police

Traffic Police Kaise Bane In Hindi

 दोस्तों ,Traffic Police Kaise Bane जानने के लिए आप को पूरा आर्टिकल पढ़ना पड़ेगा Taffic police बनने के लिए बहुत सी बाते जानना बहुत जरूरी है क्योकि आज के युग में सरकारी नौकरी पर कॉम्पीशन बहुत बढ़ गया है |

आज हर आदमी सरकारी नौकरी पाना चाहता है ऐसे में सरकारी नौकरी उसे ही मिल सकती है जो पूरी जानकारी लेगा और मेहनत करेगा | 

यदि आप कम पढ़े लिखे हो या आप के पास कोई डग्री नहीं है तब भी टैफिक पुलिस बन सकते हो 

हम आप को बो हर बात बताएगे जो आप को Traffic police banne के लिए जनना चाहिए जैसे ट्रैफिक पुलिस के लिए education qualification क्या है ? 

Height requirment क्या है ? Age limit ?  ट्रैफिक पुलिस बनने के लिए selection process क्या है , traffic police में kaise bhrti हो सकते है आदि | 

चलो ,शरू करते है | 

शरू करने से पहले जान लेते है की Traffic Police किसे कहते है | 

Read More – Police Kaise Bane

What is Traffic Police in Hindi – ट्रैफिक पुलिस क्या है ?

Traffic police पुलिस विभाग का ही भाग होता जो सड़कों पर   ट्रैफिक को नियंत्रित करना और दुर्घटनाओं को रोकने  के लिए यह सिग्नल देने का काम करता है |

सड़को पर कही कही चोहरो में  सिग्नल नहीं होते है और दुर्घटनाओं होने की संभवना बढ़ जाती है ,

बही पर टैफिक पुलिस की तैनाती की जाती है  ताकि यातायत दुर्घटनाओं को कम किया जा सके |

इस के  इलावा ट्रैफिक पुलिस  सड़को के नियमों जैसे बाइक चलाते समय हेलमेट न पहनना ,

ड्राइवर लाइसेंस न होना आदि शामिल है ,पालन  न करने वालो का चालन भी काट सकती है  | 

Read  More – IPS Officer Kaise Bane

Traffic Police me Bharti kaise Hote Hai – योग्ताएं (Requirement)

दोस्तों ,जैसा की आप जानते हो की किसी भी नौकरी को पाने के लिए कुछ रेकर्मेन्ट्स (Reqauirment) होती है ,ऐसी तरह Traffic Police Banne के लिए Reqauirment होती है जिसे पूरा करना बहुत जरूरी है क्योकि ट्रैफिक पुलिस की नौकरी बहुत भाग दौड़ और जिम्मेदारी वाला होता है इसलिए physical फिट होना बहुत जरूरी है | 

अगर आप ट्रैफिक पुलिस में भर्ती होना चाहते हो तो आप में निंम्नलिखित योग्यताए होनी चाहिए ,तभी आप ट्रैफिक पुलिस बन सकते है | 

 Traffic Police Education Qualification – शिक्षा 

  •  Traffic police banne के लिए  न्यूनतम education qualification 12th Class है | 
  •  यदि आप ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12Th उत्तीर्ण  कर ली है तो आप इस पद के लिए आवेदन कर सकते है | 
  • 12th में कोई भी विषय लिया हो ,आवेदन कर सकते है | 
  •  यदि आप ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर बनना चाहते है तो ग्रेजुएशन होना जरूरी है | 

 Traffic police Age Limit – उम्र 

  • Traffic police के लिए age limit 18 से 27 तक है | 
  • आरक्षित वर्ग के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों के लिए ट्रैफिक पुलिस के पदों के लिए उम्र सीमा में छूट मिलती है | 

 Traffic Police Height Requirement – ऊचाई

  •  पुरष (male ) – पुरष आवदेक की हाइट 172cm होनी चाहिए | 
  •  सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए  169 cm है | 
  • महिलाएं (Female ) – महिला उम्मीदवार की हाइट 160cm होनी चाहिए | 
  •  सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 157cm | 

Traffic police Cheast – छाती 

  • male ( पुरष ) – पुरषों की छाती बिना फुलाए 81cm 
  • फुलकार 85cm होनी चाहिए | 

Read More – Mahila Police Kaise Bane

Traffic Police Me Bhati Hone ke liye kya kare ? Traffic Police Kaise Bane ?

दोस्तों , taffic पुलिस में भर्ती होने के लिए बहुत आसान प्रकिया है

आप इस में creer बना सकते है क्यकि इस में ज्यादा पढ़े लिखे होने की जरूरत नहीं होती है यदि आप आप ने 12th क्लास पास कर ली तो आप आप traiffic police पद के लिए आवेदन कर सकते है |

बहुत से लोग पुलिस में भर्ती तो होना चाहते है पर उने पता नहीं होता है की trafic police me Bharti Kaise hote है इसलिए बह ट्रैफिक पुलिस नहीं बन पते है|  

यदि आप traffic पुलिस बनना चाहते है तो नीचे दिए गए steps फॉलो कर के taffic police join कर सकते है | 

  •  12th क्लास पास करे  | 
  • ट्रैफिक पुलिस के लिए आवेदन करे 
  • लिखित परीक्षा पास करे 
  • शारीरिक परीक्षा को पास करे
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाएं
  • Medical Test को पूरा करे
  • Training प्राप्त करे | 

1. 12th क्लास पास करे 

ट्रैफिक पुलिस join करने के लिए 12th क्लास पास होना जरूरी है इसलिए पहले आप अपनी शिक्षा पूरी कर ले ,हाँ यदि आप को traffic पुलिस  officer ज्वाइन करना है तो आप को किसी भी स्ट्रीम में graduation जैसे B. Com , B. Sc , B. A. आदि पास करना अनिवार्य है | 

