police

SP kaise Bane Puri Jankari in Hindi | Height | Age Limit

दोस्तों , SP kaise Bane आर्टिकल में आप का स्वागत है आप इस आर्टिकल में जानोगे की SP kon hota है ? SP kya kam karta है ? SP banne ke liye Qualification क्या  है.

इस के आलावा और बहुत कुछ ,तो जानने के लिए आर्टिकल पूरा पढ़े |

मेरे बहुत friends पुलिस में भर्ती होना चाहते है ,जब वह दूसरों को पुलिस बनते देखते है तो उसको भी पुलिस में भर्ती होने का मन करता है |

पर उनने पता नहीं होता है की पुलिस कैसे बनते है इस लिए वह पुलिस नहीं बन पते है |

वो सोचते है ,पुलिस बनना बहुत मुश्किल है पर दोस्तों ऐसा नहीं है |

पुलिस अफसर बनने के लिए बस थोड़ी मेहनत और लग्न की जरूरत होती है |

पुलिस विभाग में बहुत तरह के पद होते होते है जैसे

  • Police Constable,
  • Senior Police Constable,
  • Head Constable,
  • Assistant Sub-Inspector,
  • Sub- Inspector,
  • Assistant Police Inspector,
  • Inspector,
  • Deputy Superintendent Of Police(DSP),
  • Additional Superintendent Of Police (ASP),
  • Superintendent Of Police(SP),
  • Senior Superintendent Of Police(SSP),
  • Deputy Inspector General Of Police(DIG),
  • Inspector General Of Police(IGP),
  • Additional Director General Of Police(ADGP),
  • Director General Of Police(DGP),
  • Director Of Intelligence Bureau(DIB) आदि।

इन पोस्टों में एक पोस्ट SP का भी होता है जिसके बारे में हम इस लेख SP Kaise Bane में विस्तार से चर्चा करेंगे |

चलो , शरू करते है |

Read More – Police Kaise Bane

SP Ka Full Form Kya Hota hai ?

SP का फुल फोम Superintendent of Police होता है और हिन्दी में इसे पुलिस अधीक्षक कहा जाता है |

Direct SP kaise Bane ?

क्या आप direct Bann सकते है ?

नहीं दोस्तों , आप direct SP नहीं बन सकते है।

SP बनने के लिए पहले आप को आईपीएस का एग्जाम देना होगा।

SP बनने की पूरी प्रकिरिया नीचे विस्तार से वर्णन किया गया है।

 What is SP in Hindi – SP kon Hota hai ?

SP का पूरा नाम Superintendent of Police और हिन्दी में पुलिस अधीक्षक कहते है ,

जो जिले में पुलिस फ़ोर्स का मुखिया मतलब हेड होता है |

SP एक बड़ी पोस्ट होती है इसलिए इस पर जिले में कानून विवस्था को सही ढंग से चलाने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है |

एक कॉन्स्टेबल (Constable) से लेकर एक सहायक पुलिस अधीक्षक तक सभी पुलिस officer एस पी के अंदर काम करते हैं

और उसके आदेशों का पालन करते है |

SP के इलाके के अंतर्गत आने थाने की निगरानी करनी और उसे सुचारु रूप से चलाना इसी की जिम्मेदारी होती है |

Read More  –  Police Inspector Kaise Bane

 SP Qualification in Hindi शिक्षा

  • SP पुलिस विभाग में एक अफसर होता है इसलिए Heigher education की जरूरत होती है |
  • इसलिए SP banne के लिए Graduation करना अनिवर्य है |
  • अगर आप पुलिस विभाग में SP की पोस्ट लेना चाहते हो तो आप को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Graduation करना होगा |
  • पहले आप किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th क्लास अच्छे अंको से पास कर ले क्यकि डॉक्यूमेंट वेरिफिक्शन के समय आप का 12th क्लास का सर्टीफिकेट भी देखा जाएगा |
  • फिर आप किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से Graduation जैसे B. A. , B.Com , B.Sc आदि की डिग्री हासिल करे |
  • इसके बाद आप SP के लिए आवदेन कर सकते है।

पर आप सोच रहे होंगे की कौन से विषय से Graduation करे ?

चलो , फिर जानते है।

SP Banne Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye – विषय ?

