police

महिला पुलिस की तैयारी कैसे करें | पढ़ाई | Exam

महिला पुलिस की तैयारी कैसे करें,  जानने के लिए आर्टिकल पूरा पढ़े।

 पहले सिर्फ लड़को ही पुलिस में भर्ती होने का मौका मिलता था परन्तु आप जमाना बदले गया है। अब इस फिल्ड में बहुत सी महिलएं आ रही है और आना चाहती है पर उन्हे पता नहीं होता की पुलिस में भर्ती होने के लिए तैयारी कैसे करते है (महिला पुलिस की तैयारी कैसे करें) क्योंकि हम बिना तैयारी के कोई भी जंग जीत नहीं सकते। तो” महिला पुलिस की तैयारी कैसे करे ” जानने के लिए आर्टिकल पूरा पढ़े।

इस लेख में आप जानोगे की 10 th ,12th की कक्षा पास करने के बाद आप कैसे महिला पुलिस में भर्ती हो सकते हो ,महिला पुलिस परीक्षा कैसे पास करे , tips. और exam सिलेबस क्या होता है ? इस के आलावा और बहुत सारे सवाल है जो आप को जानने की जरूरत है।

यदि आप को अपना सपना पूरा करना है तो आप को मेहनत तो करनी पड़ेगी और ये आर्टिक्ल   Mahila Police Ki Tayari Kaise kare  पूरा पड़ना होगा क्योकि आप अधूरा ज्ञान से कभी भी महिला पुलिस की तैयारी नहीं कर सकती।

इस फिल्ड में compition को देखते हुए हम Beginners से advace level की जानकारी देने जा रहे है।

चलो , शुरू करते है। महिला पुलिस की तैयारी कैसे करे ?” ( Mahila Police Ki Tayari Kaise kare )

Read More – पुलिस की तैयारी : 10वी के बाद ऐसे करे पुलिस की तैयारी

लेडी पुलिस की तैयारी कैसे करे

हम आप को बता दे की महिला पुलिस में भर्ती होने के लिए UPSC द्वारा आयोजित IPS या CSE का एग्जाम देना होता है जो इंडिया में सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है.

इस परीक्षा को पास करना मुश्किल तो होता है पर असंभव नहीं क्यों की हर साल हमारे देश की महिलाएँ परीक्षा पास कर रही है और IPS officer बन रही है। आप भी बन सकती है बस मेहनत और लगन की जरूरत होती है

महिला पुलिस बनने के लिए आप का सफर यही से शरू होता है। महिला पुलिस बनने के लिए यह पहला चरण या स्टेप होता है। इसलिए ये परीक्षा पास करना बहुत जरूरी होता है।

यह परीक्षा upsc द्वारा तीन चरणों में करवाई जाती है और उसके रिजल्ट के आधार पर आप का चयन होता है। सर्वप्रथम आपको प्रीलिम परीक्षा पास करना होगा । प्रीलिम्स एग्जाम में जो उम्मीदवार अच्छे अंक लाते हैं उनको यूपीएससी मेंस एग्जाम देने के लिए बुलाया जाता है।

फिर मेंस एग्जाम में जो पास होते हैं उनको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है

और इंटरव्यू में पास होने के बाद ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट बनती है। फिर आप की रैंकिंग के आधार पर आपको महिला पुलिस जैसे आईएएस, आईपीएस ऑफिसर पोस्ट मिलती है ।

इसलिए महिला पुलिस की तैयारी करने और परीक्षा को पास करने के लिए UPSC परीक्षा स्लेबस जानना बहुत जरूरी है।

चलो अब जानते है UPSC परीक्षा Syllabus kya है।

Lady Police Exam Syllabus

लेडी या महिला पुलिस में भर्ती हो ने के लिए upsc exam पास करना अनिवर्य है

इसलिए परीक्षा की तैयारी करने से पहले आप को एग्जाम पैटर्न समझना चाहिए।

यह लिखित परीक्षा दो चरणों में होती है।

  1. Prelims Exam
  2.  Mains Exam

1. Prelims Exam में क्या पूछा जाता है ?

इस भाग में दो पेपर होते है : सामान्य अध्ययन 1 (GAT) , सामान्य अध्ययन 2 (CSAT)

(A) सामान्य अध्ययन 1(GAT) में क्या पूछा जाता है ?

