police

ACP कैसे बने | ACP full form in police in Hindi

आप लोग एसीपी अफसर के बारे में थोड़ा बहुत जानते ही होंगे। ACP पुलिस विभाग में एक बड़ा अफसर पद होता है जिसे सरकार की तरफ से अच्छा सैलरी पैकेज दिया जाता है। ACP का पद IPS अफसर से बड़ा या बराबर का होता है। आज युवा वर्ग के नौजवान ACP बनना चाहते है पर वह नहीं जानते है की ACP ful form in Police में क्या होता ?ACP Kon Hota Hai ?ACP kaise Bane (ACP कैसे बने ) अदि जिस कारण वह एसीपी नहीं बन पाते है।

इसलिए हमने इस आर्टिकल में ACP कैसे बने ,Age Limit , क्वालिफिकेशन अदि का उल्लेख विस्तार से किया है ।

ACP बनने के लिए आप को पहले  IPS Officer kaise bane जानना होगा क्यों की एक IPS Officer ही ACP बन सकता है। इसके इलावा कोई और आसान तरीका नहीं है। आईपीएस अफसर को ही प्रमोशन द्वारा ACP अफसर बनाया जाता है।

चलो ,विस्तार से जानते है ACP कैसे बने।

ACP full form in police in Hindi

एसीपी कैसे बने जानने से पहले आप को ACP का full फॉर्म के बारे में पता होना चाहिए।

ACP full form in police

A – Assistant

B – Commissioner

P – Police

ACP full form in the police department “एसिस्टेंट कमिशनर ऑफ पुलिस” (Assistant Commissioner of Police) होता है।

ACP Kya Hota Hai in hindi – एसीपी किसे कहते है

एसीपी को “एसिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस” (Assistant Commissioner of Police) कहते और हिन्दी में इसे सहायक पुलिस आयुक्त कहते है, जो पुलिस विभाग में एक पद होता है। “एसिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस” की वर्दी पर तीन स्टार होते है जिससे इस पद को आसानी से पहचाना जा सकता है।

ACP का पद एक उच्चतर स्तरीय पद होता है जो पुलिस विभाग के प्रशासनिक और कार्यकारी क्षेत्रों में कार्य करता है। यह पद आईपीएस अफसर को प्रमोशन के द्वारा दी जाती है।

आप को ACP बनने के लिए IPS अधिकारी बनना होगा।

Read also this – IPS Officer Kaise Banne 

ACP Banne ke Liye Kon Sa Exam Dena Padta Hai in Hindi( acp बनने के लिए कौन सा एग्जाम देना पड़ता है )

आप को पता ही होगा की ACP बनने के लिए एग्जाम देना पड़ता है।

एसीपी बनने के लिए पहले UPSC द्वारा आयोजित Civil Service Exam या PCS Exam का एग्जाम देना होगा। UPSC की परीक्षा भारत में सबसे कठिन मानी जाती है इसलिए इस परीक्षा को पास करना इतना आसान नहीं होता है।

यदि आप परीक्षा पास कर लेते है तो आप को IPS officer रैंक की पोस्ट जैसे DSP दी जाएगी। DSP पोस्ट में लगभग 10 -15 वर्ष तक काम करने के बाद आप को ACP में prmod कर दिया जाएगा ,

ACP Banne ke liye Qualification (एसपी बनने के लिए कितना पढ़ना पड़ता है )

  • एसीपी बनने के लिए आप को पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 +2 की कक्षा पास करनी होगी
  • फिर ग्रेजुएशन पास करे
  • ग्रेजुएशन आप की भी स्ट्रीम जेसे B.sc . B.A ,B.cm आदि में कर सकते है

एसीपी बनने के लिए कितने %मार्क्स चाहिए

  • यदि ACP बनने के लिए %मार्क्स की बात करे तो ग्रेजुएशन में % मार्क्स की माँग नहीं की जाती है।
  • ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है।
  • फिर भी कॉम्पीशन को देखते हुए आप के कम से कम 50 % मार्क्स तो होने ही चाहिए।
  • यदि ग्रेजुएशन में आप के 33 %मार्क्स है तब भी आप आवेदन कर सकते हो।

ACP Banne ke liye konsa Subject Lena chahiye

  • एसपी बनने के लिए किसी विशेष विषय (Subject ) की जरूरत नहीं होती है।
  • आप किसी भी विषय से ग्रेजुएशन कर सकते है।

एसपी बनने के लिए योग्यता (ACP banne ke liye yogyta )

  • उमीदवार की आयु कम से कम 21 साल और अधिक से अधिक 32 साल होनी चाहिए।
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारो को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलती है।
  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए
  • उस पर कोई भी केस अदि थाने में दर्ज नहीं होना चाहिए।

ACP Banne ke liye Height kitni Honi Chahie (एसपी बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए?)

