police

Salary of Ips Officer -Per Month | आईपीएस की सैलरी | इतना वेतन देती है सरकार !

नमस्कार दोस्तों ,Policeinindia.com में आप का स्वागत है। आज फिर हम एक महत्वपूर्ण आर्टिकल Salary of Ips Officer के बारे में आप की सरल भाषा Hindi में बताने जा रहे है। इसलिए आर्टिकल अंत तक पढ़े।

आजकल बच्चे ज्यादातर पुलिस में भर्ती होना चाहते है ,इसका कारण यह है की राज्य सरकार द्वारा एक पुलिस वाले को अच्छी Salary दी जाती है।

इस आर्टिकल में हम IPS ki salary, per month, आईपीएस को मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तार में चर्चा करेंगे।

शुरू करने से पहले जान लेते है आईपीएस का क्या मतलब होता है।

आईपीएस का क्या मतलब होता है?

IPS का मतलब “भारतीय पुलिस सेवा” है।

आईपीएस एक भारतीय सिविल सेवा है, जो भारत में पुलिस अधिकारियों की भर्ती करती है।

IPS पुलिस विभाग में उच्च स्तरीय officer Rank अधिकारी होते है जो UPSC द्वारा इंडियन पुलिस सेवा परीक्षा द्वारा चुने जाते है।

चलो अब जानते है IPS ki salary Kitni hoti hai ?

READ MORE – IPS Officer Kaise Bane

Indian Police Servic(IPS) ki salary Kitni hoti hai ?

जैसा की जानते ही है की IPS अफसर उच्च स्तरीय अधिकारी होते है जो राज्य में कानून विवस्ता को सुचारु रूप से चलाती है।

देश भर से हर साल लाखों बच्चे संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा देते हैं।

तैयारी शुरू करने से पहले बहुत सारे बच्चों के मन में सवाल होता है की आखिर IPS ki salary Kitni hoti hai ?
(आईपीएस की सैलरी कितनी होती है?)

यदि IPS की Salary की बात करे, तो आईपीएस की शुरुआती सैलरी 56 हजार 100 रुपए होती है

जो आगे चलकर यानि की DGP बनने के बाद ये 2 लाख 25 हजार रुपए दी जाती है।

इसके इलावा और अन्य विशेष सुविधाएं जैसे रहने के लिए घर , सरकारी कार आदि , सुविधाएं दी जाती है।

IPS Salary Per Month कितनी मिलती है?

मेरे से बहुत सारे बच्चे इंस्ट्राग्राम में पूछते है की सर ,IPS अधिकारी को Salary Per Month कितनी मिलती है ?

तो बता दे की एक आईपीएस अधिकारी को बेसिक सैलरी ( Salary ) 56 हजार 100 रुपए दी जाती है।

इसके इलावा कुछ अन्य सुविधाएं भी दी जाती है ,जिसमे घर ,बिजली का बिल , मोबाइल का ख़र्चा , कार , सेक्युर्टी गार्ड्स , अदि शामिल है।

उपरोक्त सभी सुविधाएं पद के अनुसार दी जाती है।

READ MORE – IPS FULL FORM IN HINDI

Indian Police Service स्टाफ को सैलरी के साथ क्या क्या सुविधाएं मिलती है ?

एक IPS अधिकारी को निम्नलिखित कुछ मुख्य सुविधाएं और लाभ मिलते है।

वेतन (Salary ) :- आईपीएस अधिकारी को एक अच्छी सैलरी पैकेज और भत्ता दिया जाता है,

जिसमे मुख रूप से डियर अलाउंस, ग्रेड पेंशन, डेयरी अलाउंस, जीवन बीमा, और अन्य भत्ते शामिल है।

आत्मा-समर्पण भत्ता:– IPS अधिकारी को सैलरी के साथ साथ आत्मा-समर्पण भत्ता भी दिया जाता है

