्ती लिए कम से कम क्वालिफकेशन 12वी पास होती है।

 

Q3 – 10वीं के बाद पुलिस के लिए कौन सी स्ट्रीम सबसे अच्छी है?

Ans – दोस्तों , 10वी के बाद पुलिस भर्ती होने के लिए कोई खास स्ट्रीम की जरूरत नहीं होती है।

आप कोई भी स्ट्रीम जैसे आर्ट्स , कॉमर्स का चुनाब कर सकते है।

 

Sudama

नमस्कार दोस्तों मै सुदामा मंडल police in india का सस्थापक इस website पर हार्दिक स्वागत करता हूँ। मै हर दिन पुलिस से संबन्धित जैसे police kaise bane , पुलिस के लिए शिक्षा ,सलेक्शन प्रोसेस आदि की जानकारी सरल भाषा हिन्दी में शेयर करता हूँ। आप पुलिस भर्ती से संबन्धित नई नई जानकारी के लिए हर रोज इस website में visit कर सकते है।

3 thoughts on “पुलिस की तैयारी : 10वी के बाद ऐसे करे पुलिस की तैयारी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!