Delhi Police

Delhi Police SI Qualification | Age Limit

नमस्कार दोस्तों , जैसा की आप जानते ही है की SI / Sub Inspector दिल्ली पुलिस विभाग में एक अफसर होता है। दिल्ली police में भर्ती होने के लिए Delhi Police SI Qualification के वारे में जानना बहुत जरूरी है।

SI बनने के लिए पहले written Exam देना पड़ता है, यह एग्जाम SSC द्वारा लिया जाता है।

इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में आप Delhi Police में भर्ती होने के लिए qualification के बारे में सरल भाषा Hindi में विस्तार से जानोगे।

तो चलो शरू करते है ,Delhi police में SI के पद में भर्ती होने के लिए Qualification क्या है।

SSC Delhi police SI Qualification in Hindi

Delhi police में SI बनने के लिए SSC द्वारा निर्धारत मापदंडों को पूरा करना बहुत जरूरी है। SSC (STAFF SELECTION COMMISSION) द्वारा हर साल SI भर्ती का आयोजिन किया जाता है

यदि आप दिल्ली पुलिस में SI में भर्ती होना चाहते हो तो पहले आप को Si क्वालिफिकेशन के बारे में पता होना चाहिए।

सब इंस्पेक्टर बनने के लिए निम्नलिखित योग्यताए का होना बहुत जरूरी है।

  • शैक्षिक योग्यता
  • आयु सीमा
  • शारीरिक योग्यता
  • नागरिकता

SI में भर्ती होने के लिए शैक्षिक योग्यता

  • सब इंस्पेक्टर बनने के लिए आप को पहले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास करना होगा।
  • आप के पास 12 वी क्लास का सार्टिफिकेट होना चाहिए।
  • क्यकि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय आप को इसकी जरूरत पड़ेगी।
  • फिर आप को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कालेज से स्तानक की डिग्री हासिल करना होगा।
  • स्तानक की डिग्री आप किसी भी विषय में हासिल कर सकते है।
  • डिग्री हासिल करने के बाद ही आप Delhi police Sub Inspector परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है।

SI kaise Bane (Click Here ) जानने के लिए यह आर्टिकल पढ़े

Delhi Police SI Age Limit

दिल्ली पुलिस में भर्ती होने के लिए आयु सीमा का बहुत महत्व है। यदि आप की आयु कम या ज्यादा है तो आप सब इंस्पेक्टर नहीं बन सकते है इसलिए आप को आवेदन करने से पहले आप को आयु सीमा की जाँच कर लेनी चाहिए।

  • SI बनने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और अधिक अधिक 25 साल होनी चाहिए।
  • कुछ वर्ग जैसे OBC ,SC के उम्मीदवारो को आयु सीमा में छूट मिलती है।

शारीरिक योग्यता

  • सब इंस्पेक्टर बनने के लिए उम्मीदवार का शरीरक रूप से फिट होना बहुत जरूरी है।
  • क्योकि की आप का फिजिकल टेस्ट होगा जिसे पास करना बहुत जरूरी है।
  • फिजिकल टेस्ट में Running ,high jump .long jump जैसी एक्टिविटी करवाई जाती है।

नागरिकता

  • SI बनने के लिए उम्मीदवार का भारतीय नागरिक होना बहुत जरूरी है।
  • केवल भारतीय उम्मीदवार ही Si परीक्षा में भाग ले सकते है।

सारांश – Delhi police si  qualification

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप को दिल्ली पुलिस में SI पद में भर्ती होने के लिए योग्यताओं के वारे में विस्तार में बता दिया है। पुलिस में भर्ती होने के लिए मापदड़ो को पूरा करना बहुत जरूरी है।

क्योकि इस फील्ड में कॉम्पीशन बहुत है यदि आप की योग्यताओं में कमी पाया जाता है तो आप को पुलिस भर्ती प्रकिरिया से बहार कर दिया जाएगा। इसलिए यदि आप योग्यताओं को पूरा नहीं करते है तो आप को ओर दूसरा विकल्प चुनना चाहिए।

उम्मीद करते है की आप को Delhi police SI Qualification संबंधी पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसके इलावा यदि आप के पास si संबंधी कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

FAQs – Delhi Police

Q1 – दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर के लिए योग्यता क्या है?

Ans – Delhi पुलिस सब इंस्पेक्टर में भर्ती होने के लिए यदि एजुकेशन योग्यता ी बात करे तो आप को सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएशन करना होगा। ग्रेजुएशन पास करने के बाद ही आप SI के लिए आवेदन कर सकते है।

Q2 .दिल्ली पुलिस में कितने नंबर से पास होते हैं?

Ans – दिल्ली पुलिस कांस्टेबल पद के लिए सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के कट ऑफ मार्क्स 68 नंबर से लेकर 73 नंबर तक हो सकता है।
और पिछड़े वर्ग यानी ओबीसी वर्ग के लिए 65 नंबर से लेकर 70 नंबर तक कट ऑफ मार्क्स तक हो सकता है।

Q3.क्या दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है?

Ans – हाँ , हर साल कर्मचारी चयन आयोग द्वारा दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का आयोजन किया जाता है ,

 

Sudama

नमस्कार दोस्तों मै सुदामा मंडल police in india का सस्थापक इस website पर हार्दिक स्वागत करता हूँ। मै हर दिन पुलिस से संबन्धित जैसे police kaise bane , पुलिस के लिए शिक्षा ,सलेक्शन प्रोसेस आदि की जानकारी सरल भाषा हिन्दी में शेयर करता हूँ। आप पुलिस भर्ती से संबन्धित नई नई जानकारी के लिए हर रोज इस website में visit कर सकते है।

One thought on “Delhi Police SI Qualification | Age Limit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!