2.ट्रैफिक पुलिस के लिए आवेदन करे 

 Traffic पुलिस विभाग द्वारा समय  समय पर आवेदन की मांग करती है इसकी सुचना अख़बार और वेबसाइट की हेल्प से लोगो दी जाती है 

आप रोजाना अखबार पढ़े और इस पर नजर रखे | 

जब ट्रैफिक पुलिस में vcancies निकले 

आप आवेदन कर दे | 

3.लिखित परीक्षा पास करे 

जब आप आवेदन कर देते है तो फिर आप को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाता है

 यह परीक्षा ट्रैफिक पुलिस चयन प्रिक्रिया का पहला चरण होता है जिसे पास करना बहुत जरूरी होता  है

इस लिए इस परीक्षा की तैयारी अच्छे से करनी चाहिए| इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रशन होते है , आप को  सही विकल्प चुनकर प्रश्नों का उत्तर देना होता है  और प्रश्नों को हल करने का समय निर्धारित होता  है,

जिसमें आप से  ट्रैफिक रुलर्स ,  सामान्य ज्ञान, अंकगणितीय क्षमता, सामान्य बुद्धि और तर्क आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।, 

4.डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 

परीक्षा पास करने के बाद आप के  डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा

जिसमे आप के जरूरी कागजत सर्टिफिकट जैसे कास्ट सर्टिफिकेट , रेसिडेनेट सर्टिफिकेट आदि  की जाँच होगी  उसके बाद आप को अगले चरण में भेज दिया जाएगा | 

5.शारीरिक परीक्षा को पास करे

इस स्टेप में आप का फिजिकल टेस्ट होगा जिसमे 4.5 km की दौड़ 27 मिनिट में पूरी करनी होगी और आप की हाइट , चेस्ट मापी जाएगी | यदि मापदड सही पाया जाता है तो आप अगले चरण में भेज दिया जाता है | 

6.Medical Test पास करे 

जब आप फिजिकल टेस्ट पास कर लेते है तो आप को मेडिकल के लिए बुलाया जाता है इसमें आप की शरीर की जाँच होती है | ब्लड और urin टेस्ट होता |

इसमें आप को 

  •  कोई जानलेवा बीमारी नहीं होनी चाहिए | 
  • आँखों की रोशनी सही होनी चाहिए | 
  • चस्मा नहीं  लगा होना चाहिए | 

सभी चरणों को पास करने के  बाद जे लास्ट चरण होता है इसमें आप को पुलिस विभाग द्रारा ट्रेनिंग दी जाती है जिसमे आप को ट्रैफिक पुलिस के कायदे कानून सिखाया जाता है ट्रेनिंग पूरी करने के बाद  traffic police बन जाते हो | 

 

traffic police की चयन प्रक्रिया राज्य के अनुसार थोड़ी बहुत बदल सकती है | किसी किसी राज्य में इंटरव्यू भी लिया जा सकता है | 

Traffic Police ki Salary kitni होती है |

आमतौर पर ट्रैफिक पुलिस की सैलरी  ₹19000 से लेकर ₹24000 तक प्रतिमाह होती है |

प्रत्येक राज्य और ट्रैफिक पुलिस में अलग-अलग ग्रेड होता है जिनके लिए सरकार द्वारा अलग-अलग वेतन दिया जाता है | 

Read More – Police Constable kaise Bane

Conclusion  – Traffic Police Kaise Bane 

दोस्तों ,Traffic Police Kaise Bane आर्टिकल में हमने आप को बताया  है की आप kaise Traffic police में भर्ती हो सकते है ,ट्रैफिक पुलिस बनने के लिए योग्तयाए क्या है , चयन प्रकिया क्या है , सैलेरी कितनी होती है अदि | 

आशा करते ह की आप को  हमारा ये आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा होगा , तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर  करना न भूले |

  इसके अलावा यदि अभी भी आपके मन में इससे संबंधित कोई भी सवाल यह सुझाव है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर पूछ सकते है ,मै जबाब कमेंट बॉक्स में दे दुगा ।

धन्यबाद 

 

FAQs – Traffic police

ट्रैफिक पुलिस के लिए क्या करना पड़ता है?

  • Trffic police में भर्ती होने के लिए सबसे पहले आप को 10 +2 किसी भी स्ट्रीम में पास करना होगा।
  • या आप किसी भी विषय में ग्रेजुएशन कर सकते है।
  • Traffic Police भर्ती निकलने पर आप को आवेदन करना होगा।
  • आवेदन करने के बाद आप को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

क्या ट्रैफिक पुलिस बंदूक लेकर चलती है?

हां , ट्रैफिक पुलिस अफसर रैंक के कर्मी 13-राउंड पिस्तौल लेकर चल सकती है।

उप-निरीक्षक रैंक के कर्मियों को भी 13-राउंड पिस्तौल जै आवंटित किए जाते है।

यदि आप किसी ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बंदूक थामे हुए देखें तो आश्चर्यचकित होना नहीं चाहिए।

Sudama

नमस्कार दोस्तों मै सुदामा मंडल police in india का सस्थापक इस website पर हार्दिक स्वागत करता हूँ। मै हर दिन पुलिस से संबन्धित जैसे police kaise bane , पुलिस के लिए शिक्षा ,सलेक्शन प्रोसेस आदि की जानकारी सरल भाषा हिन्दी में शेयर करता हूँ। आप पुलिस भर्ती से संबन्धित नई नई जानकारी के लिए हर रोज इस website में visit कर सकते है।

One thought on “Traffic Police Kaise Bane In Hindi

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!