यह परीक्षा का पहला पेपर होता है इसमें कुल 100 सवाल जो 200 अंको का और तीन घंटे का समय मिलता है

सारे सवाल objective types होते है|

इसमें नीचे दिए topics से सबन्धित सवाल पूछे जाते है

  •  सामान्य विज्ञान एव जलवायु परिवर्तन।
  • भारत का इतिहास।
  •  विश्व का आर्थिक सामाजिक भूगोल।
  •  राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाएं ।
  • भारत की आर्थिक एवं सामाजिक विकास।
  • गरीबी एवं पर्यावरण की स्थिति।
  • देश में जनसंख्या की स्थिति।
  •  राजनीतिक पद्धति तथा पंचायती राजव्यवस्था।
  •  भारत में राजतंत्र की प्रणाली आदि से सबन्धित सवाल पूछे जाते है।

(B)  सामान्य अध्ययन 2(CSAT) में क्या पूछा जाता है ?

सामान्य अध्ययन प्रीलिम्स परीक्षा का दूसरा पेपर होता है । यह पेपर भी 200 अंको का होता है जो बहुविकल्पीय प्रश्नन होते हैं।

इसमें नीचे दिए topics से सबन्धित सवाल पूछे जाते है

  • Communication Skill.
  • तार्किक क्षमता
  • मानसिक क्षमता
  • डाटा इंटरप्रिटेशन

हालकि इस परीक्षा के अंक मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ते है पर फिर भी इस परीक्षा को पास करना अनिवार्य होता है।

यदि आप इस एग्जाम में 25 % अंक प्राप्त करते है तो आप को upsc main परीक्षा में बैठने का मौका मिलता है।

2. Mains Exam  में क्या पूछा जाता है ?

यह महिला पुलिस ऑफिस बनने के लिए मुख्य परीक्षा होती है इस भाग में दो पेपर होते है

  • (a) क्वालीफाइंग पेपर
  • (b) मेरिट पेपर

(a) क्वालीफाइंग पेपर :– क्वालीफाइंग पेपर में परीक्षार्थी को दो एग्जाम देने होंगे जिसमे से English विषय अनिवार्य होगा और दूसरा विषय आप अपनी इच्छा के अनुसार चुन सकते है जो संविधान के आठवीं अनुसूची से संबंधित होगा।

(b) मेरिट पेपर :-

मेरिट पेपर 7 चरणों में समाप्त होती है ,

इस में एक पेपर एक निबंध, 4 पेपर सामान्य अध्ययन और 2 पेपर वैकल्पिक विषय से सबन्धित होतेे हैं।

हर प्रशन पत्र 250 अंको के होते है इस प्रकार यह परीक्षा टोटल 1750 अंको का होती है।

चलो, अब एक एक पेपर समझते है।

Paper 1. निबंध:- इस पेपर में आप को एक विषय पर निबंध लिखना होगा।

निबंध लिखने के लिए आप को विकल्प विषय दिए जाते है जिसे में से आप चुनाब कर सकती है और अपना निबंध लिख सकती है। यह पेपर 250 अंको का होता है और 3 घंटे का समय मिलता है।

 Paper 2:- सामान्य अध्ययन 1

  •  इंडिया की विरासत एवं संस्कृति।
  • इंडिया एवं विश्व का भूगोल तथा इतिहास।

 पेपर 3:- सामान्य अध्ययन 2

  •  इंडिया का संविधान एवं सामाजिक राजनीति
  • सामाजिक न्याय और अंतरराष्ट्रीय संबंध।

Paper 4:- सामान्य अध्ययन 3

  • संचार प्रौद्योगिकी और भारत की आर्थिक विकास।
  • हमारे पर्यावरण संबंधी सूचनाएं।
  • आपदा प्रबंधन।