जिसका मुख्य उदेश्य आईपीएस अफसर के परिवार की आर्थिक सुरक्षा बनाना होता है।

अन्य सुविधाएं:- IPS अधिकारी को सैलरी साथ साथ अन्य सुविधाएं जैसे सरकारी आवास, यात्रा भत्ता, मेडिकल और पेंशन की देखभाल,

और अन्य लाभ दिया जाता है।

पेंशन: आईपीएस अफसर की आर्धिक सुरक्षा बानी रहे इस लिए उसको सेवानिवृत्ति के बाद, पेंशन दी जाती है।

उपरोक्त सुविधाएं और लाभ IPS सेवा को एक आकर्षक जॉब विकल्प बनाते है।

कुछ महत्वपूर्ण पोस्ट और वेतन

1 . डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस – इस पद पर विराजमान पुलिस अधिकारी को बेसिक वेतन 56 हजार 100 रुपए दी जाती है।
2. एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस – एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस को 67 हजार 700 रुपए बेसिक सैलरी दी जाती है।
3 . सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस- SP को 78 हजार 800 रुपए बेसिक सैलरी दी जाती है।
4. सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसएसपी) – एसएसपी को 1 लाख 18 हजार 500 रुपए मासिक वेतन दी जाती है।
5 . सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस – Deputy Inspector General of Police को 1 लाख 31 हजार 100 रुपए मासिक सैलरी दी जाती है।
6 . इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस – इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस को 1 लाख 44 हजार 200 रुपए वेतन दी जाती है।
7. Additional Director General of Police” (ADGP) – ADGP को 2 लाख 5 हजार 400 रुपए सैलरी दी जाती है।
8. डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस – Director General of Police” (DGP) को मासिक सैलरी 2 लाख 25 हजार रुपए दी जाती है।

Summary – Salary of Ips Officer

दोस्तों ,इस आर्टिकल में आप को आईपीएस सैलरी के बारे में विस्तार से बता दिया है। इसमें हम ने आप को बता दिया है की IPS ki salary कितनी होती होती हैं, ips salary per month कितनी होती है।

इसके इलावा आईपीएस अधिकारी को मिलने वाले लाभ के बारे में भी बता दिया है।

कुछ महत्वपूर्ण पदों के सैलरी बारे भी बता दिया है।

उम्मीद करते है की आप को IPS salary संबन्धी पूरी जानकारी मिल गई होगी।

यदि जानकारी आप को अच्छी लगी तो अपने दोस्तों को शेयर करना न भूले।

इसके आलावा आप के मन में आईपीएस सैलरी संबंधी कोई सवाल हो तो नीचे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते है।

धन्यवाद।

FAQs – Salary of Ips Officer

Q1-IPS Ki Salary Kitni Hoti Hai?

Ans – IPS ( Indian police service ) , एक अफसर पद होता है ,इसलिए इनकी सैलरी ज्यादा होती है। जैसे अनुभव बढ़ाता जाता है उसी तरह सैलरी भी बढ़ती जाती है।

एक IPS अफसर की शुरआती सैलरी 56,100 रुपये से लेकर 2,25,000 रुपये तक होती।

Q2 – 10 साल बाद आईएएस ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है?

Ans – IPS अधिकारी के रूप में 10 साल की सेवा देने के बाद ,उनकी सैलरी ₹78,800 प्रति माह तक हो सकती है , बाकी आप की योग्यता पर भी निर्भर करती है।

 

Sudama

नमस्कार दोस्तों मै सुदामा मंडल police in india का सस्थापक इस website पर हार्दिक स्वागत करता हूँ। मै हर दिन पुलिस से संबन्धित जैसे police kaise bane , पुलिस के लिए शिक्षा ,सलेक्शन प्रोसेस आदि की जानकारी सरल भाषा हिन्दी में शेयर करता हूँ। आप पुलिस भर्ती से संबन्धित नई नई जानकारी के लिए हर रोज इस website में visit कर सकते है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!