police

SHO kaise Bane | SHO ka full form | Qualification in hindi

थाना इंचार्ज इस लेख “SHO Kaise Bane” में SHO बनने की पूरी प्रकिरिया की जानकारी देने जा रहा हूँ। अंत तक पढ़े। 

जब हम अपने आस पास किसी को SHO बनते देखते है तो हम भी सोचते है की काश ! मै भी SHO होता। असल में हम लोग गाँव से होते है और हमें पता नहीं होता की SHO Kaise Bante hai , क्या पढ़ाई करनी होती है ,कौन सा टेस्ट देना पड़ता है ?

पर आप चिन्ता ना करे हम इस आर्टिकल SHO Kaise Bane में full detail दिया है जिससे आप SHO बन सकते है , क्योंकि आज के युग में कॉम्पीशन बहुत ज्यादा है हर युवा पुलिस में भर्ती होना चाहता है , बिना जानकारी और तैयारी के आप SHO नहीं बन सकते।

आप इस लेख SHO Kaise Bane में जानोगे की SHO बनने के लिए शिक्षा क्या होती है ,कौन सा एग्जाम देना पड़ता है ? SHO Banne ke Liye kya प्रोसेस होता है इसके अलवा और बहुत कुछ।

तो जानने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़े।

चलो ,सबसे पहले जान लेते है,   SHO  कौन होता है ? SHO की sho ka full form क्या होती है ?

SHO Khon hota hai – SHO किसे कहते है ?

थाना इंचार्ज पुलिस विभाग में उच्च अधिकारी की पोस्ट होती है जो थाने में  सीनियर इंस्पेक्टर (Senior Inspector) के तहत काम करता है।

थाने को सुचरु रूप से चलाने की जिम्मादारी ऐसी की होती है।

थाने का इंचर्ज होने के नाते  उनका मुख्य काम थाने के कार्यक्रमों का प्रबंधन करना, अपराध की जांच करना और अपराधियों को गिरफ्तार करना होता है।

Read More Post Here

SHO ka full form in Hindi – SHO का  फुल फॉर्म क्या  होता  है 

SHO Ka full form :

S – Station

H – Head

O – Officer

SHO को हिन्दी में थाना इंचार्ज कहा जाता है।

यह थाने में उच्च अधिकारी होता है इसके नीचे कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल काम करते है।

SHO Banne Ke Liye Konsa Exam Dena Hota Hai ?

थाना इंचार्ज बनने के लिए भारत में किसी विशेष एग्जाम का आयोजन नहीं किया जाता है क्योंकि SHO पद के लिए पुलिस विभाग द्वारा सीधी भर्ती नहीं की जाती है।

आवेदक को उसकी सीनियरिटी और अनुभव के आधार पर SHO के पद पर नियुक्त किया जाता है।

SHO बनने के लिए UPSC परीक्षा देना होता है जो सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है |

UPSC हर साल पुलिस विभाग में निकलने वाली भर्तियों के लिए विभिन्न एग्जाम करवाती है जैसे कि सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector), इंस्पेक्टर (Inspector), एसआई (SI), एएसआई (ASI) आदि।

SHO बनने (SHO kaise Bane) की लिए आप को पहले पुलिस में एक उच्च स्तर की पोस्ट हासिल करनी होगी और उसके बाद आप SHO के पद के लिए चयन किया जा सकता

SHO के कार्य (SHO ka kya kam hota hai)

Station Head Officer एक थाने का सबसे ऊँचा पद होता है।
SHO एक थाने में विभिन्न जिम्मेदारियों का निर्वहन करता है जो निम्नलिखित है:

  • लोगों की सुरक्षा
  • अपराधों की जांच और उनसे बचाव
  • सामान्य नियमों की पालना और अन्य थाने से जुड़ी सभी कार्यवाहियों का अनुपालन
  • संदिग्धों को गिरफ्तार करना
  • थाने में कुल मामलों का विवरण बनाना
  • और अपने विभाग के अधिकारियों को सूचित करना।

 

Read More – Si Kaise Bane

 SHO kaise bante hain-योग्ताएं ?