 पेपर  5:- सामान्य अध्ययन 4

  • Ethics ( नैतिकता)
  • Integrity and aptitude (ईमानदारी और एप्टिट्यूड)

नोट:- Paper 6 पहला वैकल्पिक प्रश्न पत्र और पेपर 7 दूसरा वैकल्पिक प्रश्न पत्र होता है इसमें आप अपनी इच्छा अनुसार चयन कर सकती है जिसका संबंध संविधान के 8वे अनुच्छेद से संबंधित होगा।

10th के बाद Mahila Police Ki Tayari kaise Kare ( महिला पुलिस की तैयारी कैसे करे )

यदि आप ने महिला पुलिस में भर्ती होने का मन बना लिया है तो हम आप को बताते है की आप 10th कक्षा के बाद महिला पुलिस कैसे बने ?

  • पहले आप 10th पास कर ले ,
  • फिर आप 12th की परीक्षा किसी भी स्ट्रीम जैसे Art , secience ,कॉमर्स से पास कर ले।
  • 12th क्लास में आप को बहुत मेहनत करनी होगी
  • क्योकि आगे आप को gruduation करनी होगी।
  • इसलिए 12th की परीक्षा अच्छे अंको से करनी होगी।
  • यदि आप 12th अच्छे अंको से पास कर लेते हो तो आप को इस अच्छे या मान्यता प्राप्त कालेज में दाख़िला मिल जायेगा
  • क्योकि महिला पुलिस ऑफिसर बनने के लिए किसी मान्यता प्राप्त कालेज या यूनिवर्सिटी से graduation पास करना अनिवार्य है।
  • यदि आप 12th क्लास से ही upsc का सिलेबस भी पढ़े तो आप के लिए बहुत अच्छा होगा
  • क्योकि जबतक आप स्नातक पास करोगे , तबतक आप को upsc परीक्षा का अच्छा ज्ञान हासिल हो चूका होगा

इसलिए हमारी राय है की आप परीक्षा के साथ साथ upsc परीक्षा की भी तैयारी करे ,

इसके लिए हमने ऊपर पहले परीक्षा सिलेबस कवर कर लिया है।

कक्षा 10th के बाद से ही आपको सामान्य ज्ञान का अध्ययन करना शुरू कर देना चाहिए ।

साथ ही साथ आपको अंग्रेजी भाषा भी मजबूत करनी होगी ।

गणित का प्रैक्टिस का होना भी बहुत ही जरूरी है क्योंकि इसकी जरूरत प्रारंभिक परीक्षा में होगी है

12वीं के बाद Mahila Police Ki Taiyari कैसे करें? ( Lady Police Tayari Kaise Kare )

अब यदि आप ने 12th क्लास अच्छे अंको से पास कर ली है तो आप को upsc परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आप को ग्रेजुएशन की डग्री होना जरूरी है

इसलिए अब आप को ग्रेजुएशन करने के लिए एक अच्छा कालेज या यूनिवर्सिटी का चुनाव करना होगा यहाँ पर आप अच्छी तरह पढ़ाई कर सके।

स्नातक में आप किसी एक विषय का चुनाव करे जो आप को अच्छा लगता हो जैसे History, politics, economic, geography etc.

आप स्तानक में बही विषय का चुनाव करे जो आप को आसान लगता हो क्योकि इसका लाभ आप को upsc में मुख्य विषय के तौर पर मिलेगा।

इस तरह आप की मेहनत से की गई पढ़ाई व्यर्थ नहीं होगी ।

जब आप स्नातक के अंतिम वर्ष में होंगे , आप यूपीएससी के लिए आवेदन कर सकते हैं

परन्तु बाद में आप को ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट देना होगा।

Mahila Police Ki Taiyari के लिए Qualifications

महिला (लेडी )पुलिस की तैयारी करने से पहले आप के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduation का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है 

 यदि आप स्तानक के अंतिम वर्ष में है और परीक्षा दे चुके है तो भी आप upsc परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है

और पहले चरण की परीक्षा Prelims एक्जाम दे सकते है। पर

upsc की मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए आप को ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट देना होगा।