Assistant Commissioner of Police (ACP ) बनने के पुरषों और महिलाओं की height recruitment अलग अलग होती है।

आरक्षित वर्ग के महिलाओं और पुरषों को हाइट में छूट दी जाती है।

पुरषों और महिलाओं के लिए हाइट मापदड नीचे दिया गया है।

Assistant Commissioner of Police (ACP ) Banne ke liye Height Girl

  • एसीपी बनना के लिए महिला उमीदवार की Height 150 cm होनी चाहिए।
  • आरक्षित वर्ग जैसे OBC /SC /ST अदि को हाइट में छूट दी जाती है।

ACP Banne ke liye Height Male

  • एसीपी बनने के लिए पुरष उम्मीदवार की Height 165 cm होनी चाहिए।
  • Obc /sc /st category पुरष उम्मीद को भी नियमानुसार hieght में छूट मिलती है।

एसीपी बनने के लिए क्या करना पड़ता है। (ACP Kaise Bane )

अभी तक आप ने ACP बनने के लिए पढ़ाई ,योग्यता के बारे जाना ,अब जानते है ACP कैसे बने।
यदि आप उपरोक्त योग्यताओं को पूरा करते है तो आप भी आवेदन कर सकते है।

ACP बनने के लिए निंम्नलिखित स्टेप फॉलो करे।

  • सबसे पहले अपनी पढ़ाई पूरी करे मतलब ग्रेजुएशन पास करे।
  • UPSC परीक्षा के लिए आवेदन करे।
  • जब आप UPSC civil servic exam पास कर लेते है तो आप को IPS officer का पद मिलेगा।
  • आप PCS exam भी दे सकते है।
  • PCS exam पास करने के बाद आप को DSP की पोस्ट प्राप्त होगी ,
  • IPS Officer में 10 – 15 साल ईमानदारी से काम करने के बाद आप को प्रमोशन द्वारा ACP पद दे दिया जायगा।

ACP Selection Process

एसीपी का चयन सघ लोक सेवा आयोग (UPSC )और राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा UPSC civil service Exam or राज्य लोक सेवा आयोग PCS परीक्षा के माध्यम से किया जाता है।

ACP की चयन प्रक्रिया के लिए पब्लिक सर्विस कमीशन परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में किया जाता है। |

  • प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Main Exam)
  • साक्षात्कार (Interview)

1. प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam)
यह एग्जाम ACP चयन प्रक्रिया का पहला चरण होता है। इस एग्जाम में General studies के दो पेपर 200 -200 अंको के होते है।
सारे प्रशन Objective Type होते हैं जिन्हे हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है।

2 मुख्य परीक्षा (Main Exam)

जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा पास कर लेते है उन्हें मुख परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। इस परीक्षा में 6 पेपर होते है और भारतीय भाषा ,इंग्लिश और जरनल स्टडी के प्रश्न पूछे जाते है।

इस परीक्षा में Nagative मार्किंग होती है ,मतलब गलत जवाब देने पर सही जवाब के अंकों में से अंक काट लिए जाते है।

3 . साक्षात्कार (Interview)

प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam) और मुख्य परीक्षा (Main Exam) को उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। यह इंटरव्यू 250 अंको का होता है।

इंटरव्यू में प्राप्त अंको केआधार पर marit list के अनुसार उम्मीवार को आईपीएस रैंक दिया जाता है।

IPS Officer बनने के बाद प्रमोशन द्वारा ACP का पद दिया जाता है।

ACP Salary in India (एसीपी सैलरी )

ACP कैसे बने ? जानने के बाद आप अब सोच रहे होंगे की एसीपी को सैलरी कितनी मिलती है ?भारत में एसीपी अफसर को अच्छी सैलरी दी जाती है।

भारत में ACP को बेसिक सैलरी 20,000 से 40,000 दी जाती है इसके इलावा ग्रैड पे 2400 दिया जाता है, साथ ही साथ रहने के लिए आवास , सुरक्षा के लिए गार्ड , सरकारी वाहन ,महगाई भत्ता आदि सुविधाएँ दी जाती है।

Summary – ACP कैसे बने ?

तो आज आप ने ACP banne ke liye Yogyta, Qualification ,Age Limit , selection process के वारे में विस्तार से जाना है।

उम्मीद करते है की एसीपी सम्बन्धित सारी जानकारी मिल गई होगी ,इस के इलावा आप के मन में ACP संबंधी कोई सवाल हो जो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

धन्यवाद

FAQs – ACP Kaise Bane

Q1 – ACP का काम क्या

Ans – ACP (Assistant Commissioner of Police) का मुख्य काम किसी भी अपराध, अपराध और विवाद से नागरिकों की रक्षा करना , सार्वजनिक या सरकारी संपत्तियों और संगठनों की रक्षा करना होता है।

Q2 – एसीपी सैलरी क्या है?

Ans – पुलिस में एसीपी का वेतन ₹4.5 लाख से ₹5.8 लाख प्रति वर्ष के बीच होता है।

Sudama

नमस्कार दोस्तों मै सुदामा मंडल police in india का सस्थापक इस website पर हार्दिक स्वागत करता हूँ। मै हर दिन पुलिस से संबन्धित जैसे police kaise bane , पुलिस के लिए शिक्षा ,सलेक्शन प्रोसेस आदि की जानकारी सरल भाषा हिन्दी में शेयर करता हूँ। आप पुलिस भर्ती से संबन्धित नई नई जानकारी के लिए हर रोज इस website में visit कर सकते है।

3 thoughts on “ACP कैसे बने | ACP full form in police in Hindi

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!