Delhi Police

Delhi Police SI Salary In Hindi | Hand | Per Month

नमस्कार दोस्तों, “Delhi Police SI Salary” ( दिल्ली पुलिस एस.आई.वेतन ) आर्टिकल में आप का स्वागत है।

दोस्तों इस आर्टिकल में Delhi Police si salary during training,  per month,SSC Delhi police si salary in-hand, Delhi police si सैलरी 7th pay commission, SSC Delhi police si vetan आदि के वारे में विस्तार से बताया गया है। इसलिए आर्टिकल अंत तक पढ़े।

दिल्ली पुलिस Si पद में भर्ती होने के लिए SSC (Staff Selection Commission ) द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा पास करनी पड़ती है।

तो चलो जानते है दिल्ली पुलिस SI (Sub Inspector ) की सैलरी कितनी होती है?

Delhi Police SI Salary In Hindi

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) हर साल इस भर्ती के माध्यम से Delhi Police SI की भर्ती करता है। इसके अलाबा भी SSC अनेक एजेंसियों जैसे CISF, SSB, ITBP के लिए भी Sub inspector की भर्ती करता है।

दिल्ली सरकार SI अधिकारियों को अच्छी सैलरी देती है ,जिस कारण युवाओं को यह पद आकर्षित करती है।

यदि आप दिल्ली पुलिस SI पद के लिए आवेदन करना चाहते है है या Delhi Police SI पद के लिए तैयारी कर रहे तो ,पहले आप को Delhi Police SI सैलरी वारे में जरूर जानना चाहिए।

7वें वेतन आयोग के अनुसार एक SI को लगभग रु. 52000 रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाती है.

और डिटेल में जानने के लिए आगे बढ़ते

Read More – Delhi Police constable kaise Bane 

Delhi Police SI Ki Salary During Training Kitni Hoti Hai?

जो उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा चुन लिए जाते है उन्हें During Training 35400 बेसिक सैलरी दी जाती है।

इसमें आप को DA 34 % 13518 रुपए दिया जाता है। इसके इलावा राशन भत्ता 3636 रुपए दिया जाता है।

Delhi police Sub Inspector salary per month,

दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर एक अफसर जॉब है जिसको सैलरी 06 लेबल के अनुसार मिलती है।
दिल्ली पुलिस में SI महिला और पुरष उम्मीदवार को ग्रेड सी के तहत वेतन दी जाती है।

एक SI officer को दिल्ली पुलिस में 35,400 से 1,12,400 रुपये तक वेतन दिया जाता है।
इसके इलावा DA / भत्ते और अन्य सरकारी लाभ शामिल है।

SSC Delhi police si salary in-hand,

SSC CPO दिल्ली पुलिस में SI Officer को बेसिक सैलरी 35,400 रुपए दी जाती है। पर 7th Pay Commission, के बाद सैलरी में 20-22% बढ़ोतरी के बाद gross salary Rs 47,496. पर manth SI Officer को In Hand दी जाती है।

इसके इलावा दूसरे लाभ जैसे HRA, TA, DA भी दिया जाता है।

Summary – SSC Delhi police Sub Inspector  सैलरी

दोस्तों ,इस आर्टिकल “Delhi Police SI Salary” के माध्यम हमने आप को दिल्ली पुलिस SI वेतन के वारे में विस्तार से बता दिया है।
इस आर्टिकल में आप ने जाना ,

  • Delhi Police si Payment during training कितनी होती है। ?
  • Delhi police Sub Inspector Payment per month कितनी होती है?
  • SSC Delhi police si Payment in-hand कितनी मिलती है।

इसके इलावा आप के मन में SSC Delhi Police SI वेतन के बारे में सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Read More – Delhi Police SI Qualification /Age Limit

Sudama

नमस्कार दोस्तों मै सुदामा मंडल police in india का सस्थापक इस website पर हार्दिक स्वागत करता हूँ। मै हर दिन पुलिस से संबन्धित जैसे police kaise bane , पुलिस के लिए शिक्षा ,सलेक्शन प्रोसेस आदि की जानकारी सरल भाषा हिन्दी में शेयर करता हूँ। आप पुलिस भर्ती से संबन्धित नई नई जानकारी के लिए हर रोज इस website में visit कर सकते है।

One thought on “Delhi Police SI Salary In Hindi | Hand | Per Month

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!