Mahila Police ke लिए Yogyta – योग्यता

lady पुलिस में भर्ती होने के लिए आप में निम्नलिखित योग्यताएँ होनी चाहिए।

  •  भारत का नागरिक होना चाहिए। यदि आप नेपाल या भूटान से है तो भी आप आवेदन कर सकती है।
  • महिला पुलिस अधिकारी बनने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र सीमा 32 वर्ष होनी चाहिए
  • पिछड़े वर्ग के उमीदवारों को उम्र के मामले में छूट मिलती है जो इस प्रकार है
  • Ger वर्ग के उम्मीदवारो को आयु सीमा में छूट नहीं मिलती है पर
  • OBC वर्ग को 3 साल और SC/ST वालो को आयु सिमा में 5 साल की छूट मिलती है।

लेडी पुलिस के लिए शारीरिक योग्यता:

  • दोस्तों हम बता दे की महिला पुलिस अफसर के लिए वजन ,height महत्वपूर्ण नहीं होता है,
  • हाँ यदि आप के शरीर में किसी तरह का दोष है तो आप का मेडिकल होगा
  • मेडिकल के अतर्गत आप का blood और urin टेस्ट होता है
  • आप की आँखों की दृष्टि और रोशनी अच्छी होनी चाहिए।

Mahila पुलिस Ki Taiyari में कितना खर्च आता है?

यदि हम बात करे महिला पुलिस की तैयारी की कोचिंग की तो ज्यादातर भारत के बड़े बड़े शहरो में अलग अलग होती है ।

गांवों में यह कोचिंग सेंटर नहीं होते है इसलिए गांवों के उमीदवारो को शहर की तरफ जाना पड़ता है इस लिए खर्चा बढ़ जाता है।

ज्यादातर स्टूडेंट दिल्ली के मुखर्जी नगर में upsc ki Taiyari करना पसंद करते हैं पर यहां पर कोचिंग बहुत महगी होती है यह कोचिंग सब लोग नहीं ले सकते है।

यह कोचिंग संस्थाएं 1,000,00 से 1,500,00 रुपए के बीच फीस लेती है और 9 से 12 महीनों का कोर्स करवाती है।

ऐसी तरह यदि हम छोटे शहरो की बात करे तो यह पर ज्यादा सुविधाएं नहीं मिलती है।

छोटे शहरों में कोचिंग संस्थान अधिकतम 50,000 रुपए फीस लेती है और 1 वर्ष तक कोर्स करवाती है।

इस तरह आप अपनी शक्ति के अनुसार कोचिंग ले सकती है।

महिला पुलिस बनने के लिए क्या करना पड़ता है?

महिला पुलिस अफसर बनने के लिए upsc द्वारा आयोजित आईपीएस की परीक्षा पास करनी होती है।

इस परीक्षा को पास करने के बाद ही महिलये अपने जिले में पुलिस अफसर बनती है।

यह परीक्षा upsc द्वारा हर साल करवाई जाती है इस परीक्षा के मुख 3 भाग होते है

  • प्रारंभिक परीक्षा (prelims)
  • मुख्य परीक्षा (mains)
  • साक्षात्कार (interview)

1. प्रारंभिक परीक्षा (prelims)

UPSC में आवेदन देने के पश्चात लोक सेवा आयोग आप को इस परीक्षा में शामिल होने की अनुमति देती है।

इस परीक्षा का पहला चरण होता है इसे पास करना अनिवार्य होता है नहीं तो आप main परीक्षा में नहीं बैठ सकते।

हालॉकि इस परीक्षा के मार्क्स मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ते है।

इस परीक्षा में दो पेपर होते है

 

  • Paper 1 :- सामान्य अध्ययन 1 (GAT)
  • Paper2 :- सामान्य अध्ययन 2(CSAT)

2. Mains परीक्षा

यह upsc की मुख्य परीक्षा होती है। प्रारंभिक परीक्षा (prelims) पास करने के बाद ही मुख्य परीक्षा में बैठने का अवसर मिलता है।