दोस्तों , यदि आप पुलिस इंचार्ज बनना चाहते हो तो आप दो तरीके से बन सकते हो पहला promotion द्वारा जो की एक बहुत लम्बा प्रोसेस है ,इसमें पहले आप को कांस्टेबल ,फिर हेड कांस्टेबल बनना होगा इसमें आप को 10 से 15 साल लग सकते है।

दोस्तों , हम बता दे की SHO की सीधी भर्ती नहीं होती है , SHO kaise Bane

दूसरा तरीका है , परिक्षा द्वारा ,इस में आप को UPSC का एग्जाम देना होता है ,पहले आप SI अफसर बनते है फिर आप को कुछ अनुभव के बाद SHO पद दे दिया जाता है।

आगे आप जानेगे की परीक्षा द्वारा SHO Kaise Ban Sakte है।

SHO बनने के लिए निम्नलिखित योग्ताएं होनी चाहिए। 

#1 . SHO Banne Ke Liye Qalification Kya Hai – शिक्षा

थाना इंचार्ज बनने के लिए UPSC की परीक्षा देना होता है इस लिए पहले आप किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से

  • 12th क्लास पास करे।
  • Graduation पास करे।

आप किसी भी मान्यता प्राप्त कालेज या यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में graduation जैसे B.sc ,B.A. ,B.Com  पास कर सकते है। 

Graduation पूरी होने के बाद ही आप UPSC की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है।

#2.थाना इंचार्ज (SHO ) Banne Ke Liye Age Limit – उम्र 

SHO बनने के लिए आयु सीमा भारत के अलग-अलग राज्यों या क्षेत्रों में अलग-अलग होती है ।

अधिकांश राज्यों में,

  • शारीरिक मानकों के अनुसार आयु सीमा 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए है।
  • कुछ राज्यों में यह 18 से 27 वर्ष तक भी हो सकती है।
  • अनुसूचित जाति / जनजाति उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलती है।

आवेदन करने से पहले , आयु सीमा को लेकर आपको अपने राज्य / क्षेत्र के पुलिस विभाग की वेबसाइट पर जरूर देखे ।

#3.SHO banne ke liye kitni height chahiye  – ऊचाई  ?

थाना इंचार्ज बनने के लिए हाइट कितनी चाहिए ?

SHO बनने के लिए उम्मीदवार की height निम्नलिखित अनुसार होनी चाहिए

  • पुरषों की height कम से कम 165cm होनी चाहिए।
  • महिलाओं की height कम से कम 150cm होनी चाहिए।

 

कुछ राज्य जैसे Assam, Nagaland, and Mizoram के उम्मीदवारो को हाइट में छूट मिल सकती है |

 

SHO बनने के लिए हाइट कुछ विशेष महत्त्व नहीं रखती है क्योंकि और दूसरी योग्तयों जैसे शिक्षा , upsc परीक्षा पास करना ,age limit आदि का होना बहुत जरूरी है।

इसके आलावा कुछ और योग्यताए होनी चाहिए जैसे

  •  आवेदक भारत का नागरिक हो।
  •  उस पर कोई थाने में केस ना हो |

SHO kaise bane in Hindi – SHO पुलिस की भर्ती कैसे होती है ?

जैसे की हम बता चुके है की आप SHO सीधे नहीं बन सकते है इस के लिए आप को पहले पुलिस विभाग join करना होगा फिर आप sho पुलिस बन सकते है

पर एस एच ओ बनना इतना मुश्किल भी नहीं है ,आप भी बन सकते हो बस इस के लिए मेहनत करनी है।

बहुत लोग अपनी मेहनत और लगन से sho बन चुके है और पुलिस विभाग में अपनी सेवाए दे रहे है।

SHO का चयन UPSC परीक्षा द्वारा किया जाता है जो भारत में सबसे कठिन परीक्षा होती है जिसे पास करने के बाद आप IPS officer बनते हो ,

मेरिट के हिसाब से आप को पुलिस विभाग में रैंक जैसे सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector), इंस्पेक्टर (Inspector), एसआई (SI), एएसआई (ASI) आदि। मिलता है।

अब हम जानते है की SI officer से SHO कैसे बन सकते हो।

SI (sub-inspector) से SHO ( Station Head Officer ) कैसे बने?

इसके लिए पहले आप को upsc द्वारा आयोजित SI की परीक्षा पास करनी होगी

यह परीक्षा लिखित रूप में ली जाती है जिसमे आपसे गणित, अंग्रेजी, राज्य की स्थानीय भाषा, रीजनिंग, सामान्य ज्ञान, कानून इत्यादि से प्रश्न पूछे जाते है इसलिए इस परीक्षा पास करने के लिए आप की जरनल knowlage अच्छी होनी चाहिए |

जब आप परीक्षा पास कर लेते हो तो आप का फिजिकल टेस्ट होता है जिसे में आप दौड़ , हाई जम्प , आदि को पास करना होता है।

इसके बाद आपका मेडिकल होता है जिसमे आप की पुरे शारीर की जाँच की जाती है

इस के अलवा blood or urine टेस्ट भी किया जाता है।

फिर आप को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। यह last टेस्ट होता है इसमें upsc की टीम आप का इंटरव्यू लेती है जिसमे आप की पर्सनलटी चेक की जाती है और कुछ सवाल पूछे जाते है।

जब  आप इंटरव्यू में पास हो जाते हो तो आप को SI पद के लिए चुन लिया जाता है और जिले के किसी भी थाने नियुक्ति कर दी जाती है।

यहां पर कुछ साल SHO के अंडर में ड्यूटी देनी होती है।

इसमें आपको कंधे पर दो स्टार मिलते है और उसके नीचे लाल व नीले रंग की पट्टी होती है ।

उच्च अधिकारियों द्वारा आपके काम को देखकर और SHO के खाली पड़े पद को देखकर आपकी संबंधित थाने में SHO के पद पर पोस्टिंग कर दी जाती है 

Constable से Sho कैसे बने – SHO Kaise Banne ?