पुलिस अधीक्षक बनने के लिए आप को police डिपाटमेंट join करना होगा इसलिए आप को उच्च विद्यालय में संबंधित क्षेत्र का अध्ययन करना चाहिए ,

इसके लिए आप निम्नलिखित विषयों में से एक का चयन कर सकते हैं।

  •  क्राइमिनोलॉजी
  • सामाजिक विज्ञान
  • न्याय विज्ञान

1. क्राइमिनोलॉजी: क्राइमिनोलॉजी विषय में आप अपराध और उनसे संबंधित मुद्दों के बारे में पढ़ाई करते है इस विषय का उद्देश्य अपराध के पीछे की व्यवहारिक, सामाजिक, राजनीतिक और मनोवैज्ञानिक कारणों के बारे में अध्ययन करना होता है।

इसलिए यह subject बहुत महत्वपूर्ण हो सकता है।
आप ये सब्जेक्ट चुन सकते है |

2. सामाजिक विज्ञान: सामाजिक विज्ञान में आप समाज, संस्थाओं, राजनीति और अन्य संबंधित विषयों का अध्ययन करते है ।

SP बनने के लिए यह भी एक सही विषय हो सकता है।

3.न्याय विज्ञान: न्याय विज्ञान में आप कानूनी विषयों का अध्ययन करते है

इसलिए आप इस विषय को भी एसपी बनने के लिए चुन सकते है ।

इसके आलावा आप किसी भी विषय या स्ट्रीम में Graduation कर सकते है

क्योंकि एस पी बनने के लिए आप को UPSC का एग्जाम देना पड़ता है जो आप दे सकते है |

SP Banne ke Liye Konsa Exam Dena padta hai (sp kaise bane)

Superintendent of Police पुलिस विभाग में high-ranking post होती है इसलिए इसकी परीक्षा भी बहुत कठिन होती है।

भारत में SP बनने के लिए Indian Police Service (IPS) examination पास करना बहुत जरूरी होता है जो Union Public Service Commission (UPSC) द्वारा हर साल आयोजित की जाती है। IPS की परीक्षा बहुत कठिन मानी जाती है |

  • इस परीक्षा को देने के लिए age limit 21 से 32 साल तक होती है , उसके बाद आप यह परीक्षा नहीं दे सकते है |UPSC द्वारा यह परीक्षा तीन चरणों में करवाई जाती है
  • preliminary examination
  •  main examination
  •  personal interview.

एस पी बनने के लिए ये तीनो परीक्षाओं को पास करना अनिवार्य होता है |

 SP Banne ke Lliye kitni Height Chahiye ?

पुलिस अधीक्षक बनने के लिए उम्मीदवार की height निम्नलिखित अनुसार होनी चाहिए

  • Male – पुरषों की Height कम से कम 165cm होनी चाहिए।
  • Female – महिलाओं की Height कम से कम 150cm होनी चाहिए।
  • Scheduled Tribes, Hill areas, और कुछ राज्य जैसे Assam, Nagaland, and Mizoram के उम्मीदवारो को हाइट में छूट मिलती है |

SP बनने के लिए हाइट कुछ विशेष महत्त्व नहीं रखती है क्योंकि और दूसरी योग्तयों जैसे शिक्षा , UPSC परीक्षा पास करना ,age limit आदि का होना बहुत जरूरी है।

SP Banne ke liye konsi yogtaye honi chahiy ?

पुलिस अधीक्षक (SP ) के लिए आप में नीचे लिखी योग्ताएं होनी चाहिए।

1. शिक्षा (Education) – एस पी बनने के लिए आपको पहले किसी भी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास करनी होगी

क्योंकि आप को इ IPS (Indian Police Service) का एग्जाम देना होगा।

2.उम्र (Age ) – आपकी उम्र कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 32 साल होनी चाहिए।
आरक्षित वर्ग के लोगों की उम्र थोड़ी बढ़ जाती है यानि 35 साल हो जाती है।

3.शारीरक फिटनेस (Physical fitness) – पुलिस विभाग में काम करने के लिए आपको शरीरिक रूप से फिट होना होगा

मतलब आप को कोई भी जानलेवा बीमारी जैसे ADIS आदि नहीं होनी चाहिए

क्योंकि आपको running, jumping, push-ups, sit-ups में अच्छी परफॉर्मेंस करनी होगी।

4.लीडरशिप स्किल्स (Leadership skills) – SP को अपने इलाके में कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाना होता है। इसलिए आपकेपास लीडरशिप और फैसले लेने की स्किल्स होनी चाहिए।

