UP Police

यूपी पुलिस कांस्टेबल सैलरी-2024 | UP Police Constable Salary

क्या आप यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम की तैयारी कर रहे है या करना चाहते है ?

आप जानते है की यूपी पुलिस कांस्टेबल की सैलरी कितनी होती ?

क्या आप जानते है UP Police constable salary in Hand कितनी मिलती है?

नमस्कार दोस्तों ,उतर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की नौकरी अच्छे सैलरी पैकेज और भते ,सरकारी लाभ के लिए जाना जाता है

जिस कारण उतर प्रदेश युवाओं को यह नौकरी अपने तरह अकृषित करती है।

यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिए हर साल लाखों उमीदवार आवेदन करते है पर कुछ ही उम्मीदवार सफल हो पते है क्यों की उन्हे पता होता UP police Kaise Bante है।Up पुलिस परीक्षा सिलेबस क्या है आदि।

यूपी पुलिस की सैलरी कितनी होती है

इस आर्टिकल में हमने यूपी पुलिस कांस्टेबल वेतन के वारे में डिटेल में बताया है

ता यो आप UP Police Constable Salary( in Hindi) को लेकर आप के सारे डॉयोट क्लियर हो जाए।

चलो आगे बढ़ते है और जानते है यूपी पुलिस कांस्टेबल सैलरी के बारे में

Read More – Delhi Police SI Salary

UP Police Constable Salary in Training

UP police Constable सलेक्शन प्रोसेस से गुजरने के बाद जब आप का चयन यूपी पुलिस कांस्टेबल में हो जाता है

तो आप को ट्रैंनिंग के लिए पुलिस अकडेमी भेज दिया जाता है।

यह ट्रेनिंग आमतोर पर 6 माह से 9 माह तक होती है। इस दौरान मिलने वाली सैलरी में मिलने वाले भतो को नहीं जोड़ा जाता है।

एक up police constable को training के दौरान Rs.27,177 प्रति महीने Salary दी जाती है।

नीचे up police constable Training salary structure दिया गया है।

Post

UP Police Constable

Training Period

06 month

ट्रेनिगं स्थान

जिला पुलिस मुख्यालय

ट्रेनिंग भत्ता 

No

Training Expenses

Rs.10,000

प्रारंभिक वेतन 

Rs.21,700 प्रति महीने

शुरुआती in Hand Salary

Rs.30144 प्रति महीने

इस तरह एक यूपी पुलिस कांस्टेबल को ट्रेनिंग के दौरान Rs.30144 प्रति महीने  वेतन (in Hand) दिया जाता है।

UP Police Constable Salary Detailed – यूपी पुलिस कांस्टेबल वेतन

जैसा की आप जानते ही की यूपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा की जाती है( https://uppbpb.gov.in/)

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा चयनित सभी उम्मीदवारों को एक अच्छे यूपी पुलिस कांस्टेबल सैलरी के साथ साथ मकान किराया भत्ता (HRA), चिकित्सा भत्ता, महंगाई भत्ता और अन्य जैसे भत्ते (Allowances) भी दिए जाते है ।

यूपी पुलिस कांस्टेबल में चयनित उम्मीदवार को Basic Salary रु 21,700 दी जाती है। इसके अलाबा अन्य भत्ते मिला कर gross Salary लगभग रु 40,000 दी जाती है।

यनि जैसे जैसे यूपी पुलिस कांस्टेबल का अनुभव बढ़ता है ,सैलरी भी बढ़ती है।

कुल मिला के UP Police Constable को हर महीने रु 22,000 से 40 ,000 प्रति माह Salary दी जाती है।

वेतन के अलाबा भते और सरकारी लाभ भी यूपी पुलिस कांस्टेबल को दिया जाता है।

UP Police Constable Salary in Hand per Month – यूपी पुलिस कांस्टेबल मासिक सैलरी

अब, आप UP Police Constable में भर्ती होने के बाद प्रति माह कुल वेतन के बारे में सोच रहे होंगे।

UP Police Constable in Hand Salary 30.000 रुपये से 40,000 रुपये के बीच होती है ।

क्योंकि उम्मीदवार के Gross सैलरी से राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली, केंद्र सरकार कर्मचारी समूह बीमा योजना, शहीद कोष आदि के लिए कुछ कटौतियाँ होती है । ।

नीचे टेबल देखें जो अनुमानित यूपी पुलिस कांस्टेबल वेतन दर्शाती है।

Grade Pay

Rs 7,200/-

7th CPC Initial Basic Pay

Rs21,700/-

Gross Monthly Salary

Rs 30,000/ से  40,000

सातवें वेतन आयोग के बाद यूपी पुलिस कांस्टेबल क्षेत्र में वेतन बेहद आकर्षक हो गया है ।

और उम्मीदवारो को न केवल नौकरी की सुरक्षा प्राप्त होती है, बल्कि उन्हें भत्तों के रूप में आकर्षक वेतन भी दिया जाता है ।

यूपी पुलिस कांस्टेबल सैलरी – Allowances (भत्ते )

UP Police Constable पद पर चयनित होने के बाद आप की ट्रेंनिग होती ,ट्रेनिंग के दौरान आप को यूपी सरकार की ओर से आप को सिर्फ Basic Salary ही दी जाती है।