यह तरीका उन उम्मीदवारो के लिए सही है जो ज्यादा पढ़े लिखें नहीं है पर sho बनना चाहते , वह भी बन सकते है परन्तु यह प्रोसेस बहुत लम्बा होता है। इसके लिए आप को पहले कांस्टेबल में भर्ती होना होगा।

कांस्टेबल बनने के लिए ज्यादा एजुकेशन की जरूरत नहीं होती है क्यों यह पोस्ट पुलिस विभाग में सबसे नीचे वाली पोस्ट होती है।

इस पोस्ट में भर्ती होने के लिए काम से काम किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th की परीक्षा किसी भी स्ट्रीम जैसे Arts ,commerss , Non -Medical आदि से पास की हो , भर्ती हो सकता है।

इसमें में भर्ती होने के लिए आप को लिखित परीक्षा देना होगा जो बहुत कठिन नहीं होता है।

इसमें कुछ जरनल knowlage के प्रशन पूछे जाते है। परीक्षा पास करने के बाद आप का फिजिकल और मेडिकल टेस्ट होता है

सभी टेस्ट पास करने के बाद आप की तैनाती पुलिस conastable हो जाती है।

इस पद में काम करते हुए आप को अपने उच्च अधिकारियों को अच्छा काम कर के दिखाना होगा ,

फिर उच्च अधिकारी आप के काम को देखते हुए आप को कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल बनेंगे

फिर कुछ सालो में आपको असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (SSI ) और फिर सब इंस्पेक्टर (SI ) बना दिया जाएगा।

यह तरीका तो बहुत आसान है पर पक्का नहीं है की आप SHO बन पाओगे

क्योकि यह सफ़र बहुत लम्बा होता है ,काम से काम 15 – 20 साल लग जाते है। और आप अपने रिटायर आयु में पहुंच जाते हो।

इसलिए आप को upsc की परीक्षा ही तैयारी करनी चाहिए और ऐसी के द्वारा आप आप जल्दी SHO बन सकते हो।

आप ने दोनों तरीको में अन्तर समझ लिया है इस लिए अब हम Upsc द्वारा sho बनने की प्रिक्रिया को विस्तार से समझगे।

SHO Banne Ke Liye Chayan Prikriya Kya hai – Selection process

SHO बनने लिए आप को UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) द्वारा संचालित भारतीय पुलिस सेवा (IPS), या सिविल सर्विस एग्जाम (CSE). का एग्जाम देना होगा।

आप डायरेक्ट SHO तो नहीं बन सकते पर जब UPSC परीक्षा पास कर लेते है तो आप को SI पद के लिए चुन लिया जाता है फिर आप को प्रमोशन द्वारा SHO का पद मिल जाता है पर यह इतना आसान नहीं है।

UPSC परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है

पर इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारो को समाज में बहुत इज्जत मिलती है और सरकार द्वारा अच्छी सैलरी और सुविधाएँ दी जाती है।

यह परीक्षा तीन चरणों , Prelims, Mains और Interview. में होती है

और यह परीक्षा पास करने के बाद आप IPS officer बन जाते है।

चलो ,अब जानते है की SI बनने के लिए चयन प्रिक्रिया क्या है ?

SI Banne ke liye section प्रोसेस – चयन प्रिक्रिया

SI (sub-inspector) बनने के लिए आप को निम्नलिखित चरणों से गुजरना होगा।

#1. पुलिस भर्ती अधिसूचना –

  • UPSC द्वारा अधिसूचना के माध्यम से नई पुलिस भर्ती की जानकारी दी जाती है।
  • अधिसूचना की जानकारी अख़बार और वेबसाइट के माध्यम से दी जाती है
  • आप UPSC की website www upsc. gov. in भी चेक कर सकते है।
  • अधिसूचना में आप को आवेदन करने की तिथि, आवश्यक योग्यताएं, आयु सीमा आदि बता दी जाती है।
  • जब अधिसूचना जारी करती है, उस समय आप को परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा।

#2. लिखित परीक्षा 

  • आवेदन करने के बाद आप को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाता है।
  • यह SI selection का पहला चरण होता है और ऐसे पास करना बहुत जरूरी होता है यह परीक्षा दो चरणों में पूरी होती है।