5.गुड कम्युनिकेशन स्किल्स (Good communication skills):- एसपी के रूप में आपको को लोगों और मीडिया के साथ बातचीत करना पड़ेगा इसीलिए आपके पास गुड कम्युनिकेशन स्किल्स का होना बहुत जरूरी है।

6. Nationality – आप भारत के मूल निवासी होना चाहिए।

7. Police Case : – इसके आलावा आप पर केस नहीं होना चाहिए |

यह कुछ योग्ताएं और क्वाफिकेशन है जो आप में SP बनने के लिए होनी चाहिए |

SP Kaise Bane Selection Process – चयन प्रक्रिया

“एस पी ” Superintendent of Police बनने के दो तरीके है , प्रमोशन और SP परीक्षा पास करके।

यदि आप पहले से ही DSP पद पर काम कर रहे है तो आप प्रमोशन द्वारा एस.पी. बन सकते है

परन्तु यह सफर बहुत लबा होता है इसमें आप को 10 से 15 साल लग सकते है।

दूसरा तरीका है ” परीक्षा ” यह परीक्षा थोड़ी कठिन होती है ,पर इस में समय कम लगता है।

आप परीक्षा पास करते ही कुछ सालों के बाद SP बन जाते हो।

यह परीक्षा UPSC यानि संघ लोक सेवा आयोग द्रारा हर साल आयोजित की जाती है | यह परीक्षा निम्नलिखित तीन चरणों में पूरी होती है

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Main Exam)
  • इंटरव्यू (Interview)

इस परीक्षा पास करना बहुत जरूरी होता है। यहां पर आप को पहले DSP बनना होगा क्योंकि SP की डेरिक्ट भर्ती नहीं की जाती है

DSP me Bharti Hone Ke Liye Selection process

DSP बनने के लिए निम्नलिखित चरणों से गुजरना पड़ता है

1. एग्जाम के लिए आवदेन करे

UPSC हर साल परीक्षा के लिए आवेदन मांगती है ,इसकी सूचना अख़बारों और वेबसाइट के द्वारा दी जाती है।

यदि आप परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते है तो रोजाना अख़बार पढ़े और साथ साथ upsc की वेबसाइट पर नजर भी रखे।

2. एग्जाम पास करे

UPSC द्रारा आयोजित परीक्षा पास करे।

DSP बनने के लिए यह पहला स्टेप होता है यह परीक्षा तीन चरणों में पूरी होती है।

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) – यह परीक्षा पास करना बहुत जरूरी होता है पर इसके अंक मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ते है ,इसमें
    जनरल स्टडी से रिलेटेड प्रशन होते है।
  •  मुख्य परीक्षा (Main Exam) – पहला एग्जाम पास करने के बाद दूसरा एग्जाम होता है जिसे मुख्य परीक्षा कहते है यह एग्जाम भी थोड़ा कठिन होता है।
    इसमें 9 पेपरों से प्रशन पूछे जाते है जो 5 से 7 दिनों में पुरे होते है।
  •  इंटरव्यू (Interview) – जब आप दोनों एग्जाम पास कर लेते है तो आप को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता अहा यहां पर UPSC की टीम आप से कुछ सवाल पूछती है और आप की पर्सनलिटी की जाँच करती है।

3. ट्रेनिंग ( Training )

परीक्षा में तीनों चरणों को पास करने के बाद आप को ट्रेनिंग के लिए Sardar Vallabhbhai Patel National Police Academy in Hyderabad भेज दिया जाता है यहां पर आप की ट्रेनिंग होती है |

4. पोस्टिंग (posting )

ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आप को रैंक के अनुसार पोस्ट जैसे Superintendent Of Police(DSP), Additional Superintendent Of Police (ASP), मिलती है।

इस पोस्टों पर काम करने बाद आप को कुछ सालो बाद SP में promot कर दिया जाता है।

IPS और फिर SP बनना सलेक्शन प्रोसेस बहुत competitive होता है इसलिए upsc पास करने के लिए बहुत मेहनत की जरूरत होती है।

Superintendent of Police (SP) Kya kam karta hai?