बेसिक सैलरी का मतलव होता की आप को ट्रैंनिंग के दौरान कोई भी भत्ता नहीं दिया जाता है आप को सिर्फ आप की सैलरी Rs 21,700 दी जाती है।

आप की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आप को निम्नलिखित Allowances (भत्ते ) दिए जाते है।

  • Dearness Allowance (DA) – महंगाई भत्ता
  • Leave Encashment Facility – छुट्टी की सुविधा
  • House Rent Allowance (HRA)- मकान किराया भत्ता
  • Medical Allowance – चिकित्सा भत्ता
  • Travel Allowance (TA) – यात्रा भत्ता
  • Detachment Allowance – डिटेचमेंट भत्ता
  • High Altitude Allowance – उच्च ऊंचाई भत्ता
  • City Compensatory Allowance – शहर का मुआवजा भत्ता

UP Police Constable Career Growth and Promotion

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड कांस्टेबल कर्मचारियों को प्रमोशन और करियर ग्रोथ का अवसर प्रदान करती है।

जो पुलिसकर्मी अपने कार्यकाल में अच्छा व्यवहार ,कार्य करते है और काम का अच्छा अनुभव होता है उन्हें पुलिस विभाग द्वारा प्रमोशन दे दिया जाता है।

इसके आलावा पुलिस विभाग समय समय पर प्रमोशन के लिए परीक्षाए का आयोजिन भी करती है।

इस परीक्षा में पुलिस कांस्टेबल भी भाग ले सकता है। और अपनी सैलरी को बड़ा सकता है।
आमतौर पर निम्नलिखित पद एक कांस्टेबल को प्रमोशन के बाद दिए जा सकते है

  • Constable
  • Head Police Constable
  • Assistant Sub Inspector (ASI)
  • Sub Inspector (SI)
  • Inspector

यूपी पुलिस क्या काम करता है – UP Police Constable Job Profile

हम यहाँ पर कुछ यूपी पुलिस कांस्टेबल के काम और कर्तव्य के बारे चर्चा करेंगे क्योकि जिस काम के लिए आप को सैलरी मिलेगी उसके बारे में भी आप को पता होना चाहिए।

मतलब यूपी पुलिस कांस्टेबल सैलरी के साथ साथ कार्य की जानकारी होना आवश्यक है।

नीचे दिए काम को एक कांस्टेबल अपने कार्यकाल में करता है।

1. सामान्य प्रशासनिक कार्य: – कांस्टेबल का मुख काम थाने में FIR दर्ज करना ,लोगो के शिकयत का विवरण दर्ज करना होता है।

2.पुलिस अधिकारी की मदद करना – लड़ाई झगड़े को सुलझाने के लिए अपने सीनियर अदिकारियों की सहयता करना।

3 . ड्राविंग – कॉन्स्टेबल को पेट्रोलिंग गाड़ी के लिए ड्राविंग भी करना पड़ता है।

4 . सुरक्षा और क़ानून व्यवस्था: नागरिकों की सुरक्षा लिए अपराधियों गिरफ़्तार करना ,उसे कोट में पेश करना कांस्टेबल की ही ज़िम्मेदारी होती है।

5. परिवहन योजनाओं का प्रबंधन: ट्रैफ़िक नियमों की पालना करवाना , दुर्घटना स्थलों पर जांच करना , यातायात का नियंत्रण करना अदि कार्य कांस्टेबल ही करता है।

6 . सामाजिक कार्य: लोगों को जागरूक करना , सामाजिक दुर्भावनाओं के खिलाफ लड़ाई लड़ना और आपातकालीन स्थितियों में सहायता प्रदान करना आदि ।

UP पुलिस कांस्टेबल नौकरी में अधिकांश शारीरिक और मानसिक कठिनाइयाँ होती हैं,

पुलिस कांस्टेबल पद पर नागरिकों के साथ अच्छा व्यवहार करना होता है और अपने टीम के साथ अच्छा सहयोग करना होता है।

Summary – यूपी पुलिस कांस्टेबल सैलरी

इस आर्टिकल में हम ने आप को UP police Constable Salary के वारे में Detailed में बिल्कुल आसान भाषा Hindi में बता दिया है।

इस आर्टिकल में आप ने UP Police Constable Salary training से लेकर salary in Hand तक विस्तार से जाना है।

उम्मीद करते है की आप को यूपी पुलिस कांस्टेबल सैलरी संबन्धी पूरी जानकारी मिल गई होगी

अगर आप के मन में कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

धन्यबाद

Sudama

नमस्कार दोस्तों मै सुदामा मंडल police in india का सस्थापक इस website पर हार्दिक स्वागत करता हूँ। मै हर दिन पुलिस से संबन्धित जैसे police kaise bane , पुलिस के लिए शिक्षा ,सलेक्शन प्रोसेस आदि की जानकारी सरल भाषा हिन्दी में शेयर करता हूँ। आप पुलिस भर्ती से संबन्धित नई नई जानकारी के लिए हर रोज इस website में visit कर सकते है।

4 thoughts on “यूपी पुलिस कांस्टेबल सैलरी-2024 | UP Police Constable Salary

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!