(A) Prelims exam 

  • इस परीक्षा में दो पेपर, सामान्य अध्ययन I (GAT) और सामान्य अध्ययन II (CSAT) होते है।
  • सामान्य अध्ययन I (GAT) में 100 प्रशन कुल 200 अंको के होते है
  • जिसको हल करने के लिए 2 घण्टे का समय दिया जाता है।
  • सामान्य अध्ययन II (CSAT) में 80 प्रशन कुल 200 अंको के होते है
  • जिसको हल करने के लिए 2 घण्टे का समय दिया जाता है
  • इस परीक्षा में प्राप्त अंक मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ते है
  • पर main एग्जाम देने के लिए 33 % अंक प्राप्त करना जरुरी होता है।

 

इसमें नकारात्मक अंक की प्रक्रिया अपनाई जाती है

यानि आप द्वारा गलत उत्तर देने पर आप के प्राप्तांक में से 1/3 अंक काट लिए जाते हैं।

(B) Main Exam 

  • Prelims exam पास करने के बाद आप को main परीक्षा के लिए बुलाया जाता है।
  • इस परीक्षा में टोटल 9 पेपर 1750 अंको के होते है। जिसे पास करना अनिवार्य होता है।
  • अगले चरण में जाने के लिए आप को कम से कम 25 % अंक प्राप्त करना अनिवर्य होता है।

#3. Interview 

  • जब आप लिखित परीक्षा पास कर लेते हो आप को personal interview के लिए बुलाया जाता है
  • यहां पर UPSC की टीम द्वारा के व्यक्तित्व, गुण, लक्षण, भाषा की शैली और विचारों को देखा जाता है
  • और आप से सामान्य ज्ञान और वर्तमान जनित घटनाओं से संबंधित कुछ प्रश्न पूछे जा सकते है।
  • यह परीक्षा 275 अंको की होती है।
  • इस तरह मेरिट लिस्ट के लिए कुल 2025 अंको की परीक्षा ली जाती है।

#4 फिजिकल टेस्ट

लिखित परीक्षा पास करने के बाद आप का फिजिकल टेस्ट होता है जिसमे दौड़ ,हइ जम्प लॉन्ग जम्प आदि शामिल है।

#5. मेडिकल टेस्ट 

इस में आप की शरीर के अंदरूनी अंगो की जाँच होती है

#6. ट्रेनिंग 

उपरोक्त सभी चरणों को पूरा करने के बाद आप को ट्रैनिग के लिए पुलिस अकैडमी भेज दिया जाता है

यहां पर आप को पुलिस के कायदे कानून सिखाया जाता है |

ट्रेनिंग पूरी करने के बाद आप SI पुलिस ऑफिस बन जाते हो।

इस पोस्ट में कुछ वर्ष काम करने के बाद को उच्च अधिकारियों द्वारा आप को SHO की post में prmote कर दिया जाता है।

इस तरह आप SHO यानि थाना इंचार्ज बन जाते हो।

SHO Ki Salary Kitni Hoti Hai – वेतन

जब आप SHO बन जाते है तो आप को सैलरी कितनी मिलेगी ?

यह सवाल हर आदमी के मन में आता है ,तो हम बता दे की राज्य के अनुसार sho की सैलरी अलग अलग हो सकती है।

SI की Salary 45 ,000 से 60, 000 तक होती है पर जैसे ही SHO बनते हो आप की सैलरी 60 ,000 से 75 ,000 के बीच हो जाती है

Colculation – SHO kaise Bane

तो आज आप ने इस आर्टिकल SHO kaise Bane  में जाना SHO किसे कहते है ?

SHO का फुल फॉर्म क्या होता है ? SHO kaise bante hain qualicication ,आयु ,

height , SHO Banne Ke Liye Chayan Prikriya Kya hai – Selection process ,

SHO Ki Salary Kitni Hoti Hai – वेतन ? आदि

इस के आलावा आप के मन में कोई ओर सवाल हो तो आप communt बॉक्स में पूछ सकते है। यदि यह आर्टिकल “SHO Kaise Banne ” helpfull लगा हो तो दोस्तों को शेयर करना न भूले।

धन्यबाद

Sudama

नमस्कार दोस्तों मै सुदामा मंडल police in india का सस्थापक इस website पर हार्दिक स्वागत करता हूँ। मै हर दिन पुलिस से संबन्धित जैसे police kaise bane , पुलिस के लिए शिक्षा ,सलेक्शन प्रोसेस आदि की जानकारी सरल भाषा हिन्दी में शेयर करता हूँ। आप पुलिस भर्ती से संबन्धित नई नई जानकारी के लिए हर रोज इस website में visit कर सकते है।

2 thoughts on “SHO kaise Bane | SHO ka full form | Qualification in hindi

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!