एस पी एक सीनियर अफसर होता है जिसे जिले में क़ानून एव व्यवस्था बनाए रखने की पूरी ज़िम्मेदारी होती है |

एस पी जिला पुलिस बल का मुखिया होता है और लोगों की safety and security के लिए जिम्मेदार होता है |

SP के काम

  1.  क़ानून एव व्यवस्था – इसका का मुख्य काम जिले में क़ानून एव व्यवस्था को बनाए रखना होता है। इसके आलावा जिले में रह रहे लोगों की सुरक्षा करने की पूरी जिम्मेदारी होती है।
  2. यातायात प्रबंधन: रोड में traffic व्यवस्था को सुचरु रूप से चलाने के लिए अपने पुलिस कर्मियों को आदेश देता है ता जो सड़क घटनाओं को कम किया जा सके।
  3.  स्थानीय प्रशासन की सहायता ; SP स्थानीय प्रशासन, न्यायपालिका के काम में सहायता करवाता है ता जो जिले में क़ानून एव व्यवस्था कट्रोल में रहे।
  4. आपदा प्रबंधन ; यदि जिले में कोई कुदरती आपदा जैसे तूफान , भूकपं अदि आपदा आ जाती है तो परिस्थिति का नरीक्षण करता है और रेस्को टीम भेजता है।
  5. सामुदायिक पुलिस ; SP जिले में समुदाय के साथ मजबूत संबंध बनाने के लिए जिम्मेदार होता है । sp उनकी जरूरतों को समझने और उनकी शिकायतों को दूर करने के लिए स्थानीय समुदाय के साथ मिलकर काम करते हैं।

SP ki Salary Kitni Hoti Hai ?

भारत में सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (SP) की सैलरी भिन्न-भिन्न राज्यों और शहरों में अलग-अलग हो सकती है ।

इसके अलावा, उनकी सैलरी का भुगतान उनकी पद-स्थान, अनुभव, क्षेत्र, जनसंख्या आदि के आधार पर भी निर्धारित होती है ।

(sp kaise bane)

अन्य फैक्टरों के साथ SP की सैलरी भारत में शुरुआती स्तर पर 15 ,600 से ₹34800 के बीच होती है और उनकी सैलरी अधिकतम 2 लाख रुपये तक हो सकती है।

इसके साथ ही, भारत के विभिन्न राज्यों और क्षेत्रों में अलग-अलग भत्ते, भत्ता भुगतान और अन्य लाभ भी मिलते हैं

जैसे निवास हेतु सरकारी बंगला मिलता है, जिसमें cook , चपरासी और अन्य स्टाफ की व्यवस्था होती है, इसके साथ ही टेलीफोन, भी फ्री होता है ।

कृपया ध्यान दें कि ये सैलरी आंकड़े मेरी जानकारी के अनुसार 2022 से पहले के आंकड़ों पर आधारित हैं

और इसमें अधिकांश राज्यों में वेतन वृद्धि आयोग द्वारा समय-समय पर बदलाव होते रहते हैं।

Conclusion – sp kaise bane

तो दोस्तों मैने इस आर्टिकल में SP Kaise Bane में detail में बताया है की sp kaise bante hai , kon Hota hai ? SP बनने के लिए Qualification क्या होता होता है ?

SP Banne Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye , Konsa Exam Dena padta hai , चयन प्रिक्रिया ,सैलरी आदि |

तो मुझे उम्मीद है की आपको ये आर्टिकल एस पी कैसे बने अच्छा लगा होगा

अगर आपको ये आर्टिकल आपके लिए हेल्प फूल रहा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले ।

अगर आप के पास किसी भी तरह से कोई सवाल या सुझाव हो है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Sudama

नमस्कार दोस्तों मै सुदामा मंडल police in india का सस्थापक इस website पर हार्दिक स्वागत करता हूँ। मै हर दिन पुलिस से संबन्धित जैसे police kaise bane , पुलिस के लिए शिक्षा ,सलेक्शन प्रोसेस आदि की जानकारी सरल भाषा हिन्दी में शेयर करता हूँ। आप पुलिस भर्ती से संबन्धित नई नई जानकारी के लिए हर रोज इस website में visit कर सकते है।

3 thoughts on “SP kaise Bane Puri Jankari in Hindi | Height | Age Limit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!