इस लिखित परीक्षा में कुल 9 पेपर होते है , जिसमें 2 भाषा के पेपर , 1 निबंध , 4 सामान्य अध्ययन और 2 वैकल्पिक प्रश्न पत्र होते हैं।

भाषा के पेपर में अंग्रेजी अनिवार्य होता है और दूसरा विद्यार्थी अपने मर्जी से चुन सकता है ।

वैकल्पिक प्रश्न पत्र के लिए भी विद्यार्थी को ही अपनी इच्छा अनुसार चुनने की अनुमति होती है ।

जब आप main परीक्षा पास कर लेगी तो आप को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

3. साक्षात्कार (interview)

मुख्य परीक्षा पास करने के बाद ही आप को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इस में upsc की टीम द्वारा आप के व्यक्तित्व, विचार, लक्षण, गुण तथा मन एवं चेहरे के भाव को परखा जाता है।

टीम द्वारा आप की व्यक्तिगत जीवन से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं और कुछ प्रश्न सामान्य ज्ञान और तत्कालिक घटनाओं से संबंधित होते हैं।

ऐसा माना जाता है कि interviewer आप के अंदर डर की मात्रा को जानने की कोशिश करता है ।

इसलिए प्रश्न का उत्तर हमें अच्छे ढंग से देना चाहिए है।

4. Mahila Police की ट्रेनिंग कैसे पूरी करें

upsc की तीनो परीक्षा पास करने के बाद आप को लाल बहादुर शास्त्री नेशनल डिफेंस एकेडमी भेज दिया जाता है जहाँ पर एक साल के लिए ट्रेनिंग होती है।

ट्रेनिंग पूरी करते ही आप एक महिला पुलिस अधिकारी बन जाती है और आप को आपकी ड्यूटी मिल जाती है।

निष्कर्ष (Conclusion): महिला पुलिस की तैयारी कैसे करे ?

अगर आप का भी सपना है, एक महिला पुलिस अधिकारी बनके समाज की सेवा करने की तो इसके लिए आपको अभी से ही जागरूक होना चाहिए । इसलिए व्यर्थ की चीजों पर ध्यान ना देकर अपनी तैयारी पर ध्यान दें तो महिला पुलिस में आना जैसा कठिन कार्य आपके लिए जरूर संभव हो जाएगा।

तो दोस्तों इस लेख “महिला पुलिस की तैयारी कैसे करे ? ” में आप ने क्या सीखा ?

  • महिला पुलिस की तैयारी कैसे करते है ?” ( Mahila Police Ki Tayari Kaise kare )
  • Lady Police Exam Syllabus (महिला पुलिस एग्जाम सिलेबस )
  • 10th के बाद Mahila Police Ki Tayari kaise Kare ( महिला पुलिस की तैयारी कैसे करे )
  • 12वीं के बाद Mahila Police Ki Taiyari कैसे करें? ( Lady Police Tayari Kaise Kare )
  •  Mahila Police Ki Taiyari के लिए Qualifications
  •  Mahila पुलिस Ki Taiyari में कितना खर्च आता है?
  • महिला पुलिस बनने के लिए क्या करना पड़ता है?

इसके आलावा आप के मन में कोई सवाल हो तो आप comment box में पूछ सकते है। आप ये जानकारी कैसे लगी , हमे जरूर बताना।

धन्यबाद

FAQ – Police Ki Tayari Girls

Q 1 यूपी पुलिस के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?

Ans – UP Police में भर्ती होने के लिए सामन्य वर्ग महिलाओं की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिक 26 वर्ष होनी चाहिए।
कुछ वर्ग की महिलाओं को आयु सीमा में छूट मिलती है।

Sudama

नमस्कार दोस्तों मै सुदामा मंडल police in india का सस्थापक इस website पर हार्दिक स्वागत करता हूँ। मै हर दिन पुलिस से संबन्धित जैसे police kaise bane , पुलिस के लिए शिक्षा ,सलेक्शन प्रोसेस आदि की जानकारी सरल भाषा हिन्दी में शेयर करता हूँ। आप पुलिस भर्ती से संबन्धित नई नई जानकारी के लिए हर रोज इस website में visit कर सकते है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!